Category Archives: Bhojpuri Films
तुलसी पूजन दिवस पर आउट हुआ रितेश पांडे, ऋचा दीक्षित की भोजपुरी फ़िल्म ‘तमन्ना – एक और प्रेम कथा’ का फर्स्ट लुक

माँ शारदा कला जगत व जी ब्रदर्स फिल्म प्रोडक्शन, एक्चुअल मूवीज़ एवं मड्स मूवीज़ प्रस्तुत भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे और ऋचा दीक्षित स्टारर बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ‘तमन्ना – एक और प्रेम कथा’ का फर्स्ट लुक तुलसी पूजन दिवस पर सोशल मीडिया में आउट किया गया है। कई सुपरहिट फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर उमर खान के निर्देशन में बनी यह अनोखी फ़िल्म रूपहले परदे हर किसी का दिल जीतने वाली है। इस फ़िल्म के पहले लुक का यह पोस्टर रोमांटिक बनाया गया है। जिसमें रितेश पांडे तथा ऋचा दीक्षित रोमांटिक मूड में एक दूसरे की नजरों खोये हुए दिख रहे हैं। साथ ही गुलाबी रंग का उड़ता हुआ दुपट्टा प्रेम का प्रतीक दिख रहा है। रोमांटिक बैक ग्राउंड में उड़ते हुए दो पंछी का जोड़ा प्यार का संदेश दे रहे हैं। वाकई फ़िल्म का यह पहला पोस्टर काफी अट्रैक्टिव बनाया गया है।
गौरतलब है कि भोजपुरी फ़िल्म ‘तमन्ना – एक और प्रेम कथा’ का निर्माण भव्य पैमाने पर किया गया है। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर के विभिन्न रिच व मनोरम लोकेशन पर की गई है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में रितेश पांडे, ऋचा दीक्षित, शुभी शर्मा की कमेस्ट्री दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। फ़िल्म के एक स्पेशल गाने में मिस जम्मू अनारा गुप्ता अपने अदा का जलवा देखने को मिलेगा। यह फिल्म भोजपुरिया परंपरा, रीति-रिवाजों को समेटे हुए भोजपुरिया दर्शकों को खाँटी माटी की महक से ओत प्रोत करने के लिए बनाई गई है।
उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘तमन्ना – एक और प्रेम कथा’ के निर्देशक उमर खान हैं। फिल्म के निर्माता मनोज कश्यप, समीर आफताब व अविनाश रोहरा हैं। सह-निर्माता गजेन्द्र त्रिपाठी व अजय कुमार सिंह हैं। इस फ़िल्म की पटकथा उमर खान व संवाद साजिद मल्लिक, उमर खान ने लिखा है। गीतकार सच्चिदानंद कवच के लिखे गीतों को संगीतकार गुणवंत सेन ने बहुत ही मधुर संगीत से सजाया है। डीओपी प्रमोद फाटक हैं। डांस मास्टर संजय कोर्बे, फाइट मास्टर दिलीप यादव, आर्ट डायरेक्टर महेन्द्र सिंह, फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार रितेश पांडे, शुभी शर्मा, ऋचा दिक्षित, कुणाल सिंह, बृजेश त्रिपाठी, गजेन्द्र बृजराज, अयाज खान, माया यादव, संजय वर्मा, रागिनी यादव, उजैर खान, अन्नू मौर्य, इंद्रेश त्रिपाठी, अंकिता बारी, महक गुप्ता, प्रियंका चौधरी, अंजली सिंह, विजय लक्ष्मी हैं।
तुलसी पूजन दिवस पर आउट हुआ रितेश पांडे, ऋचा दीक्षित की भोजपुरी फ़िल्म ‘तमन्ना – एक और प्रेम कथा’ का फर्स्ट लुक
मेरा भारत महान के बाद विपुल राय और देवेन्द्र तिवारी लेकर आ रहे हैं कल्लू के साथ ‘राम अबराम’

भोजपुरी फिल्म मेरा भारत महान की अपार सफलता के बाद सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू के साथ अब फिल्म निर्माता विपुल राय और निर्माता, निर्देशक, डीओपी देवेन्द्र तिवारी एक साथ एक और धमाकेदार फिल्म ‘राम अबराम’ लेकर आ रहे हैं। जिसका फर्स्ट लुक रामनवमी के पावन पर्व पर लांच किया गया है। फिल्म के पोस्टर पर अरविंद अकेला कल्लू दो अलग अलग लुक्स में नज़र आ रहे हैं। इस लुक की खूब प्रशंसा की जा रही है।
वी प्रांजल फ़िल्म क्रिएशन प्रा.लि. & मील माई मूवीज बैनर के तले बनी विपुल राय प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘राम अबराम’ के निर्माता, निर्देशक, छायांकन देवेंद्र तिवारी हैं। सह निर्माता बृजेश कुमार राय हैं। संगीतकार छोटे बाबा (बसही), गीतकार सुमित चंद्रवंशी, प्रकाश बारूद, छोटू यादव, लेखक मनोज पाण्डेय हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, फाइट मास्टर दिनेश यादव हैं संकलन धर्म सोनी, कला नजीर शेख, प्रोडक्शन रौनक मिश्रा, जय मिश्रा, विजय यादव हैं। सहायक निर्देशक धनंजय तिवारी हैं। लखनऊ लोकल प्रोडक्शन से गौस हुसैन हैं। पी.आर.ओ. सोनू निगम, रामचंद्र यादव हैं। ड्रेस डिज़ाइनर विद्या मौर्या, विष्णु हैं। मुख्य कलाकार अरविंद अकेला कल्लू, ऋतु सिंह, चांदनी सिंह, विनीत विशाल, संजय पांडेय, रक्षा गुप्ता, संजीव मिश्रा, पुष्पेंद्र राय, उमाकांत राय, विजया सिंह, कुमार अभिनव, सुशील यादव, संतोष, कौशल शर्मा, मुन्ना सिंह आदि हैं।
इस फ़िल्म को लेकर देवेन्द्र तिवारी ने कहा, मेरी बनायी हुई सभी फिल्मो की कहानी काफी दमदार और रोचक रहती है। मैं अपनी फिल्मो की कहानियों पर खासा ध्यान देता हूं। राम अबराम सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है, जिसे देखने के बाद समाज के बीच के ऊर्जावान संदेश जायेगा।
अरविंद अकेला कल्लू ने कहा, राम अबराम का पहला पोस्टर काफी आकर्षित है। इस तरह की फिल्म में मुझे पहली बार करने को मिला है, जिसके लेकर मैं काफी उत्साहित भी हूं। देवेंद्र जी के निर्देशन में मैंने पहली बार काम किया है। उनके निर्देशन में काम कर काफी मजा आया।
मेरा भारत महान के बाद विपुल राय और देवेन्द्र तिवारी लेकर आ रहे हैं कल्लू के साथ ‘राम अबराम’
यश कुमार की “मिट्टी” रिलीज को है तैयार, ब्लू कोरल्स इंटरटेनमेंट प्रा.लि. ने बनाया है अनोखी फ़िल्म

भोजपुरी सिनेमा के यूनिक स्टार यश कुमार अपने फैंस और सिनेप्रेमियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए लेकर आ रहे हैं एक ऐसी भोजपुरी फ़िल्म जोकि खाँटी भोजपुरिया माटी से सराबोर है, जिसका नाम है “मिट्टी”। जिसे बड़े परदे पर देखने का एक अलग ही मजा होगा। जी हाँ! डेली रूटीन फिल्मों से अलग हटकर बेहतरीन भोजपुरी फिल्मों के निर्माण में आगे आई फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस ब्लू कोरल्स इंटरटेनमेंट प्रा.लि. बैनर के तले फिल्म ‘मिट्टी’ निर्मित की गई है। जिसका फर्स्ट लुक आजादी के अमृत महोत्सव 15 अगस्त के पावन अवसर पर आउट किया गया था, जिसमें तिरंगे का शेड्स भी देखने को मिला। फ़िल्म के फर्स्ट लुक जहाँ काफी पसंद किया गया, वहीं सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हुआ है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में यश कुमार हैं। इस फिल्म में उनका तेवर, उनका किरदार, उनका लुक एकदम अलग हटकर दिखने वाला है।
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सिनेप्रेमियों का एक खास वर्ग भोजपुरी फ़िल्म से दूरी बनाए हुए हैं, जिन्हें जोड़ने का कार्य ब्लू कोरल्स इंटरटेनमेंट प्रा.लि. के प्रोड्यूसर अरविंद प्रकाश और प्रेम शंकर कर रहे हैं। भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में ऐसे फ़िल्म निर्माता की बहुत आवश्यकता है, जिनका उद्देश्य ही है बड़े परदे पर सिनेमाहाल में देखने लायक भोजपुरी फ़िल्मों का निर्माण करना। इसी कड़ी में जल्द ही रिलीज होने जा रही भोजपुरी फ़िल्म “मिट्टी” एक मिसाल कायम करने वाली है। बड़े कैनवास बनाई गई यह फिल्म बड़े परदे देखने पर एक अलग ही आनंद देगी। यह फिल्म फुल इंटरटेनिंग है, जिसे बड़े परदे पर देखने के लिए बनाई गई है। इस फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
ब्लू कोरल्स इंटरटेनमेंट प्रा. लि. प्रस्तुत फिल्म ‘मिट्टी’ के निर्माता अरविंद प्रकाश और प्रेम शंकर हैं। कान्सेप्ट डॉ बिन्दु सिन्हा का है। संगीत ओम झा और गीत डॉ कृष्णा शर्मा, विनय निर्मल, उमा लाल यादव और संतोष राजा का है। लेखक मनोज पांडेय हैं। डीओपी देवेन्द्र तिवारी हैं। कोरियोग्राफर राम देवन हैं। कार्यकारी निर्माता पंकज सिन्हा हैं
सवाल के जवाब में फ़िल्म निर्माता अरविंद प्रकाश और प्रेम शंकर ने बताया कि हमारी फ़िल्म ‘मिट्टी’ एक शानदार कहानी वाली फिल्म है। इसमें यश कुमार लीड रोल में हैं। यह फिल्म देश की एकता और अखंडता का संदेश देने वाली होगी। साथ ही इसमें देश की मिट्टी के साथ जुड़े हुए इमोशन को भी हमने दिखाने का प्रयास इस फिल्म के माध्यम से किया है। इसका निर्माण भव्यता के साथ हुआ है. उम्मीद है दर्शकों को हमारा यह प्रयास पसंद आएगा। फिल्म में गीत – संगीत भी कर्णप्रिय हैं। संवाद दिल को छू लेने वाले हैं।
फ़िल्म के निर्देशक चंदन कन्हैया उपाध्याय ने कहा कि यह एक बेस्ट कमर्शियल फिल्म होने वाली है, जो एक सकारात्मक संदेश के साथ बेहतरीन मनोरंजन दर्शकों के लिए होगी। इसलिए हम दर्शकों से आग्रह करेंगे कि फिल्म जब भी रिलीज होगी तो आप सब सिनेमाहाल में जाकर यह फ़िल्म जरूर देखें।
यश कुमार की “मिट्टी” रिलीज को है तैयार, ब्लू कोरल्स इंटरटेनमेंट प्रा.लि. ने बनाया है अनोखी फ़िल्म
रूपा मिश्रा बनी ‘तेजस्विनी यादव आईपीएस’, स्वतंत्रता दिवस पर आउट हुआ फर्स्ट लुक

भारत देश की आजादी को आज 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। ऐसे में पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए लोग नजर आ रहे हैं। हर घर पर तिरंगा ध्वज फहरा रहा है और देशभर में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है। इसी बीच फ़िल्म एक्ट्रेस रूपा मिश्रा महिलाओं की आजादी और देश के प्रति कर्तव्य की अगुआई करते हुए भोजपुरी फिल्म ‘तेजस्विनी यादव आईपीएस’ का फर्स्ट लुक लेकर आई हैं। जिसका पोस्टर उन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। फ़िल्म के पोस्टर के मध्य में रूपा मिश्रा आईपीएस पुलिस ऑफिसर के गेटअप में दिख रही हैं, साथ ही उन्हें और भी चार गेटअप में दिखाया गया है। कहीं न कहीं फ़िल्म के पोस्टर का यह फर्स्ट लुक में देशभक्ति के प्रति समर्पित वीर नारियों के महत्त्वपूर्ण योगदान को भी दर्शाती है। हमारे देश की बेटियाँ भी आज देश की रक्षा में सजग हैं और देश सेवा में रत हैं।
https://www.instagram.com/p/ChQ1w89og2e/
अमृता आर्ट्स प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘तेजस्विनी यादव आईपीएस’ को सेंसर बोर्ड ने यूए (U/A) सर्टिफिकेट दिया है। इस फिल्म के नायक भोजपुरिया बाहुबली प्रिंस सिंह राजपूत और नायिका ब्यूटी क्वीन रूपा मिश्रा हैं। महिला प्रधान इस फिल्म में टाइटल रोल रूपा निभा रही हैं, जोकि काफी चैलेंजिंग है। फिल्म पोस्टर देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वाकई यह फिल्म भोजपुरी फिल्मों की दशा और दिशा बदलने में बहुत सहायक साबित होगी। फिल्म के निर्माता, लेखक व निर्देशक मुरली काफी सुलझे हुए फिल्म मेकर हैं, उनमें सिनेमा के प्रति समर्पण है। वे इस फिल्म के निर्माण में बारीकी से हर पहलु पर ध्यान दिए हैं। संगीतकार ओम झा हैं। गीतकार स्व. श्याम देहाती, सुमीत सिंह चन्द्रवंशी, अजीत मंडल, यादव राज, उमालाल यादव, धर्म हिन्दुस्तानी हैं। छायांकन दिनेश सिंह, संकलन कृष्ण मुरारी यादव, नृत्य संजय कोर्वे, प्रसून यादव, कला प्रहलाद कांदू का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार प्रिंस सिंह राजपूत, रूपा मिश्रा, शिव सिंह श्रीनेत, जय सिंह, प्रवीण गौतम, आदित्य शुक्ला आदि हैं।
रूपा मिश्रा बनी ‘तेजस्विनी यादव आईपीएस’, स्वतंत्रता दिवस पर आउट हुआ फर्स्ट लुक
देसी स्टार समर सिंह, रूपा मिश्रा, ऋतु सिंह की भोजपुरी फिल्म ”ग्रेट भईया जी” का फर्स्ट लुक हुआ आउट

देसी स्टार समर सिंह बने ”ग्रेट भईया जी”, रूपा मिश्रा और ऋतु सिंह ने दिया साथ, फर्स्ट लुक आया सामने
भोजपुरी फिल्म जगत में तहलका मचाने आ रहे हैं करोड़ो दिलों पर राज कर रहे देसी स्टार समर सिंह, दिलों की धड़कन रूपा मिश्रा और बबली गर्ल ऋतु सिंह. उनकी तिकड़ी से सजी भोजपुरी फिल्म ”ग्रेट भईया जी” का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. फ़िल्म का यह पहला पोस्टर काफी अट्रैक्टिव और नयापन लिए हुए है. पोस्टर में दिखाया गया है कि दूधिया सफेद हाफ शर्ट, पैंट और सफेद चप्पल पहने हुए सिंहासन टाइप की रिच चेयर पर बैठे हुए रोबीले लुक में नजर आ रहे हैं. उनके एक तरफ में एक्ट्रेस रूपा मिश्रा और दूसरी तरफ अदाकारा ऋतु सिंह दिख रही हैं. उनके सिर के ऊपर की तरफ भोजपुरी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता उमेश सिंह का फेस दिख रहा है. अगल बगल कृष्णा कुमार, राजकपूर शाही, सीपी भट्ट, जमाल खान, प्रेम दूबे, इन्द्रसेन यादव का फेस नजर आ रहा है. भोजपुरी फ़िल्म ग्रेट भइया जी का पहला पोस्टर का यह लुक हर किसी को खूब पसंद आ रहा है.
इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर को समर सिंह ने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया है
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2423013597836570&id=100003838606169
अदाकार रूपा मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है
https://www.instagram.com/p/ChO2TMQp66o/
उल्लेखनीय है कि महादेव प्रोडक्शन हाउस और रमेश कुमार यादव द्वारा प्रस्तुत फ़िल्म ”ग्रेट भईया जी” के पोस्टर की झलक पेश की है. जिसकी फिल्मी गलियारों में काफी सराहना की जा रही है. फ़िल्म की प्रोड्यूसर हैं अभिनेत्री से फ़िल्म निर्मात्री बनी रूपा मिश्रा. इस फिल्म के लेखक व निर्देशक मुरली लालवानी हैं. डीओपी विकास पांडेय हैं. संगीतकार साजन मिश्रा हैं. डांस मास्टर प्रसून यादव व प्रीतम हैं. फाइट मास्टर दिनेश यादव हैं. ड्रेस मैन दिलदार अली, आर्ट डायरेक्टर डीएन मोरिया हैं. मेकअप अजय सोनी शुक्ला, लाइट अनुज का है. प्रोडक्शन अभय कुमार ने किया है. फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में समर सिंह, रूपा मिश्रा, ऋतु सिंह, उमेश सिंह, राज कपूर शाही, जमाल खान, कृष्णा कुमार, सी पी भट्ट, इन्द्रसेन यादव, प्रेम दुबे, राजा भोजपुरिया, दीपक चौबे, कुमार प्रीतम, सौरभ सिंह रसगुल्ला, मास्टर सुलेमान, बबिता सिंह, अर्जुन यादव, बाला साहेब, रामनाथ चौरसिया, प्रिया शर्मा, लकी पाटिल, रामचन्द्र, करुणेश मिश्रा, अशोक शाह, धरम देव, अजय कुमार, विवेक सिंह रावत, प्रकाश, ओम पाठक, बिन्द्रेश पहलवान, मनप्रीत उप्पल हैं. स्पेशल सांग में रितिका शर्मा अपनी अदा का जलवा बिखेरने वाली हैं.
देसी स्टार समर सिंह, रूपा मिश्रा, ऋतु सिंह की भोजपुरी फिल्म ”ग्रेट भईया जी” का फर्स्ट लुक हुआ आउट
प्रमोद प्रेमी यादव, निधि झा, चाँदनी सिंह ने जीता दर्शकों का दिल, फिल्म गुप्त को मिली बिहार, झारखंड में बम्पर ओपनिंग

प्रमोद प्रेमी यादव, मोहन जोशी की भोजपुरी फिल्म गुप्त को मिली बिहार, झारखंड में बेस्ट ओपनिंग
भोजपुरी सिनेमा के यूथ स्टार प्रमोद प्रेमी यादव, लूलिया गर्ल निधी झा, अदाकारा चाँदनी सिंह और बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता मोहन जोशी के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘गुप्त’ को बिहार, झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. जिसे काफी अच्छी ओपनिंग मिली है और दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म को बिहार, झारखंड के सिनेमाघरों में फ़िल्म वितरक कंपनी प्रांशुल मैजिक मोमेंट के प्रवीण कुमार ने रिलीज किया है. फ़िल्म में रोमांस से लेकर ऐक्शन का डबल डोज देखने के लिए मिल रहा है. फिल्म की कहानी पारिवारिक है. इसमें पिता के मान सम्मान की लड़ाई को दिखाया गया है. इस फिल्म में जहां प्रमोद प्रेमी यादव फुल टू ऐक्शन मूड में दिख रहे हैं, वहीं निधि झा और चांदनी सिंह के साथ रोमांस का तड़का भी लगा रहे हैं. उनकी तिकड़ी धमाल मचा रही है. साथ ही बॉलीवुड एक्टर मोहन जोशी ने पहली बार प्रमोद प्रेमी यादव के साथ स्क्रीन शेयर किया है. उनकी मुकाबला काबिले तारीफ है.
भोजपुरी फिल्म गुप्त का ट्रेलर पहले ही वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था. ट्रेलर लोगों ने खूब पसंद किया है. अब सिनेमाघरों में पूरी फ़िल्म भी दर्शकों खूब पसंद आ रही है.
गौरतलब है कि आई जे के फिल्म के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ‘गुप्त’ में प्रमोद प्रेमी का ऐक्शन कमाल का दिख रहा है. वे एक सीन में तो बाहुबली के अंदाज में पूरा तांगा उठा कर सामने गुंडों पर फेंक देते हैं. फिल्म ऐक्शन थ्रिलर फिल्म है. ऐसे में इसमें ऐक्शन सिक्वेंस काफी खतरनाक है. बॉलीवुड स्टाइल का यह सिनेमा दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट कर रहा है. एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय शानदार और लाजवाब बने हैं.
बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘गुप्त’ की शूटिंग गुजरात में हुई है. यह डायरेक्टर नन्द किशोर महतो और प्रमोद प्रेमी यादव की हैट्रिक फिल्म बताई जा रही है. प्रमोद प्रेमी यादव और निर्देशक नन्द किशोर महतो फिल्म वीर अर्जुन जैसी सफल फिल्म साथ दे चुके हैं. इस डायरेक्टर एक्टर जोड़ी की एक और भोजपुरी फिल्म का नाम ‘अजय आजाद’ है. यह तीसरी भोजपुरी फिल्म गुप्त है, जिसे सिनेमाहाल में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
संतोष गुप्ता प्रस्तुत इस फिल्म गुप्त के निर्माता इरफान शेख और जयकिशोर चौधरी हैं. डायरेक्टर नन्द किशोर महतो हैं. लेखक ओम प्रकाश यादव, गीतकार व संगीतकार कृष्णा बेदर्दी हैं. छायांकन डी.के. शर्मा, मारधाड़ दिलीप यादव, नृत्य संजय कोर्वे, कला राम बाबू ठाकुर, संकलन धरम सोनी का है. प्रोडक्शन कंट्रोलर विजय मौर्य हैं. प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, निधि झा, चांदनी सिंह, मोहन जोशी, बृजेश त्रिपाठी, मनोज टाईगर, उमेश सिंह, बालेश्वर सिंह, जय सिंह, रजनीश पाठक, गिरीश शर्मा, के के गोस्वामी, सोनिया मिश्रा, नीरज यादव अहिरा, आकाश चौधरी आदि हैं.
प्रमोद प्रेमी यादव, मोहन जोशी की भोजपुरी फिल्म गुप्त को मिली बिहार, झारखंड में बेस्ट ओपनिंग
प्रोड्यूसर विपुल राय ने किया “मेरा भारत महान” सुपरहिट होने पर देवेन्द्र तिवारी और छोटे बाबा का सम्मान

वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्रा.लि. के प्रोड्यूसर विपुल राय ने मेगा बजट की भोजपुरी फिल्म मेरा भारत महान के सुपरहिट होने पर डीओपी व निर्देशक देवेन्द्र तिवारी और संगीतकार छोटे बाबा बसही को मिठाई खिलाकर श्री फल व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया है. इस अवसर प्रोड्यूसर विपुल राय एवं उनके विशिष्ठ सहयोगी गण, डीओपी व निर्देशक देवेंद्र तिवारी, संगीतकार छोटे बाबा बसही ने एक दूसरे को भी मिठाई खिलाकर फिल्म की सफलता का जश्न मनाया.
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज मेगा स्टार रवि किशन और पावर स्टार पवन सिंह के शानदार अभिनय से सजी मेगा बजट की भोजपुरी फिल्म मेरा भारत महान बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है. जिसकी सफलता का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. फिल्म के सुपरहिट होने पर बधाई मिलने के साथ साथ खुशी लहर दौड़ पड़ी है. अपने होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म मेरा भारत महान सुपरहिट होने और बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराने पर प्रोड्यूसर विपुल राय ने खुशी व्यक्त किया है.
उल्लेखनीय है कि वी प्रांजल फ़िल्म क्रियेशन प्राइवेंट लिमिटेड प्रस्तुत फ़िल्म के निर्माता बिपुल राय द्वारा निर्मित और निर्देशक डीओपी देवेंद्र तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म को लेकर फ़िल्म एक्सपर्ट ने फ़िल्म को लेकर बताया कि यह फ़िल्म इस वर्ष की सबसे मल्टी स्टार वाली फिल्म है, जो ध्वस्त पड़ी भोजपुरी फिल्मों के बिजनेस को फिर से उछाल ला दिया है. यह भोजपुरी सिनेमा के लिए गौरव की बात है.
वहीं फ़िल्म के निर्माता बिपुल राय अपनी फिल्म के सफलता से काफी उत्साहित नज़र आये. उन्होंने इस सफलता का श्रेय पूरी टीम को दिया है. साथ ही फ़िल्म के निर्देशक व डीओपी देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शकों के देखने योग्य फ़िल्म बनी है, फ़िल्म में एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय गीत संगीत भी परोसा गया है.
गौरतलब है कि इस फ़िल्म में पवन सिंह का नायाब एक्शन देखने को मिल रहा है, साथ ही फिल्म देशभक्ति का जज्बा भी काबिले तारीफ है. वहीं रवि किशन अपने चिर-परिचित अंदाज में नज़र आ रहे हैं. रवि किशन की भूमिका बेहद खास है. लंबे समय बाद वे भोजपुरी स्क्रीन पर दबदबा कायम करते हुए दिखे हैं, वह भी नए अंदाज में.
बता दें कि फिल्म ‘मेरा भारत महान’ के डीओपी और निर्देशक देवेन्द्र तिवारी हैं. फिल्म में रवि किशन, पवन सिंह, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, गरिमा परिहार, कमांडो अर्जुन यादव, अवकाश यादव और बीना पांडेय मुख्य भूमिका में हैं. लेखक अरबिंद तिवारी हैं. संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं. गीतकार अरुण बिहारी, अरविन्द तिवारी, प्रकाश बारूद, राजेश मिश्रा और विनय निर्मल हैं. फिल्म पीआरओ सोनू निगम और रामचन्द्र यादव हैं.
प्रोड्यूसर विपुल राय ने किया “मेरा भारत महान” सुपरहिट होने पर देवेन्द्र तिवारी और छोटे बाबा का सम्मान
देवेन्द्र तिवारी की पवन सिंह और रवि किशन स्टारर फ़िल्म “मेरा भारत महान” ने लिया बम्पर ओपनिंग

भोजपुरी सिनेमा के जाने माने डीओपी और निर्देशक देवेन्द्र तिवारी के निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्मों के दो दिग्गज पावर स्टार पवन सिंह और मेगा स्टार रवि किशन स्टारर फ़िल्म “मेरा भारत महान” ने सिनेमाघरों में बम्पर ओपेनिंग लिया है और भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया है. सिनेमा हॉल के अंदर फ़िल्म के एक एक सीन और गाने पर दर्शक खूब सीटियां और तालियां बजाते हुए दिखे हैं. सिनेमाघरों में यह फिल्म देखने के लिए दर्शकों में क्रेज दिखा है. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का ग्राफ भी काफी बढ़त हुआ दिखा है.
उल्लेखनीय है कि वी प्रांजल फ़िल्म क्रियेशन प्राइवेंट लिमिटेड प्रस्तुत फ़िल्म के निर्माता बिपुल राय द्वारा निर्मित और निर्देशक डीओपी देवेंद्र तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म को लेकर फ़िल्म एक्सपर्ट ने फ़िल्म को लेकर बताया कि यह फ़िल्म इस वर्ष की सबसे मल्टी स्टार वाली फिल्म है, जो ध्वस्त पड़ी भोजपुरी फिल्मों के बिजनेस को फिर से उछाल ला दिया है. यह भोजपुरी सिनेमा के लिए गौरव की बात है.
वहीं फ़िल्म के निर्माता बिपुल राय अपनी फिल्म के सफलता से काफी उत्साहित नज़र आये. उन्होंने इस सफलता का श्रेय पूरी टीम को दिया है. साथ ही फ़िल्म के निर्देशक व डीओपी देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शकों के देखने योग्य फ़िल्म बनी है, फ़िल्म में एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय गीत संगीत भी परोसा गया है.
गौरतलब है कि इस फ़िल्म में पवन सिंह का नायाब एक्शन देखने को मिल रहा है, साथ ही फिल्म देशभक्ति का जज्बा भी काबिले तारीफ है. वहीं रवि किशन अपने चिर-परिचित अंदाज में नज़र आ रहे हैं. रवि किशन की भूमिका बेहद खास है. लंबे समय बाद वे भोजपुरी स्क्रीन पर दबदबा कायम करते हुए दिखे हैं, वह भी नए अंदाज में.
बता दें कि फिल्म ‘मेरा भारत महान’ के डीओपी और निर्देशक देवेन्द्र तिवारी हैं. फिल्म में रवि किशन, पवन सिंह, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, गरिमा परिहार, कमांडो अर्जुन यादव, अवकाश यादव और बीना यादव मुख्य भूमिका में हैं. लेखक अरबिंद तिवारी हैं. संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं. गीतकार अरुण बिहारी, अरविन्द तिवारी, प्रकाश बारूद, राजेश मिश्रा और विनय निर्मल हैं. फिल्म पीआरओ सोनू निगम और रामचन्द्र यादव हैं.
देवेन्द्र तिवारी की पवन सिंह और रवि किशन स्टारर फ़िल्म “मेरा भारत महान” ने लिया बम्पर ओपनिंग
पवन सिंह और रवि किशन की फ़िल्म “मेरा भारत महान” को मिली बम्पर ओपनिंग, दर्शकों में दिखा उत्साह

पवन सिंह और रवि किशन ने मारी बाजी, “मेरा भारत महान” को मिली बम्पर ओपनिंग
भोजपुरी फिल्मों के दो दिग्गज सुपरस्टार सांसद व मेगा स्टार रवि किशन और पावर स्टार पवन सिंह की रिलीज हुई बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “मेरा भारत महान” बम्पर ओपेनिंग लेकर भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. पटना के बीना सिनेमा सहित कई सिनेमाघरों में हॉउसफुल का बोर्ड भी लगा. फ़िल्म के पहले शो में भोजपुरी फ़िल्म देखने वाले दर्शको को भाड़ी हुजूम देखने को मिला. सिनेमा हॉल के बाहर दर्शक तपती धूम में फ़िल्म देखने के लिए कतार में खड़े दिख रहे थे, वहीं सिनेमा हॉल के अंदर फ़िल्म के एक एक सीन और गाने पर दर्शक खूब सीटियां और तालियां बजा रहे थे.
उल्लेखनीय है कि वी प्रांजल फ़िल्म क्रियेशन प्राइवेंट लिमिटेड प्रस्तुत फ़िल्म के निर्माता बिपुल राय द्वारा निर्मित और निर्देशक डीओपी देवेंद्र तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म को लेकर फ़िल्म एक्सपर्ट ने फ़िल्म को लेकर बताया कि यह फ़िल्म इस वर्ष की सबसे मल्टी स्टार वाली फिल्म है, जो ध्वस्त पड़ी भोजपुरी फिल्मों के बिजनेस को फिर से उछाल ला दिया है. यह भोजपुरी सिनेमा के लिए गौरव की बात है.
वहीं फ़िल्म के निर्माता बिपुल राय अपनी फिल्म के सफलता से काफी उत्साहित नज़र आये. उन्होंने इस सफलता का श्रेय पूरी टीम को दिया है. साथ ही फ़िल्म के निर्देशक व डीओपी देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शकों के देखने योग्य फ़िल्म बनी है, फ़िल्म में एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय गीत संगीत भी परोसा गया है.
गौरतलब है कि इस फ़िल्म में पवन सिंह का नायाब एक्शन देखने को मिल रहा है, साथ ही फिल्म देशभक्ति का जज्बा भी काबिले तारीफ है. वहीं रवि किशन अपने चिर-परिचित अंदाज में नज़र आ रहे हैं. रवि किशन की भूमिका बेहद खास है. लंबे समय बाद वे भोजपुरी स्क्रीन पर दबदबा कायम करते हुए दिखे हैं, वह भी नए अंदाज में.
बता दें कि फिल्म ‘मेरा भारत महान’ के डीओपी और निर्देशक देवेन्द्र तिवारी हैं. फिल्म में रवि किशन, पवन सिंह, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, गरिमा परिहार, कमांडो अर्जुन यादव, अवकाश यादव और बीना यादव मुख्य भूमिका में हैं. लेखक अरबिंद तिवारी हैं. संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं. गीतकार अरुण बिहारी, अरविन्द तिवारी, प्रकाश बारूद, राजेश मिश्रा और विनय निर्मल हैं. फिल्म पीआरओ सोनू निगम और रामचन्द्र यादव हैं.
पवन सिंह और रवि किशन की फ़िल्म “मेरा भारत महान” को मिली बम्पर ओपनिंग, दर्शकों में दिखा उत्साह
निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक पराग पाटिल ने पेश किया ‘टुनटुन’ का फर्स्ट लुक

भोजपुरी फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक पराग पाटिल की नई भोजपुरी फिल्म ‘टुनटुन’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इस पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोरो शोरो से मुंबई में चल रहा है। फिल्म टुनटुन का फर्स्ट लुक बड़ा ही यूनिक है आप ने इससे पहले कभी ऐसा फर्स्ट लुक किसी भी फिल्म का देखा नहीं होगा। फिल्म के पोस्टर में दो डॉग्स नजर आ रहे हैं जिसमें एक डॉग और पपी डॉग दिखाई दे रहे हैं। दोनों के बीच के संबंध को पोस्टर में बड़े सुंदर ढंग से दिखाया गया है।
अब इस पोस्टर को देखकर दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है कि फिल्म के पहले ही पोस्टर में दो डॉग्स को दिखाना । आखिर इसका क्या मतलब हो सकता है। खैर जो भी हो इसका खुलासा भी जल्द हो ही जाएगा।
फिल्म में मुख्य भूमिका में नीलम गिरी, रीना रानी, संजय पांडे, प्रीति सिंह, संतोष पहलवान, भानु पांडे, साहेब लालधारी, शिवचरण, सनी शर्मा सहित अन्य कलाकार हैं।
फ़िल्म के सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं। इस फ़िल्म को उत्तर प्रदेश के कई रमणीय लोकेशनों पर फिल्माया गया है। जो फिल्म में देखने लायक होगी। इस फ़िल्म में दर्शकों को एक नई सोच और एक नई कहानी देखने को मिलेगी, जो भोजपुरिया दर्शकों को भोजपुरी सिनेमा के प्रति कुछ अलग सोचने पर मजबूर कर देगी। जिसके लिए वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स जानी जाती है। इस फिल्म के माध्यम से एक फिर से वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स कुछ अनोखा करने जा रही हैं। जैसे कि पहले भी कंपनी से कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया जा चुका हैं।
फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। जबकि सह-निर्माता कुलदीप कुमार श्रीवास्तव, निर्देशक पराग पाटिल, संगीत आज़ाद सिंह, लेखक राकेश त्रिपाठी, लिरिक्स आज़ाद सिंह और प्यारे लाल यादव (कवि), कोरियोग्राफर कानु मुखर्जी, डीओपी माही सरला और प्रोडूक्शन कंट्रोल महेश उपाध्याय कर रहे हैं।
निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक पराग पाटिल ने पेश किया ‘टुनटुन’ का फर्स्ट लुक
सुरेश राठौर, सुरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र गुप्ता जीतू लेकर आ रहे हैं “तीन दीवाने”, शूटिंग हो रही है लखनऊ में
बेहतरीन फिल्मों के निर्माण के लिए अग्रसर फ़िल्म निर्माता सुरेश राठौर, सुरेन्द्र सिंह और निर्देशक जितेन्द्र गुप्ता जीतू एक साथ लेकर आ रहे हैं बेहतरीन भोजपुरी फिल्म “तीन दीवाने”, जिसकी शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न रमणीय लोकेशन पर जोर शोर से की जा रही है। भोजपुरी सिनेमा के युवा स्टार गौरव झा और एक्शन स्टार विशाल सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म तीन दीवाने से प्रोड्यूसर-डायरेक्टर की यह जोड़ी फुल टू धमाल मचाने आ रही है। भोजपुरिया ऑडियंस के फुल एंटरटेनमेंट के लिए फुल टू धमाल मचाने के लिए बेहतरीन फिल्म की मेकिंग की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि प्रगति एंटरटेनमेंट वर्ल्ड, श्री माँ फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म तीन दीवाने का निर्माण बिग लेबल की जा रही है। निर्माणाधीन इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में गौरव झा, विशाल सिंह और सीपी भट्ट हैं। फिल्म की नायिका प्रीति मौर्य और सपना सिंह हैं। उनकी कमेस्ट्री फुल तू धमाल और फुल एंटेरटेनिंग होगी। साथ ही समर्थ चतुर्वेदी और देवेन्द्र कुमार भी सशक्त भूमिका में नजर आने वाले हैं। अभिनेत्री जे नीलम और कॉमेडियन साहब लाल धारी अपने चिरपरिचित अंदाज में दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाले हैं।
गौरतलब है कि फिल्म तीन दीवाने की मेकिंग और टेकिंग कमाल की की जा रही है। सम्पूर्ण पारिवारिक एवं हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही इस फिल्म की पूरी शूटिंग लखनऊ के विभिन्न रमणीय एवं पर्यटक स्थलों पर की जा रही है।
फिल्म के निर्माता सुरेश राठौर, सुरेन्द्र सिंह हैं, जिन्होंने पूरे परिवार को एक साथ देखने लायक संदेशप्रद फिल्म के निर्माण का बीड़ा उठाया है। लेखक एवं निर्देशक जितेन्द्र गुप्ता जीतू हैं, जो फिल्म निर्माता के फिल्म बनाने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर फिल्म की मेकिंग कर रहे हैं। संगीतकार अशोक राव हैं, जिन्होंने कर्णप्रिय एवं मधुर संगीत बनाया है। डीओपी ओम मिश्रा हैं। कोरियोग्राफर अशोक मैती (दादा), सोनू प्रीतम, फाइट मास्टर आरके श्री, आर्ट डायरेक्टर सौरभ मिश्रा, सह निर्देशक पीयूष श्रीवास्तव, प्रोडक्शन हेड संतोष मौर्य, नितिन कुमार हैं।
फिल्म के स्टार कास्ट गौरव झा, विशाल सिंह, सीपी भट्ट, देवेन्द्र कुमार, प्रीति मौर्य, सपना सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, जे नीलम, साहब लाल धारी, प्रियंका चौधरी, इन्द्रसेन यादव, ऊदल यादव, रागिनी यादव, बॉबी सिंह, पीयूष श्रीवास्तव, राखी, मास्टर बॉबी आदि हैं।
सुरेश राठौर, सुरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र गुप्ता जीतू लेकर आ रहे हैं “तीन दीवाने”, शूटिंग हो रही है लखनऊ में
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स की फ़िल्म कलाकंद के सभी गाने गायेंगी शिल्पी राज
भोजपुरी सिनेमा की चहेती सिंगर शिल्पी राज के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं। उनकी ख्याति इस समय सातवें आसमान पर हैं। जैसा कि शिल्पी राज के नाम में ही राज है वैसे ही वे अपनी दमदार आवाज के दम पर भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं। छोटी उम्र में ही उन्होंने इंडस्ट्री के एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं। उनके गाए सभी गाने मिलिनियन क्लब में शामिल हो जाते हैं। अब शिल्पी राज के फैंस के लिए एक और खुश खबरी हैं।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स चैनल के बैनर तले दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे और नीलम गिरी स्टारर फिल्म ‘कलाकंद के सभी गानों में दर्शकों को शिल्पी राज की जादुई आवाज सुनने को मिलेगी। इस बात की पुष्टि खुद निर्माता रत्नाकर कुमार ने की हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने बताया है कि हमारी भोजपुरी फिल्म कलाकंद के सभी गानों को शिल्पी राज अपनी मधुर आवाज देंगी। यह श्रोताओं और शिल्पी राज के फैन्स के लिए बड़ी खबर है। शिल्पी राज की युवाओं में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। जिसका फायदा कलाकंद को मिलेगा।
उन्होंने बताया कि ‘कलाकंद’ से शिल्पी राज का जुड़ना हमारे लिए भी खुशी की बात है। वे हमारी फिल्में के गाने गानें वाली है। इससे फिल्म का ग्राफ और बढ़ जाएगा। वैसे भी इस फिल्म दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के होने से पहले ही फिल्म का केनवास बड़ा था। अब शिल्पी राज के जुड़ जाने से इसके ग्राफ में चार चांद लगा गए हैं।
Shilpi Raj will sing all the songs of Worldwide Records Film Kalakand
निरहुआ, आम्रपाली के साथ रंजीत सिंह के बर्थडे पर दो फिल्म “निरहुआ चलल लन्दन 2” और “हनुमान की गली” के निर्माण की बिग अनाउंसमेंट
निर्माता रंजीत सिंह ने अपने बर्थडे पर की निरहुआ चलल लंदन 2 और हनुमान की गली की घोषणा, निर्देशन करेंगे सोनू खत्री
फिल्म निर्माता रंजीत सिंह के बर्थडे के अवसर पर भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ स्टारर 2 फिल्मों की घोषणा की गई है। “निरहुआ चलल लंदन 2” और “हनुमान की गली” इन दोनों ही फिल्मों के निर्देशन की कमान सोनू खत्री संभाल रहे हैं। फिल्मों की घोषणा के साथ ही निर्माता रंजीत सिंह ने अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, सोनू खत्री, राजकुमार आर पांडेय, देव सिंह, नवोदित कलाकार कुंदन दूबे, अमरोज़ अख्तर(मुन्ना), आशी तिवारी,सन्नी शाह, रामचंद्र यादव, ब्रजेश मेहर के समक्ष केक काटकर अपना जन्मसिन मनाया।
इस मौके पर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि निर्माता रंजीत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर निरहुआ चलल लंदन2 और हनुमान की गली की घोषणा से मैं बेहद खुश हूं। दोनों ही फिल्मों का निर्देशन सोनू खत्री कर रहे हैं। मैंने और सोनू ने निरहुआ चलल लंदन में साथ काम किया था। अब उसी फिल्म का सीक्वल बनाया जा रहा है। जिसमें हम फिर साथ नजर आएंगे। जहां एयरपोर्ट पर निरहुआ चलल लंदन की कहानी खत्म हुई थी, वही से इसके सीक्वल की शुरुआत होगी। जिसमें एक बार फिर आम्रपाली दुबे मेरा साथ देंगी। उन्होंने कहा कि कि सेकंड पार्ट को लेकर मुझे काफी जिम्मेदारी का एहसास हो रहा है क्योंकि लोगों को भी काफी उम्मीदें होती है, पहली से बेहतर बनाने का एक प्रेशर होता है। मैं लंदन में मई में जाऊंगा उसके बाद ही यह फ़िल्म स्टार्ट होगी। आगे निरहुआ कहा कि हनुमान की गली फ़िल्म का नाम जितना यूनिक है, इसकी कहानी भी काफी अलग है। यह पूरी फिल्म बनारस में शूट होगी। और कहानी के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया जा सकता है। लेकिन जबरदस्त कहानी है हनुमान की गली।
आम्रपाली दूबे ने कहा कि निरहुआ चलल लंदन की शूटिंग को भी हमने काफी एन्जॉय किया था और अब इसके पार्ट 2 के शूट को लेकर भी मैं उत्साहित हूं।
फ़िल्म निर्देशक सोनू खत्री ने हनुमान की गली फ़िल्म के बारे में कहा कि यह एक अलग लेवल की कहानी है। जिसे ऑस्कर जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में भेजा जा सकता है। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता हूँ हनुमान की गली को लेकर।
दोनों फिल्मों में इंट्रोड्यूस किए जा रहे अभिनेता कुंदन दूबे ने कहा कि मैंने काफी हिंदी धारावाहिकों और फिल्मों में काम किया है लेकिन निरहुआ चलल लंदन 2 मेरी पहली भोजपुरी फ़िल्म होगी और मैं बेहद खुश और प्राउड फील कर रहा हूँ कि मुझे अपने आइडल दिनेश जी के साथ शुरुआत करने का मौका मिल रहा है।
निरहुआ चलल लंदन 2 के निर्माता रंजीत सिंह, डायरेक्टर सोनू खत्री हैं। मुख्य कलाकारों में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, शिल्पा पोखरेल, देव सिंह, अनूप अरोड़ा और आशी तिवारी हैं जबकि कुंदन दूबे इंट्रोड्यूस किए जा रहे हैं। म्यूज़िक आर्या शर्मा, पीयूष आर्या का है। कहानी और संवाद संतोष मिश्रा ने लिखे हैं।
Big announcement of production of two films Nirhua Chalal London 2 and Hanuman Ki Gali on Ranjit Singh’s birthday with Nirhua – Amrapali
बड़े बैनर की एक अच्छी फिल्म टुनटुन,शूटिंग हुई खत्म
निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक पराग पाटिल की एक नई कहानी टुनटुन का निर्माण हुआ पूरा। फिल्म की कहानी बेहद ही खास और यूनिक है, जिसका खुलासा जल्द ही किया जाएगा। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में नीलम गिरी, रीना रानी, संजय पांडे, प्रीति सिंह, संतोष पहलवान, भानु पांडे, साहेब लालधारी, शिवचरण, सनी शर्मा सहित अन्य कलाकार हैं। फ़िल्म के सह निर्माता निवेदिता कुमार और कुलदीप श्रीवास्तव हैं। इस फ़िल्म को उत्तर प्रदेश के कई रमणीय लोकेशनों पर फिल्माया गया है। जो फिल्म में देखने लायक होगी। इस फ़िल्म में दर्शकों को एक नई सोच और एक नई कहानी देखने को मिलेगी, जो भोजपुरिया दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी। जिसके लिए वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स जानी जाती है। इस फिल्म के माध्यम से एक फिर से वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स कुछ अनोखा करने जा रही हैं। जैसे कि पहले भी कंपनी से कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया जा चुका हैं।
निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि हाल ही में फिल्म टुनटुन की शूटिंग खत्म हो चुकी है और इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया। फिल्म की कहानी बेहतरीन है। जिसे पराग पाटिल ने अपने स्टाइल में फिल्माया है। जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको महिलाओं का एक अलग रूप देखने को मिलेगा।
फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। जबकि सह-निर्माता निवेदिता कुमार, कुलदीप कुमार श्रीवास्तव, निर्देशक पराग पाटिल, संगीत आज़ाद सिंह, लेखक राकेश त्रिपाठी, लिरिक्स प्यारे लाल यादव (कवि) और आज़ाद सिंह, कोरियोग्राफर कानु मुखर्जी, डीओपी माही सरला और प्रोडक्शन कंट्रोलर महेश उपाध्याय कर रहे हैं।
Film Tuntun a good film of big banner shooting completed
रत्नाकर कुमार और अवधेश मिश्रा की बाबुल ने एक बार फिर दर्शकों को दिया बेटियों से प्यार करने का संदेश
भोजपुरी सिनेमा का दौर बदलता जा रहा है यहां पर भी अब गंभीर विष्णु पर फिल्में बनने लगी भोजपुरी निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक अभिनेता अवधेश मिश्रा की मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फिल्म बाबुल का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस ट्रेलर में एक बाप का अपनी बेटियों के प्रति प्यार और उनको अकेला पालने पोसने के जज्बे को बड़े ही मार्मिक ढंग से दिखाया गया है। कि कैसे एक पिता अपनी दो बेटियों के लिए अपने जीवन को संघर्ष की भट्टी में झोख देता हैं और बेटियां भी इतनी आज्ञाकरी जो पिता ने कहा दिया वही कर दिया। फिल्म के संवाद इतने प्रभावशाली हैं कि इन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। इसके ऊपर दिग्गज वर्सटाइल एक्टर अवधेश मिश्रा, नीलम गिरी, शशि रंजन, देव सिंह और अनिता रावत के अभिनय क्या कहने। कहने का तात्पर्य है कि बाबुल जैसी फिल्म का ट्रेलर और फिल्म एक बार तो देखनी बनाती हैं। ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए।
हालही में फिल्म के दो पोस्टर जारी किए गए थे। जिन्हें सोशल मीडिया में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिला रहा है। ट्रेलर को रिलीज हुई अभी कुछ ही समय हुआ है और ये सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
आपको बता दे कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के बैनर तले बनी बाबुल 24 दिसंबर को पूरे भारत के सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार और सह निर्माता निवेदिता कुमार हैं। वर्ल्डवाइड चैनल के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत बाबुल के स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन अवधेश मिश्रा का है। केंद्रीय भूमिका में वर्सटाइल एक्टर अवधेश मिश्रा हैं।
फ़िल्म की स्टारकास्ट में अवधेश मिश्रा, नीलम गिरी, देव सिंह, शशि रंजन, अनिता रावत, संतोष पहलवान, रोहित सिंह मटरू, हीरा यादव, बबलू खान, अम्बिका वाणी, कमलाकांत मिश्रा, कमलेश मिश्रा और प्रीति सिंह हैं।
बाबुल का संगीतकार साबिर सुल्तान खान, हितेश सोनिक, साजन मिश्रा हैं। गीतकार आशुतोष तिवारी, बोद्धव्य, ए.एम. तुराज, सिंगर आमिर खान, शवाब सबरी, रेखा भारद्वाज, स्निध सरकार, ऐश्वर्या मजूमदार हैं। सिनेमाटोग्राफर जग्गी पाजी हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। एग्जेक्युटिव प्रोड्यूसर इमरोज़ अख्तर मुन्ना हैं। प्रोडक्शन मैनेजर उपेन्द्र श्रीसत, प्रीति सिंह हैं। पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो (महेश वेंकटेश), बैक ग्राउंड म्यूजिक असलम सुरूति का है। पब्लिसिटी डिज़ाइन सूरज गिरी, मार्केटिंग & पब्लिसिटी डिज़ाइन हेड स्नेहल महाजन हैं। म्यूजिक राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस के पास है।
रत्नाकर कुमार और अवधेश मिश्रा की ‘बाबुल’ ने एक बार फिर दर्शकों को दिया बेटियों से प्यार करने का संदेश
अभिनेता विनोद यादव की कर्मपुत्र का फर्स्ट लुक आउट
जन्मभूमि में कर्मपुत्र बनाकर उतरे अभिनेता विनोद यादव खेसारी की हीरोइन सुदीक्षा संग जमाई जोड़ी
अवॉर्ड विनर निर्देशक आनंद डी घटराज की भोजपुरी फिल्म बल और बलिदान की शूटिंग पूरी करने के बाद गुंडा फेम अभिनेता विनोद यादव ने अपनी नई भोजपुरी फिल्म कर्मपुत्र की शूटिंग खलीलाबाद में शुरू कर दी है। अन्नी फिल्म्स के बैनर तले सह निर्माता साक्षी यादव की निर्माणाधीन फिल्म कर्मपुत्र का फर्स्ट लुक भी आउट कर दिया गया है। फर्स्ट लुक में विनोद यादव और सुशील सिंह हाथ में बंदूक पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं वही उनके पीछे बम ब्लास्ट की आग नजर आ रही है। अपनी कातिलाना मुस्कान से सुदीक्षा झा ने भी पोस्टर में अपनी जगह बनाई है। फिल्म के फर्स्ट लुक में सोनू सिंह, सुधा झा और संजय वर्मा को भी दिखाया गया है।
कर्मपुत्र की शूटिंग खलीलाबाद में भव्य पैमाने पर की जा रही है। एक बार फिर से विनोद यादव के साथ अभिनेत्री सुदीक्षा झा नजर आने वाली हैं। इससे पहले दोनों ने एक साथ बल और बलिदान की शूटिंग पूरी की है।
कर्मपुत्र को लेकर सह निर्माता साक्षी यादव ने कहा कि बल और बलिदान में विनोद और सुदीक्षा का काम मुझे बहुत ज्यादा पसंद आया है। जिसके चलते हमने इस जोड़ी को एक बार फिर से कर्मपुत्र में दोहराया है। कर्मपुत्र दर्शकों को एक अलग कहानी देखने को मिलने वाली है। जैसे कि कर्मपुत्र का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
अभिनेता विनोद यादव ने कहा कि मैं अपने गांव में शूटिंग शुरू कर रहा हूँ। जिसको लेकर में काफी ज्यादा उत्साहित हूं। कर्मपुत्र में आपको मेरा एक अलग अंदाज देखने को मिलने वाला है। फिल्म में आपको मैं एक्शन, रोमांस के साथ साथ कॉमेडी भी करता नजर आने वाला हूँ। फिल्म कहानी के अनुरूप ही हर एक प्लाट को दर्शाया गया है। इस लिए कर्मपुत्र में काम करने में मुझे मेरी बाकी फिल्मों की अपेक्षा ज्यादा मजा आ रहा है।
बात दें कि कर्मपुत्र का निर्देशन इकबाल बख़्श कर रहे हैं। जिन्होंने विनोद यादव की ‘गुंडा’ का भी निर्देशन किया था। सह निर्माता साक्षी यादव, म्यूजिक एस कुमार और आबिद जमाल,ईपी विजय प्रसाद, स्टोरी हरीश पटेल और डीओपी संतोष सिंह हैं।
अभिनेता विनोद यादव की कर्मपुत्र का फर्स्ट लुक आउट
बल और बलिदान के बाद कर्मपुत्र के लिए विनोद यादव और सुदीक्षा को किया साइन – निर्माता साक्षी यादव
अवार्ड विनर फ़िल्म निर्देशक आनंद डी घटराज के निर्देशन में बन रही गुंडा फेम अभिनेता विनोद यादव की भोजपुरी फिल्म ‘बल और बलिदान’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अन्नी फिल्म्स प्रोडक्शन्स के बैनर तले फिल्म की को-प्रोड्यूसर साक्षी यादव हैं। जो एक के बाद एक फिल्मों का निर्माण करने में सक्रिय होती जा रही हैं। वैसे भी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पुरुष निर्माता ही अक्सर नजर आते हैं। लेकिन इस धारणा को तोड़ते हुए साक्षी यादव बैक टू बैक फिल्मों का निर्माण कर रही हैं। यह उनकी फिल्म बल और बलिदान की शूटिंग पूरी हो चुकी है, तो वही वे 17 दिसम्बर से उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद के रमणीय स्थलों पर कर्मपुत्र की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। इस फिल्म का प्रचार आरआरजे मीडिया कर रही है। इस फिल्म में भी विनोद यादव के अपोजिट सुदीक्षा झा नजर आने वाली हैं। सुदीक्षा झा जो कि विनोद यादव से पहले खेसारी लाल यादव के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। अब वे बल और बलिदान के बाद विनोद यादव अगली फिल्म ‘कर्मपुत्र’ की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। अभिनेता विनोद यादव कर्मपुत्र को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साहित है। और हो भी क्यों न क्योंकि अपने वे कर्मपुत्र की शूटिंग अपने गांव खलीलाबाद में करने जा रहे हैं, जिसको लेकर खलीलाबाद में भी चर्चाएं शुरू हो गई है। अपने क्षेत्र में शूटिंग करने का मजा कुछ और ही होता है।
अभिनेता विनोद यादव ने कहा कि मैं अपने गांव में शूटिंग शुरू कर रहा हूँ। जिसको लेकर अभी से ही मुझे अपने क्षेत्र से फ़ोन और एसएमएस आने शुरू हो गए है। अभी हालही में मैंने बल और बलिदान की शूटिंग कंप्लीट कर ली है। और अब मैं कर्मपुत्र बनने को पूरी तरह से तैयार हूं। कर्मपुत्र की कहानी भी बल और बलिदान की तरह ही अनोखी कहानी है। जैसा कि आपको टाइटल से पता चल ही गया है। हमने फिल्म को लेकर पूरी तैयारी कर ली है।
कर्मपुत्र को लेकर निर्देशक इकबाल बक्श ने कहा कि हमने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी, लेकिन कोरोना काल के चलते इसे बीच मे रोकना पड़ा था। अब स्थिति सामान्य होती जा रही है। और हम फिर से इसे शुरू करने जा रहे हैं। शूटिंग के समय कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
बल और बलिदान के बाद कर्मपुत्र के लिए विनोद यादव और सुदीक्षा को किया साइन – निर्माता साक्षी यादव
गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर मुम्बई में भोजपुरी फ़िल्म अर्जुन का फैसला का फर्स्ट लुक जारी।
संजीव मिश्रा, तनुश्री चटर्जी की दिखेगी जोड़ी, कुणाल सिंह और उमेश सिंह का भी अहम रोल ।
गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर मुम्बई में निर्मात्री प्रियंका सिंह की भोजपुरी फ़िल्म “अर्जुन का फैसला” का फर्स्ट लुक लांच किया गया। जहां दिग्गज कलाकार कुणाल सिंह, संजीव मिश्रा इत्यादि मौजूद रहे। इस अवसर पर चीफ गेस्ट के रूप में बी एन तिवारी अध्यक्ष FWICE भी उपस्थित थे।
फ़िल्म के फर्स्ट लुक में संजीव मिश्रा प्रभावी दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि फ़िल्म में वह अर्जुन का रोल कर रहे हैं जो अपने तरीक़े से अपना फैसला सूनाता है। फ़िल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर है जिसमे मधुर गीत संगीत भी है ।
फ़िल्म में तनुश्री चटर्जी का किरदार भी काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री देखने लायक होगी।
पी डी आर फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म अर्जुन का फैसला के लेखक व निर्देशक राजेंद्र कुमार मौर्य और कार्यकारी निर्माता निखिल पाटिल है ।
छायाकार स्व. हीरा सरोज, एक्शन मास्टर दिनेश यादव, नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी व राजू राय कला निर्देशक -राम बाबू ठाकुर हैं। गीतकार संगीतकार यश कुमारऔर प्रचारक अखिलेश सिंह हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार संजीव मिश्रा, तन्नूश्री चटर्जी, राज सिंह राजपूत, आँचल पांडेय, कुणाल सिंह, बृजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, स्वदेश सिंह, अनिता मिश्रा, सुधीर चंचल, गीता यादव,प्रदीप मिश्रा, हनी कुमार, महातम विश्वकर्मा व अन्य हैं ।
गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर मुम्बई में भोजपुरी फ़िल्म अर्जुन का फैसला का फर्स्ट लुक जारी।
बल और बलिदान में नजर आएगी अभिनेता विनोद यादव और सुदीक्षा झा की जोड़ी
खेसारी लाल यादव के बाद एक्टर विनोद यादव के साथ रोमांस करेगी सुदीक्षा झा, ‘बल और बलिदान’ मुहूर्त कर शूटिंग शुरू
उदित नारायण और दीपा नारायण को गाना गवाने के बाद एक्टर विनोद को डायरेक्ट करेंगे आनंद डी घटराज
अन्नी फिल्म्स प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनने जा रही अभिनेता विनोद यादव की भोजपुरी फिल्म ‘बल और बलिदान’ का लखनऊ के नीमशरण में मुहूर्त कर शूटिंग शुरू कर दी गई है। फिल्म में विनोद यादव के अपोजिट सुदीक्षा झा नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘बल और बलिदान’ के निर्देशन की कमान अवार्ड विनर निर्देशक आनंद डी घटराज ने संभाल रखी है। मुहूर्त के मौके पर अभिनेता विनोद यादव, सुदीक्षा झा, अनूप अरोरा, सोनू पांडे, सुधा झा, विद्या सिंह, बृजेश त्रिपाठी, माही निशा, अजय यादव, रवि शेखर, प्रकाश जैस सहित फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही।
इस मौके पर निर्देशक आनंद घटराज ने कहा कि हर फिल्म का निर्देशक यही कहता है कि हमारी फिल्म आम भोजपुरी फिल्मों से अलग है, लेकिन हमारी बल और बलिदान की कहानी बाकई सही मायनों में एक दम हटके है। फिल्म के पहले ही शॉट में विनोद यादव बता दिया है कि वे वन टेक आर्टिस्ट हैं। उन्होंने पहला ही टेक ओके दिया है। इसे देखकर मैं कह सकता हूँ कि ये अभिनेता लंबी रेस का घोड़ा है।
विनोद ने कहा कि मेरे आगामी फिल्म बहुत ही रोमांचक होने वाली है। क्योंकि इस फिल्म का हीरो मैं नहीं हूं। बल्कि हमारी फिल्म की कहानी है। फिल्म में आनंद घटराज के साथ काम करने में बहुत ही मजा आ रहा है। वे बहुत अच्छे निर्देशक हैं।
हालही में बल और बलिदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार विजेता गायक उदित नारायण और उनकी पत्नी दीप नारायण ने संगीतकार एस कुमार की मौजूदगी में एक गाना रिकॉर्ड किया गया थ। इस सॉन्ग की रिकॉर्डिंग के दौरान खींची गई कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हुई थी। अब फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
अन्नी फिल्म्स के बैनर तले बनी रही फिल्म ‘बल और बलिदान’ की को-प्रोड्यूसर साक्षी यादव हैं। फिल्म के निर्देशक आनंद डी घटराज,म्यूजिक एस कुमार, प्रसार प्रचार आरआरजे मीडिया,डीओपी नरेंद्र पटेल,डांस मास्टर ज्ञान सिंह, आर्ट डायरेक्टर राजेंद्र नाथ गुप्ता, ईपी विजय प्रसाद, प्रोडक्शन असिस्टेंट अमरजीत दास हैं।
बल और बलिदान में नजर आएगी अभिनेता विनोद यादव और सुदीक्षा झा की जोड़ी
मुन्ना Bhai में दिखेगा प्रदीप पांडेय चिंटू का एक्शन अवतार मुहूर्त कर शूटिंग शुरू
भोजपुरी के फिल्मों के रोमांटिक और एक्शन स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्हें इंडस्ट्री में एक्शन हीरो के साथ रोमांस किंग के नाम से भी जाना जाता है। वो जब भी आते हैं तो सिनेमाघरों में धमाल मचा जाते हैं। ऐसे में अब उनकी नई फिल्म आदि शक्ति एंटरटेनमेंट और प्रीमियर टॉकीज प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘मुन्ना Bhai’ का भव्य मुहूर्त कर शूटिंग शुरू कर दी गई है। फिल्म में प्रदीप पांडेय के अपोजिट भोजपुरी इंडस्ट्री की नई सेंसेशन खुशी दुबे उनकी प्रेमिका का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं। फिल्म के टाइटल से आपको प्रतीत हो ही रह है कि ये एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होने वाली है, जिसमें प्रदीप पांडेय, निर्देशक मनोज कुमार पांडेय के निर्देशन में एक्शन करते नजर आएंगे। इस फिल्म में दर्शकों को चिंटू का एक नया लुक देखने को मिलने वाला है। जो भोजपुरिया दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज होने वाला है।
मुहूर्त के मौके पर प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ ने बताया कि ‘यह एक बेहतरीन फिल्म है। नेरेशन के दौरान ही मुझे यह फिल्म बेहद पसंद आई थी। मुझे उम्मीद है कि फिल्म भोजपुरी सिनेमा में बॉक्स ऑफिस पर नए शिखर छूने वाली टॉप फिल्म होगी ‘मुन्ना Bhai’। क्योंकि इसमें भोजपुरिया दर्शकों को ‘मुन्ना Bhai’ यानी कि मेरा किरदार बहुत ही पसंद आने वाला है।
फिल्म को लेकर निर्माता संजय मिश्रा और राजेश एस सिंह ने कहा कि लोगों को ये फिल्म एक अलग दुनिया का अनुभव करने वाली है। जिसमें उन्हें प्रदीप के अलग अलग रूप देखने को मिलेंगे। अब तक कि प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ की सभी फिल्मों से अलग होने वाली है ‘मुन्ना Bhai’। जिसमें दर्शकों को रोमांस और एक्शन का तगड़ा डोज देखने को मिलेगा। इसमें साउथ की फिल्मों की तरह चिंटू के एक्शन सीन हैं। जल्द ही हम फिल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर रिलीज करेंगे।
आपको बता दें कि फिल्म के निर्माता संजय मिश्रा और राजेश एस सिंह, सह निर्माता अरुण सिंह, संदीप दुबे हैं। फिल्म का निर्देशन मनोज कुमार पांडेय कर रहे हैं। फिल्म के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी आरआरजे मीडिया ने ले रखी है। ‘मुन्ना Bhai’ की खूबसूरत कहानी लेखक सतीश जैन ने लिखी है। वही इसका संगीत मनोज कुमार दुबे ने दिया है।
फिल्म में प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’, खुशी दुबे, मनोज सिंह टाईगर,अमित शुक्ला, संजय महानंदा, अनुराधा सहित कई अन्य कलाकार हैं।
https://www.instagram.com/p/CWI1ZbNBnK8/
Pradeep Pandey Chintu’s Action Avatar Will Be Seen In MUNNA BHAI
Khesari Lal Yadav and Kajal Raghavani’s Last Film PYAAR KIYA TO NIBHANA See What Is The Dispute Between The Two

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की आखिरी फ़िल्म ‘प्यार किया तो निभाना’, देखिये क्या है दोनों के बीच का विवाद
सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और स्टनिंग एक्ट्रेस काजल राघवानी के बीच ऐसा क्या हो रहा है कि दोनों के बीच का विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी हालही में काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव से कहा कि उसके लिए प्यार- मोहब्बत खिलवाड़ है ना तो अब मैं उसे दिखाती हूं कि सच्चा प्यार होता है क्या? अब मैं उसे उसकी औकात दिखाउंगी? मैं दिखाउंगी उसके और मेरे बीच का अंतर क्या है? ये सब कहकर काजल ने मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। जो सोशल मीडिया से लेकर सभी जगह पर ट्रेंड करने लगा है। और इस बात से एक बार फिर से खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी चर्चा में आ गई। अब दोनों के बीच का विवाद और बढ़ गया है। जिसे लेकर उनके फैंस भी परेशान हैं।
आरे भाई जरा रुकिये गलत मत समझिए हम बात कर रहे हैं खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की हालिया रिलीज भोजपुरी फिल्म ‘प्यार किया तो निभाना’ जो आज यानी कि दुर्गा पूजा के अवसर पर रिलीज हो गई है। जिसका ट्रेलर हालही में इंटर10 रंगीला से आउट किया गया था, इसी ट्रेलर में काजल ने खेसारी को ललकारते हुए कहा है कि अब मैं दिखाउंगी तेरी औकात ।
यशी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘प्यार किया तो निभाना’ के निर्माता अभय सिन्हा,रंजीत सिंह और निर्माता-वितरक निशांत जम्मूवाला है। फिल्म में दर्शकों को लंदन खूब भा रहा है। भोजपुरिया दर्शक भोजपुरी फिल्मों में वही पुरानी गांव देहात की लोकेशन देखकर बोर हो चुके हैं। अब भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग देश के बाहर विदेशों में होने लगी है। जिसका फायदा ‘प्यार किया तो निभाना’ को मिल रहा है। पहले भोजपुरी फिल्मों को केवल मिडिल क्लास दर्शक ही देखते थे, लेकिन अब इन फिल्मों को उपर क्लास के दर्शक भी देखना शुरू कर दिए हैं ।
फिल्म को लंदन में बड़ी ही खूबसूरती के साथ शूट किया है चर्चित निर्देशक रजनीश मिश्रा ने। जिन्होंने फिल्म की कहानी का फिल्मांकन बड़े ही सूंदर ढंग से किया है। फिल्म की डोर रजनीश मिश्रा के हाथ है, तो समझा जा सकता कि कहानी कितनी बेहतरीन होगी। रजनीश मिश्रा ने फिर दिखा दिया है कि आखिर वे इंडस्ट्री के सबसे अलग निर्देशक क्यों है ।
अभय सिन्हा ने फिल्म को लेकर कहा कि भोजपुरी दर्शकों का टेस्ट में बहुत परिवर्तन आया है। अब वे भोजपुरिया फिल्मों में विदेशी लोकेशनों को देखना पसंद करने लगे है यही कारण है कि फिल्म को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। फिल्म में खेसारी और काजल की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है। जिसका फायदा फिल्म को हो रहा है ।
आपको बता दें कि फिल्म प्यार किया जो निभाना’ में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के साथ संजय महानंद, दीपक सिन्हा, माया यादव, अनन्या बोरह, महिमा गुप्ता और हिंडोला चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में हैं। निर्माता अभय सिन्हा, रंजीत सिंह और प्रशांत जम्मूवाला हैं.
रजनीश मिश्रा ने निर्देशक और म्यूजिक दिया हैं। रेणु विजय फिल्म्स फ़िल्म को सभी सिनेमाघरों में वितरित कर रही है। यूके के लाइन प्रोड्यूसर विपुल शर्मा हैं।
प्रोजेक्ट सुपर वाइजर प्रशांत शेल्के हैं। लिरिक्स आशुतोष तिवारी, अजीत हलचल और रजनीश मिश्रा हैं ।
Vinay Anand’s Power Is Visible in Bhojpuriya Mein Dum Ba

भोजपुरिया में दम बा में दिखा विनय आनंद का दम
स्काई फ़िल्म क्रिएशन बैनर के तले निर्मित बॉलीवुड और भोजपुरी अभिनेता विनय आनंद की भोजपुरी फिल्म ‘भोजपुरिया में दम बा’ रिलीज हो चुकी है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म को बंपर ओपनिंग मिली है। आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज एक सिनेमाघर में दर्शकों का हुजूम देखने को मिल रहा है।
जिसको लेकर इंस्टाग्राम पर विनय आनंद ने एक शार्ट वीडियो शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में मेरी भोजपुरी फ़िल्म ‘भोजपुरिया में दम बा’ रिलीज हुई, इस कोरोना के माहौल में भी पब्लिक की भीड़ दिखाई दे रही है,यह भोजपुरिया जनता का प्यार है, दिल से धन्यवाद जो आप लोग मेरी फिल्म देखने आए, मेरे दर्शक मेरे लिए भगवान है। जब बिहार लगेगी तो खूब प्यार मिलेगा यही आशा करता हूँ।
फिल्म के बारे में विनय ने कहा कि फिल्म को उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। पब्लिक ने दिल खोलकर हमारे काम को सराहा है, तभी तो सिनेमाघर में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं है। और लोगों की फिल्म के प्रति उत्सुकता तो वीडियो में देखी जा सकती है। जो सिनेमाघर में जाने के लिए कितने एक्ससाइटेट हैं।
आगे विनय ने कहा कि मैं फिलहाल दो बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रहा हूँ। और एक अच्छे बैनर के साथ बॉलीवुड के नए प्रोजेक्ट पर मेरी बातचीत चालू है। जल्द ही एक अच्छा खबर आप सब के साथ साझा करूंगा। एक बार फिर से दर्शकों को बॉलीवुड में विनय आनंद का फेलेवर देखने को मिलने वाला है।
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फिल्म ‘भोजपुरिया में दम बा’ के निर्देशक हेमराज वर्मा और निर्माता शम्स जिया खान हैं। कॉन्सेप्ट हेमराज वर्मा का है। गीत-संगीत जाहिद अख्तर का है। छायांकन ओम मिश्रा, नृत्य विवेक थापा, मारधाड़ दिनेश यादव, कला सौरभ मिश्रा का है। लाईन प्रोड्यूसर जीतेन्द्र गुप्ता जीतू हैं।
Trailer Launch – Successful actor-turned-director Awadhesh Mishra in Ratnakar Kumar’s film Jugnu

ट्रेलर लांच – सफल अभिनेता से निर्देशक बने अवधेश मिश्रा, रत्नाकर कुमार की फ़िल्म जुगनू में
भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज निर्माता रत्नाकर कुमार व निर्देशक-अभिनेता अवधेश मिश्रा की सच्ची घटना पर आधारित भोजपुरी फिल्म जुगनू का ट्रेलर आज धमाकेदार तरीके से वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर की शुरुआत ही कुछ ऐसी होती है जो मन को झंजोर कर रखा देती है। ट्रेलर की शुरुआत अभिनेता से निर्देशक बने अवधेश मिश्रा की आवाज के साथ होती है जिसमे वे कहते है कि मासूम जिंदगियों की खामोश सिसकियों की कहानी है ‘जुगनू’, जिसकी कराह सामाजिक कुरीतियों के कान हमेशा अनसुना कर देता है। फिर उस मासूम हृदय की वेदना मानवीय संवेदनाओं को भेदती चली जाती है। इसकी एक झलक फ़िल्म के ट्रेलर में दिखाई भी देती है। ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत जुगनू के निर्माता रत्नाकर कुमार है।
इस मौके पर रत्नाकर कुमार ने कहा कि फिल्म को अवधेश मिश्रा ने जिस तरह से फिल्माया है, वो वाकई काबिले तारीफ है। ऐसा फ़िल्म में कहीं नहीं लग रहा है कि ये अवधेश मिश्रा की पहली फिल्म है, जिसका वे निर्देशन कर रहे है। फिल्म की कहानी बहुत ही मार्मिक है जो भोजपुरिया दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी।
इसको लेकर अवधेश मिश्रा कहते भी हैं कि मासूम जिंदगियों की खामोश सिसकियों की कहानी है ‘जुगनू’, जिसकी कराह सामाजिक कुरीतियों के कान हमेशा अनसुना कर देता है। फिर उस मासूम हृदय की वेदना मानवीय संवेदनाओं को भेदती चली जाती है। इसकी एक झलक फ़िल्म के ट्रेलर में दिख रही है। आशा करता हूँ कि यह सबों को पसंद आएगी, क्योंकि ये कहानी मेरे दिल के करीब है और मैंने कोशिश की है एक अच्छी फिल्म बनाने की।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर हैं जबकि लेखक और निर्देशक अवधेश मिश्रा हैं। फ़िल्म के सह निर्माता निप्रम क्रिएशंस प्रनीत वर्मा, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अनीता रावत हैं। फ़िल्म की स्टारकास्ट में अवधेश मिश्रा, देव सिंह, मटरू, विनोद मिश्रा, पप्पू यादव, सुबोध सेठ, बबलू खान, अनीता रावत, श्वेता वर्मा, अदिति रावत, इशिता पाल, बबलू शेरावत और मनोज टाइगर हैं। इस फ़िल्म का मधुर और कर्णप्रिय संगीत दिया है मधुकर आनंद और अमरेश राज ने जबकि गीत प्रणीत, जगदीश मौर्य, कृषणा बेदर्दी ने लिखे हैं। फ़िल्म के डीओपी आर आर प्रिंस हैं।
फ़िल्म में एक्शन दिनेश यादव का है। पीआरओ रंजन सिन्हा, रामचन्द्र यादव, ब्रजेश मेहर हैं। फ़िल्म के एडिटर गुरजंट सिंह हैं जबकि बैक ग्राउंड म्यूज़िक राजा ने कम्पोज़ किया है। ट्रेलर विकाश पवार द्वारा तैयार किया गया है जबकि एरियल सिनेमैटोग्राफर दीपक सिंह हैं। फ़िल्म के कोरियोग्राफर प्रसून यादव हैं और संगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पर है।
Pradeep Pandey Chintu And Shilpa Pokhrel’s Film PREM GEET-2 Trailer Released By Worldwide Records

प्रदीप पांडेय चिंटू और शिल्पा पोखरेल की फ़िल्म “प्रेम गीत 2” का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
रत्नाकर कुमार प्रस्तुत पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और नेपाली स्टार शिल्पा पोखरेल के लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी “प्रेम गीत 2” का ऑफिसियल ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। 2 मिनट 40 सेकंड के इस फ़िल्म के ट्रेलर की शुरुआत सुबह की सूर्य की किरण व प्यार – मोहब्बत के खुमार के साथ होती है। प्रदीप पांडेय और शिल्पा रोमांटिक लवर के रूप में विभिन्न रमणीय व मनोरम लोकेशन पर प्रेम रस में डूबे प्रेम गीत गाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें चिन्टू का रोमांटिक अंदाज और शिल्पा की मासूमियत मन मोह रहा है।
पूरा ट्रेलर देखने पर यह फिल्म रोमांस, रोमांच और मारधाड़ से भरपूर है। फ़िल्म के ट्रेलर में प्रदीप पांडेय चिंटू और शिल्पा पोखरेल की रोमांटिक कमेस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। चिंटू काफी स्मार्ट दिख रहे हैं। ट्रिम दाढ़ी में उनका अलग सा हेयर स्टाइल लवर ब्वॉय वाला फील दे रहा है। वहीं शिल्पा इस फर्स्ट लुक में बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं। जिससे लगता है कि इस फ़िल्म में चिंटू और शिल्पा की जोडी और इनकी केमिस्ट्री सिल्वर स्क्रीन पर खूब धमाल मचाएगी।
फिल्म प्रेम गीत 2 को सोनू खत्री ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया है। सोनू खत्री की बतौर निर्देशक यह तीसरी फ़िल्म है, इसके पहले उन्होंने फिल्म प्रेम गीत और जय शम्भू का निर्देशन कर चुके हैं। बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने फ़िल्म निरहुआ चलल लंदन की निर्माण किया है। फ़िल्म के सह निर्माता बिनोद कुमार ठाकुर हैं। लेखक एबी मोहन, संगीतकार ओम झा हैं।
इस फ़िल्म के गीत लिखे हैं उमा लाल यादव ने। एसोसिएट डायरेक्टर नवराज शर्मा, डीओपी हरि घलेलामा, फाइट मास्टर श्री श्रेष्ठा, कोरियोग्राफर कबिराज गहतराज, शिव बीके, रिक्की गुप्ता, बिबेक थापा, एडिटर बंदे प्रसाद हैं। प्रोडक्शन हेड गणेश सपकोटा, प्रोडक्शन डिज़ाइनर आरव खत्री, अर्जुन केसी हैं। प्रोडक्शन मैनेजर भरजन घरती मगर, मनोज गुप्ता हैं।
पोस्ट प्रोडक्शन का काम मोशन स्टूडियो और 3 स्टूडियो में हुआ है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रदीप पांडेय चिन्टू, शिल्पा पोखरेल, अमित शुक्ला, सीपी भट्ट, रोहित सिंह मटरू, सुधा झा, इंद्रासनी मिश्रा, रंजीत शर्मा, बबलू खान, अजय कुमार आदि है।
Dinesh Lal Yadav Nirhua Starrer Film ARMY Grand Muhurat Concluded In Mumbai Director Sujit Kumar Singh Being Prosuced by Murli Lalwani

दिनेश लाल यादव निरहुआ स्टारर निर्माता मुरली लालवानी, निर्देशक सुजीत कुमार सिंह की आर्मी का मुम्बई में भव्य मुहूर्त संपन्न
निरहुआ, मुरली लालवानी और सुजीत कुमार सिंह की तिकड़ी आर्मी का शुभारंभ, शूटिंग शुरू
“आज मोदी सरकार की पूरी दुनिया को खुली चेतावनी है कि जो भी भारत की ओर आंख उठाकर देखेगा, वो जीवित नही बचेगा। जब से मोदी सरकार आई है, उन्होंने अपनी आर्मी को दुश्मन को मारने की पूरी छूट दी है। अतीत में हमारे जवानों को सरकार की तरफ से आदेश नही मिलता था, मगर मोदी सरकार ने हमारी आर्मी के जवानों को पूरी छूट दी है कि बॉर्डर पर निगाह डालने वाले दुश्मनों को दौड़ा कर मारें, उनके घर मे घुसकर मारें।” यह जोश भरी बातें भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने मुम्बई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। दरअसल निरहुआ आर्मी नाम की एक फ़िल्म कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग देश के बॉर्डर पर की जाएगी।
भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फ़िल्म आर्मी का भव्य मुहूर्त करके मुम्बई के तुलसी बिहार में शूटिंग शुरू की गई। मुरली लालवानी कृत इस शानदार फिल्म के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं, जबकि लेखक मुरली लालवानी हैं। ईगल होम एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म आर्मी के मुहूर्त के साथ आज इस फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई। निरहुआ और ऋतु सिंह पर आज एक रोमांटिक गीत शूट किया गया, मगर यह फ़िल्म एक्शन पैक्ड होगी जिसमें बॉर्डर पर शूटिंग से लेकर हेलीकॉप्टर शॉट भी शामिल है।
दिनेश लाल यादव निरहुआ ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा बचपन से सपना था कि आर्मी में जाऊं। कोलकाता में पढ़ाई के दौरान मैंने एनसीसी में आर्मी की ट्रेनिंग भी ली थी। लेकिन हाइट कम होने की वजह से मेरा सेलेक्शन नही हो पाया। फिल्मो में आने के बाद भी मेरा सपना था कि आर्मी के ऊपर कोई फ़िल्म करूँ। मुझे बेहद खुशी और गर्व है कि आर्मी फ़िल्म में काम कर रहा हूँ।
निरहुआ ने आगे बताया कि फ़िल्म आर्मी में मेरा रोल काफी चुनौतीपूर्ण है, जिसके लिए मुझे काफी तैयारी करनी पड़ी है। बहुत रिसर्च और बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान देना पड़ रहा है। मेरा मानना है कि आर्मी के जवान ही रियल हीरो होते हैं। यह फ़िल्म तमाम जवानों को समर्पित है। इस फ़िल्म में हम यह बता रहे है कि हर नागरिक की जिम्मेदारी देश के लिए अपना कर्तव्य निभाने की होती है।
ऋतु सिंह ने यहां मीडिया से बताया कि इस फ़िल्म आर्मी में वह दिनेश लाल यादव की पत्नी का रोल कर रही हैं जो बड़ी जिम्मेदारी वाला रोल है।
फ़िल्म के लेखक निर्माता मुरली लालवानी ने बताया कि यह एक्शन से भरपूर एक शानदार फ़िल्म बन रही है। फ़िल्म में दिनेश लाल यादव और ऋतु सिंह की जोड़ी कमाल करने जा रही है। हम रियल लोकेशंस पर इसे शूट करेंगे और फ़िल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के साथ साथ उन्हें एक सन्देश भी देगी।
पवन सिंह की भोजपुरिया राजा, सत्या, वांटेड, क्रेक फाईटर आदि सुपरहिट भोजपुरी फिल्म को डायरेक्ट कर चुके निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि यह देशभक्ति के जज़्बे से भरी एक फ़िल्म है और आर्मी की अहमियत को दर्शाने वाला सिनेमा है।
फ़िल्म के लेखक मुरली लालवानी हैं, जिन्होंने सधे हुए संवाद और किसी हुई पटकथा लिखा है। मधुर संगीत बनाया है संगीतकार ओम झा ने। छायांकन मनोज कुमार कर रहे हैं। प्रोजेक्ट डिज़ाइनर सन्नी शाह हैं। कार्यकारी निर्माता अरशद शेख (पप्पू) और निर्माण नियंत्रक कमल यादव हैं। फ़िल्म के पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं।
फिल्म के मुख्य कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, ऋतु सिंह, जय सिंह, आदित्य शुक्ला, नीरज शर्मा, बाल कलाकार माही मिश्रा, रितेश कुमार आदि हैं।
Director Pramod Shastri’s Pyar Toh Hona Hi Tha Witnessed Huge Audience At Anand Mandir Theatre in Varanasi for the second day as well

प्रमोद शास्त्री निर्देशित प्यार तो होना ही था देखने वाराणसी के आनन्द मंदिर में दूसरे दिन भी उमड़ा दर्शकों का हुजूम
अरविन्द अकेला कल्लू, यामिनी सिंह व कनक यादव जलवा मुंबई के बाद उत्तर प्रदेश में भी
भोजपुरी सिनेमा के डायनामिक डायरेक्टर प्रमोद शास्त्री निर्देशित भोजपुरी फ़िल्म प्यार तो होना ही था को मुम्बई के बाद उत्तर प्रदेश के आनन्द मंदिर सिनेमा हॉल, वाराणसी में दूसरे दिन भी फ़िल्म देखने वाले दर्शकों भारी हुजूम देखने को मिला। यानि कि उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में भी मुंबई, गुजरात के बाद इस फ़िल्म को बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और बिहार में भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। निर्देशक प्रमोद शास्त्री की फ़िल्म प्यार तो होना ही था में अरविन्द अकेला कल्लू, यामिनी सिंह व कनक यादव का जलवा दिख रहा है। फ़िल्म को यूपी बिहार में भी बम्पर ओपनिंग मिली है। फ़िल्म प्यार तो होना ही था देखने वालों में गजब का उत्साह और जोश दिख रहा है। आपको बता दें कि यह फ़िल्म यूपी में 11 मार्च को ही रिलीज की गई है, पहले दिन भी फ़िल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला और लगातार दूसरे दिन भी यहां बनारस के आनंद मंदिर थिएटर में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। यह फ़िल्म आज से बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में भी रिलीज की गई है।
इस फ़िल्म का भव्य प्रीमियर वाराणसी के आनंद मंदिर थिएटर में किया गया। यह प्रीमियर बड़े पैमाने पर किया गया। जहां ढोल बाजे का इंतेजाम भी था।
इस प्रीमियर शो में निर्माता अमित हिंडोचा, निर्देशक प्रमोद शास्त्री, अभिनेता देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, संतोष पहलवान भी मौजूद थे। साथ ही फ़िल्म की टीम को प्रोत्साहित करने के लिए जाने माने फिल्म निर्माता निर्देशक महेश पांडेय भी आनन्द मंदिर में फ़िल्म देखने आए और जमकर तारीफ की।
आपको बता दें कि यह फ़िल्म 5 मार्च को मुम्बई और गुजरात में रिलीज की गई थी जहां इसे जबरदस्त उत्साह के साथ देखा गया था और अब 11 मार्च को यूपी में एवं 12 मार्च से बिहार झारखंड में रिलीज की गई है। इस फ़िल्म को सेंसर से यू सर्टीफिकेट मिला हुआ है।
हमेशा कुछ नया लेकर आने वाले डायरेक्टर प्रमोद शास्त्री इस बार भी भोजपुरिया दर्शकों के लिए एक अनूठी और पारिवारिक फ़िल्म लेकर आए हैं। सुपर स्टार अरविन्द अकेला कल्लू स्टारर फ़िल्म प्यार तो होना ही था को लोग खूब देख रहे हैं। युवा सुपरस्टार ‘अरविन्द अकेला कल्लू’ और निर्देशक ‘प्रमोद शास्त्री’ की दिल को छू लेने वाली भोजपुरी फिल्म “प्यार तो होना ही था” सभी को बहुत अच्छी लग रही है। लॉक डाउन के बाद कोरोना काल मे सिनेमाघर में इस तरह की भीड़ नजर आ रही है। इससे फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक का हौसला बुलंद है।
उल्लेखनीय है कि ए.सी.एच. एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के बैनर तले निर्मित की गई युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू और निर्देशक प्रमोद शास्त्री की हैट्रिक भोजपुरी फिल्म प्यार तो होना ही था की शूटिंग लखनऊ के रमणीय स्थलों पर की गई है। इस फिल्म का निर्माण निर्माता अमित हिंडोचा ने भव्य पैमाने पर किया है। काफी मंझे हुए फिल्म निर्देशक प्रमोद शास्त्री काफी सुलझे हुए फिल्म डायरेक्टर हैं। उन्होंने यह एक स्वस्थ मनोरंजक व संपूर्ण पारिवारिक फिल्म का निर्देशन किया है। हर वर्ग के दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर इस फिल्म की मेकिंग की है। भोजपुरिया दर्शकों के बीच एक बार फिर निर्देशक प्रमोद शास्त्री, नायक अरविन्द अकेला कल्लू की सुरपहिट जोड़ी खूब धमाल मचा रही है।
फ़िल्म के गाने और सीन बहुत ही शानदार हैं। कल्लू का एक से बढ़कर एक एक्शन भी देखने लायक है। बेहतरीन गानो से भरपूर यह फ़िल्म कल्लू के फैन्स के लिए यह एक तोहफा है।
फिल्म प्यार तो होना ही था के लेखक एस. के. चौहान, संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, एस. के. चौहान, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, प्रकाश बारूद हैं। छायांकन जगमिंदर सिंह जग्गी, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ दिनेश यादव, कला महेंद्र सिंह का है। कार्यकारी निर्माता दीपक सिंह, लाइन प्रोड्यूसर शाहनवाज हुसैन हैं। निर्माण सलाहकार कुमार विशाल वर्मा हैं। फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा व रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार अरविन्द अकेला कल्लू, यामिनी सिंह, कनक यादव, सुशील सिंह, देव सिंह, अनूप अरोरा, समर्थ चतुर्वेदी, बालेश्वर सिंह, रोहित सिंह मटरू, पुष्पा वर्मा, सुधा झा, अशोक शुक्ला, बबलू खान, चंदन कश्यप, आशीष हरपाल सिंह, दीपक सिंह, प्रकाश शर्मा, अजितेश पंडित आदि हैं।
Ravi Kishan And Pawan Singh Are Coming With The Patriotic Film Mera Bharat Mahan
रवि किशन और पवन सिंह लेकर आ रहे हैं देशभक्ति फिल्म “मेरा भारत महान”
काफी लम्बे अर्से के बाद सांसद और मेगा स्टार रवि किशन और पॉवर स्टार पवन सिंह एक बार फिर रूपहले परदे पर धमाल मचाने जा रहे हैं। जी हां, रवि किशन और पवन सिंह एक मेगा बजट भोजपुरी फिल्म “मेरा भारत महान” लेकर आ रहे हैं। वी प्रांजल फ़िल्म क्रिएशन प्रा. लि. प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म “मेरा भारत महान” का उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भव्य मुहूर्त करके शूटिंग शुरू कर दी गई है। निर्माता सत्यजीत राय, बिपुल राय की इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं निर्देशक व सिनेमाटोग्राफर देवेन्द्र तिवारी। फिल्म भव्य मुहूर्त पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय के हाथों दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस शुभ अवसर पर अयोध्या के प्रसिद्ध पीठ दशरथ गद्दी के परम पूज्य महंत बृज मोहनदास जी महाराज आशीर्वाद देने पहुंचे। साथ ही उक्त अवसर पर बहुत सी गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं।
उल्लेखनीय है कि पवन सिंह और देवेन्द्र तिवारी की यह हैट्रिक फिल्म है “मेरा भारत महान”। इस फिल्म में एक डायलॉग है जिसपर दर्शकों की तालियां अवश्य मिलेंगी। “जो देश का है उसको राम-राम, जो नहीं है उसका काम तमाम”। और दूसरा संवाद सम्मान दो सम्मान लो, गद्दार ठुकेगा ये भी जान लो। फिल्म में इस तरह के संवाद आपको सुनने को मिलेंगे।
गौरतलब है कि देवरा बड़ा सतावेला, कट्टा तनल दुपट्टा पर, रंगबाज दरोगा जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके रवि किशन और पवन सिंह एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। फ़िल्म के संगीतकार आदित्य देव, छोटे बाबा बसही हैं। मारधाड़ रॉकी राजेश, कला राम बाबू ठाकुर का है। मुख्य कलाकार रवि किशन, पवन सिंह, नवोदित गरिमा परिहार, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, अवकाश यादव, संजीव सिद्धार्थ, कमल किशना, संतोष पहलवान, बीना पांडेय, ज्योति कलश, संजय वर्मा, लोटा तिवारी, धामा वर्मा आदि हैं। फिल्म के प्रचारक रामचन्द्र यादव, सोनू निगम हैं।
गौरतलब है कि फिल्म मेरा भारत महान का पोस्टर बेहद प्रभावी है और इसमें देशभक्ति की भावना की झलकियां मिल रही हैं। पोस्टर पे तिरंगा लहरा रहा है और रवि किशन पुलिस की वर्दी में बेहद इंप्रेसिव नजर आ रहे हैं। पवन सिंह का लुक भी काफी अलग और असरदार है।
आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने फ़िल्म निर्देशक व सिनेमाटोग्राफर देवेन्द्र तिवारी के निर्देशन में पहले भी काम किया है। पवन सिंह निर्देशक देवेन्द्र तिवारी के साथ सुपरहिट फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया कर चुके हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही है। उसके बाद हाल ही में फिल्म साइको सइयां का भव्य मुहूर्त मुंबई में किया गया और अब यह नई फिल्म मेरा भारत महान पवन सिंह और देवेन्द्र तिवारी की हैट्रिक फिल्म होगी।
दर्शकों के बीच अभी से एक उत्सुकता जग गई है कि वे अपने दो चहेते सुपर स्टार रवि किशन और पवन सिंह को इस तरह की एक्शन पैक्ड फिल्म में कब देखेंगे।
Shooting of 3 Bahuraniyaans Started From Maa Bhagwati Temple In Varanasi
तीन बहुरानियाँ की शूटिंग वाराणसी में माँ भगवती मंदिर से शुरू की गई
देवशक्ति एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी संस्कृति व संस्कार को समेटे हुए भोजपुरी फिल्म तीन बहुरानियाँ की शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन धरती वाराणसी के पियरी गाँव स्थित माँ भगवती मंदिर से शुरू की गई। चूँकि फ़िल्म में पूजा पाठ का दृश्य फिल्मांकन करना था, इसलिए माँ भगवती मंदिर से शुरुआत होना बहुत सुखद संयोग है।
गौरतलब है कि देव शक्ति एंटरटेनमेंट बैनर के तले भव्य पैमाने पर निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म तीन बहू रानियां समाज को जागरूक करने वाली है। यह क्या फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। इस फिल्म को परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर देख सकेंगे और फिल्म का आनंद उठा सकेंगे। इस फिल्म से समाज को नया मैसेज भी मिलेगा। इस फिल्म की शूटिंग तीन जनवरी से वाराणसी के कई मनोरम स्थलों पर उम्दा तकनीकी के साथ शुरू करना भी एक संयोग है। मजे की बात यह है कि 3 बहुरानियाँ फ़िल्म की मेकिंग में तीन अंक का जोड़ बेमिसाल है। इस फ़िल्म में 3 अंक काफी महत्वपूर्ण है।
फ़िल्म के निर्माता राम करन कुमार, संतोष कुमार शंकु और फिल्म निर्मात्री तनुप्रियंका सिंह हैं। फिल्म के निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं निर्देशक रंजीत सिंह। फिल्म के कथा, पटकथा सार्दुल राठौर, संवाद बिट्टू विद्यार्थी हैं, जिन्होंने सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म का लेखन किया है। संगीतकार एस के बच्चा, अजय सिंह एजे हैं, जिन्होंने गीतकार जेडी बहादुर, बिट्टू विद्यार्थी, तारकेश्वर मिश्रा राही के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है। छायांकन उदय तांती कर रहे हैं, जो बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म मेकर प्रकाश झा के चहेते सिनेमाटोग्राफर है। वे बहुचर्चित वेब सीरीज आश्रम के भी कैमरामैन रह चुके हैं। नृत्य निर्देशन अनुज मौर्य हैं।
फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव, अरविन्द मौर्या हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार अयाज खान, अरमान ताहिल, रीना बाघमारे, निधि पाल, मधु सिंह राजपूत, ज़ुबैर शाह, बन्धु खन्ना, शिल्पा जोशी, सचिन श्रीवास्तव, मनोज कुमार, सरिता यादव, मास्टर जयदेव सिंह आदि हैं।
Romeo Raja Win the Hearts of the Viewers Getting Shows Houseful Everywhere

रोमियो राजा’ ने जीता दर्शको का दिल,सिनेमाघरों में हो रहा हॉउसफुल
भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की बहुचर्चित फ़िल्म ‘रोमियो राजा’ 6 मार्च को मुम्बई,गुजरात और पंजाब के सिनेमाघरों में रिलीस की गई और रिलीस के साथ ही फ़िल्म को दर्शको ने ढेर सारा प्यार मिला रहा है,फ़िल्म सिनेमाघरों में हॉउसफुल चल रही है और फ़िल्म का बिज़नेस काफी अच्छा हो रहा है.फ़िल्म को लेकर चर्चाओ जितनी फ़िल्म के रिलीस से पहले थी उतनी ही फ़िल्म के रिलीस के बाद है.
फ़िल्म के डायरेक्टर के बात करे तो मनोज नारायण ने इस फ़िल्म का निर्देशन किया है तो वही फ़िल्म के निर्माता राजेश कुमार वर्मा है जबकि इसे सोहम फिल्म्स और बिग बॉलीवुड पिचर्स के बैनर तले बनाया गया है.फ़िल्म में मधुकर आनंद का म्यूजिक दिया गया है.
फ़िल्म के कहानी की बात करे तो फ़िल्म सरकारी स्कूलों में पढ़ाई ना होना और प्राइवेट स्कूलों में शिक्छा के नाम पर हो रही धांधली पर आधारित है जिसकी कहानी दर्शको को बेहद पसंद आ रही है.
The Bhojpuri film Lady Singham is inspired by real life’s heroine Lady Cop – Dilip Gulati
मेरी बेटी श्रद्धा कपूर हैं लेडी सिंघम : शक्ति कपूर
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर ने अपनी बेटी श्रद्धा कपूर को अपने घर की लेडी सिंघम बताया है। इसके अलावा वे अपनी लाइफ में पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे को भी लेडी सिंघम मानते हैं। क्योंकि उनका मानना है कि दोनों बुराई के खिलाफ अवाज उठाती हैं और अच्छाई के साथ खड़ी होती हैं। शक्ति कपूर ने ये बातें खुद कहीं, जब शनिवार को उनकी आने वाली भोजपुरी फिल्म ‘लेडी सिंघम’ का प्रीमियर शो मुंबई में हुआ।
इस दौरान उन्होंने फिल्म को लेकर कहा कि यूं तो मैं भोजपुरी फिल्मों में सिर्फ मेहमान भूमिका में होता था। लेकिन भोजपुरी फ़िल्म ‘लेडी सिंघम’ में लीड किरदार में हूं। फिल्म के निर्देशक दिलीप गुलाटी मेरे परम मित्र हैं। उनके कहने पर मैं इस फिल्म में आया। फिल्म वाकई बेहतरीन है। मुझे विश्वास है कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनना चाहिए। शक्ति कपूर ने कहा कि यह फिल्म सबों को देखनी चाहिए। खासकर लड़कियां जब इस फिल्म को देखेंगी तो वो भी कहेंगे कि मुझे लेडी सिंघम बनना है।
शक्ति कपूर ने कहा कि आज देश में लड़कियां और महिलाएं जिस तरह से आगे बढ़ रही हैं, उसे देखकर मुझे अच्छा लगता है। उन्होंने फिल्म ‘लेडी सिंघम’ में सिंघम का किरदार निभा रही अभिनेत्री रानी चटर्जी की भी जमकर तारीफ की। कहा – रानी अच्छी डांसर और एक्टर हैं। वे बहुत पारिवारिक हैं। फिल्म के सेट पर तो उनकी माता जी हमें खाना भी खिलाती है। अपने किरदार को लेकर हंसते हुए कहा कि मेरा किरदार शरीफों वाला है, जिसे रानी चटर्जी कंट्रोल करती हैं। फिल्म सही मायने में जबरदस्त है। दर्शकों को मैं कहना चाहूंगा कि वे जरूर फिल्म ‘लेडी सिंघम’ देखें।
आपको बता दें कि विकास प्रोडक्शन प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘लेडी सिंघम’ के निर्माता सरला एस सरोगी व राहुल शर्मा और निर्देशक दिलीप गुलाटी हैं। फिल्म में शक्ति कपूर, रानी चटर्जी, गौरव झा, अंशुमान राजपूत, सागर पांडे, रमजान, दिनेश शर्मा, सोनिया त्रिवेदी, शरद राज सिंह, आरती निगम, कौशलेंद्र श्रीवास्तव, रविंद्र नाथ गुप्ता, दिनेश यादव और शिव श्रीवास्तव भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म में गीत – संगीत एस कुमार ने दिया है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी हेमंत श्रीवास्तव, आर्ट रविंद्र गुप्ता, एक्शन हीरा यादव, कोरियोग्राफी पप्पू खन्ना का है।
Bhojpuri Film Mission Pakistan Will Be Released On 26th January 2020

२४ जनवरी को रिलीज होगी मिशन पाकिस्तान
एक्शन मोड में नजर आयेंगे प्रिंस सिंह राजपूत
जब साल की शुरुआत ही किसी नये सब्जेक्ट पर बनी चर्चित फिल्म के रिलीज से हो तो ट्रेड में उस फिल्म को लेकर गर्माहट हो ही जाती है। बिहार और झारखंड में इस साल २०२० की पहली भोजपुरी फिल्म मिशन पाकिस्तान गणतंत्र दिवस के अवसर पर २४ जनवरी को रिलीज होने जारही है। फिल्म आपको जबरदस्त फन देनेवाली है। हाल ही में आए फिल्म के ट्रेलर ने साफ कर दिया है कि फिल्म की कहानी एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज लेकर आ रही है, वहीं अब फिल्म के नायक प्रिसं सिंह राजपूत ने फिल्म से जुड़ी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वे बिल्कुल प्रभास के लुक में एक्शन मोड मे ंदिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म को प्रस्तुत किया है गदर और पाकिस्तान में जयश्रीराम जैसी चर्चित फिल्म बनाने वाले दबंग निर्माता के रुप में चर्चित भुपेन्द्र विजय सिंह ने जबकि निमार्ता हैं मनप्रीत सिंह।
नानक प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में एक्शन स्टार प्रिंस सिंह राजपूत और ग्लैमर डॉल रुपा सिंह के साथ ही श्रेया मिश्रा, रितिका शर्मा, सोनिया मिश्रा,उमेश सिंह, ब्रिजेश त्रिपाठी, अनिल यादव, राकेश पुजारा, रमजान शाह, अनुप लोटा, अर्जून यादव, सीमा सिंह, पुष्पा शुक्ला और अशोक शाह की मुख्य भुमिका है। इस भोजपुरी फिल्म को निर्देशित किया है रमाकांत प्रसाद ने। इस फिल्म मिशन पाकिस्तान को लेकर भुपेन्द्र विजय सिंह कहते हैं यह फिल्म लोेगों को काफी पसंद आयेगी। मिशन पाकिस्तान में काफी नवीनता है और दृष्य संरचना ऐसी है जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी। इस फिल्म के नायक प्रिंस सिंह राजपूत कहते हैं मिशन पाकिस्तान की कहानी जब निर्देशक रमाकांत प्रसाद से सुना तो मैं काफी रोमांचक हो गया। इस फिल्म में मेरे खाते में सिर्फ एक्शन सीन ही नहीं आये हैं बल्की एक बेहतर कहानी भी कैप्चर की गयी है। फिल्म के निर्माता मनप्रीत सिंह कहते हैं मिशन पाकिस्तान मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस फिल्म में प्रिंस सिंह राजपूत ने कमाल का काम किया है। मिशन पाकिस्तान की शुटिंग उत्तर प्रदेश के रमणीय लोकेशनों के साथ साथ अमेठी में बने भव्य शौर्य फार्म में की गयी है। तो आईये इस गणतंत्र दिवस पर परिवार के साथ बैठकर देखें भोजपुरी फिल्म मिशन पाकिस्तान बिहार और झारखंड के नजदीकी सिनेमाघरो में।
Bhojpuri Film Sarfarosh Shooting Completed

भोजपुरी फिल्म ‘सरफ़रोश’ की शूटिंग कम्पलीट।
भोजपुरी में भी अब लीक से हटकर फिल्में बनने लगी हैं वरना इस भाषा की अधिकतर फिल्मों में वही एक्शन, मारपीट, दस 12 गाने, बोल्ड दृश्य देखने को मिलते हैं मगर बिहार के रहने वाली महिला निर्माता शुभा सिंह मुबारकबाद की हकदार हैं जिन्होंने भोजपुरी में देशभक्ति के जज्बे से भरी फिल्म “सरफरोश” बनाने की हिम्मत जुटाई है उन्होंने इस फिल्म को देश के लिए समर्पित किया है.
इस भोजपुरी फिल्म की शूटिंग सोनभद्र उत्तर प्रदेश में शूटिंग कम्पलीट की गई । आयुषी सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म की निर्माता शुभा सिंह, निर्देशक मंजुल ठाकुर, लेखक अरविंद तिवारी हैं जबकि इस फिल्म में रितेश पाण्डेय, प्रवेश लाल यादव यामिनी सिंह ,दीपक भाटिया,नीरज शर्मा ,आयुषी सिंह,सोनू पांडेय,पंकज मेहताब,संगीत सिंह इत्यादि। नजर आयेंगे. फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है.वंही गीतकार कवि प्यारे लाल ,सुमित सिंह चंद्रवंशी,इत्यादि है।
सरफरोश फिल्म के नाम से ही पता चलता है कि इस फिल्म में देश और देशभक्ति की बातें होंगी. निर्देशक मंजुल ठाकुर के अनुसार इस फिल्म में बेहद खतरनाक स्टंट है. भोजपुरी फिल्म की ऑडियंस के लिए यह फिल्म एक अलग अनुभव होगा. फिल्म की निर्माता शुभा सिंह का कहना है कि इस फिल्म का म्यूज़िक भी इसका प्लस पॉइंट होगा जिसमे देश भक्ति गाने सुनने और देखने को मिलेंगे. ।
‘सरफ़रोश’ शब्द सुनते ही आपके दिल में सरफरोशी की तमन्ना जाग जाएगी और देश के लिए कुछ करने की भावना पैदा होती है. इसलिए इस फिल्म को लेकर भोजपुरिया दर्शकों में अभी से उत्सुकता जगी हुई है। फिल्म की पूरी टीम इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित है।जबकि फ़िल्म की प्रचार प्रसार पब्लिश मीडिया एजेंसी के टीम कर रही है।
Veer Arjun Bhojpuri Film Trailer Crosses 1 Million Views Film Releasing Shortly

Veer Arjun (वीर अर्जुन) Official Trailer | Pramod Premi, Rakesh Pandey, Priyanka | Movie Trailer 2019 Movie Veer Arjun ( Bhojpuri Col.) Star Cast :- Pramod Premi Yadav, Rakesh Pandey, Priyanka Rai, Ehsan Khan, Niraj Yadaw, Rajanish Pathak , Sanjeev Mishra, Prakash Singh, Vidhiya Singh, Etc Rights Holder ;- Om Motion Pictures Limited .
Producer By :- Rakesh Pandey Director By :- Nand Kishor Mahato Story :- Sajid Shamsher Music Director :- Dhananjay Mishra Company/ Label :- Wave Music Digital Managed by – Lokdhun
Musical Muhurat of the film Gangs of Bihar at Lata Mangeshkar Studio

लता मंगेशकर स्टूडियो में फिल्म “गैंग्स ऑफ़ बिहार” का म्यूजिकल मुहूर्त
क्राइम की दुनिया के बीच पनपते प्रेम की रोमांचक गाथा है फ़िल्म “गैंग्स ऑफ़ बिहार”
बिहार में गैंग्स और क्राइम वर्ल्ड का सच दिखाती मूवी में मुकेश तिवारी, अखिलेंद्र मिश्रा जैसे एक्टर्स दिखेंगे
बिहार देश का ऐसा राज्य रहा है जिसकी चर्चा वहां मौजूद बाहुबलियों और गैंग्स को लेकर अधिक होती रहती है. क्राइम की दुनिया के कई नाम ऐसे रहे हैं जिनके जिक्र भर से वहां के लोग सहम जाते थे। अपराध की दुनिया और राजनीति में ऊंचे रसूख रखने वाले भी यहाँ सुर्ख़ियों मे रहते हैं. वहां के ऐसे गैंग्स सदा पुलिस और सरकार के लिए चैलेन्ज रहे हैं। ऐसे ही गैंग्स और क्राइम वर्ल्ड के अन्धकार भरे माहौल को अब बड़े परदे पर पेश करने जा रहे हैं लेखक निर्देशक कुमार नीरज अपनी अपकमिंग फिल्म “गैंग्स ऑफ़ बिहार” के जरिये. दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म से जुड़े कई लोगों का सम्बन्ध बिहार राज्य से है इसी लिए इस फिल्म से उम्मीद है कि यह एक रीयलिस्टिक सिनेमा बनेगा.
“गैंग्स ऑफ़ बिहार ” के निर्देशक कुमार नीरज बिहार के वैशाली जिला के हैं, वैशाली बेहद प्राचीन शहर है, जिसका महात्मा बुद्ध से निकट का सम्बंध रहा है। वहीँ इस फिल्म के संगीतकार अफ़रोज़ खान का ताल्लुक बिहार के जहानाबाद जिला से है और साथ ही बिहार के प्रमुख पत्रकार श्रीकांत प्रतुश भी इस फिल्म में एक अहम किरदार निभा रहे हैं.
पिछले दिनों मुंबई स्थित लता मंगेश्कर स्टूडियो में इस फिल्म ” गैंग्स ऑफ़ बिहार का म्यूज़िकल मुहूर्त किया गया। संगीतकार अफ़रोज़ खान ने ‘हम दिल दे चुके सनम’ फेम सिंगर मोहम्मद सलामत की आवाज में एक गीत रिकॉर्ड किया। निर्माता मोहम्मद शफीक सैफी ,लेखक निर्देशक कुमार नीरज की यह फिल्म ए ए ए एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही है। इस फिल्म में मुकेश तिवारी, अखिलेंद्र मिश्रा, राजवीर सिंह, नाज़नीन पटनी, श्रीकांत प्रतुश,अंजलि अग्रवाल, मृत्युंजय कुशवाहा, धनञ्जय सिंह, सुप्रिया,रचना सोनी और नवनीत कुमार नजर आयेंगे। इस फिल्म की कहानी एक तरफ क्राइम से सुलगते बिहार की है तो दूसरी तरफ उसी बिहार राज्य में मोहब्ब्त की आगोश में झूम रहे दो प्रेमियों की है। फिल्म की कहानी में काफी टर्न और ट्विस्ट हैं जो दर्शको को दिलचस्प लगेगा। क्राइम, बदला, राजनीति, दहशत के साए में पनपते प्यार की एक रोमांचक गाथा दर्शकों के लिए किसी सुनहरे उपहार से कम नहीं होगी. उलेखनीय है कि निर्देशक कुमार नीरज टीवी धारावाहिकों में बतौर डायरेक्टर काफी काम कर चुके हैं और इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। जबकि प्रचार प्रसार पब्लिश मीडिया टीम कर रही है।
Bengali Beauty Mani Bhattacharya Will Be Pradeep Pandey’s Chintu Ki Dulhania

प्रदीप पांडे ‘चिंटू की Dulhania ’बनेंगी बंगाली ब्यूटी मणि भट्टाचार्य
‘हां, दुल्हनियां मैंने पसंद किया है और वह बंगाली ब्यूटी क्वीन मणि भट्टाचार्य ही हैं। हमारे बीच की बाउंडिंग बेहद अच्छी है, इसलिए मैंने अपनी दुल्हनियां खुद पसंद की है।‘ भोजपुरी सिनेमा के युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू ने मुंबई में मीडिया के सामने ये एक्सेप्ट किया है कि उन्होंने अपनी दुल्हनियां खुद पसंद कर ली है। हालांकि चिंटू इस दिवाली के अवसर पर फिल्म ‘विवाह’ भी कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने ‘चिंटू की Dulhania’ कौन होगी, इससे पर्दा खुद चिंटू ने ही उठाया है।
लेकिन आप ज्यादा कंफ्यूज हों उससे पहले आपको हम बता देते हैं कि चिंटू की फिल्म विवाह इस दिवाली सिनेमाघरों में होगी, लेकिन ‘चिंटू की Dulhania’, जो उनकी अपकमिंग फिल्म है, उसका मुहूर्त मुंबई में धूमधाम से संपन्न हो गया। इस दौरान चिंटू से जब पूछा गया कि उन्होंने किसकी पसंद से अपनी दुल्हनियां को चुना है। इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि हां, दुल्हनियां मैंने पसंद किया है और इशारा पास बैंठी मणि भट्टाचार्य की ओर कर दी, जो फिल्म ‘चिंटू की Dulhania’ में उनके अपोजिट लीड रोल में नजर आने वाली हैं।
मणि भट्टाचार्य इससे पहले जीना तेरी गली में 2 में चिंटू पांडे के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं और वे एक बार फिर से फिल्म ‘चिंटू की Dulhania’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल नवंबर महीने में शुरू होगी और अगले साल सिनेमाघरो में प्रदर्शित होगी। ऐसा कहना है फिल्म के निर्माता अशोक गुप्ता का, जिन्हें फिल्म से बेहद उम्मीदें हैं। गौरतलब है कि फिल्म का भव्य मुहूर्त आज ए बी स्टूडियो अंधेरी, मुंबई में संपन्न हुआ।
यह फिल्म दीपक तिवारी के निर्देशन में ए. एस. गुप्ता फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। वहीं, फिल्म ‘चिंटू की Dulhania’ के मुहूर्त के मौके पर खुद प्रदीप पांडे चिंटू, फिल्म के, निर्देशक दीपक तिवारी, संगीतकार एस. कुमार,मणि भट्टाचार्य,साहिल राज प्रोडक्शन कंट्रोलर मुन्ना सिंह और पीआरओ संजय भूषण पटियाला समेत कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे। सबों ने फिल्म के लिए चिंटू और मणि के साथ निर्माता – निर्देशक को बधाई व शुभकामनाएं भी दी।
——–Sanjay Bhushan Patiyala
Bhojpuri Film Mati Hamar Mai Grand Muhurat Held Film Based On Liquor Ban

शराबबंदी पर बेस्ड भोजपुरी फ़िल्म ‘माटी हमार माई’ का भव्य मुहूर्त सम्पन्न
ऋत्विक पूनम फ़िल्म प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फ़िल्म ‘माटी हमार माई’ का भव्य मुहूर्त मुम्बई में सम्पन्न हो गया। यह फ़िल्म बिहार की शराबबंदी की कहानी पर बेस्ड है, जिसके निर्माता ऋत्विक एस पांडेय हैं और निर्देशक रंगलाल एन निषाद हैं। फ़िल्म में सुपर स्टार गौरव झा और खूबसूरत ऋतु सिंह मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। फ़िल्म के निर्देशक रंगलाल एन निषाद की मानें तो फ़िल्म ‘माटी हमार माई’ में नए जेनरेशन के यूथ को फ्रेश एंटरटेनमेंट के साथ इफेक्टिव मैसेज भी मिलेगा। हालांकि उन्होंने फिल्म की स्टोरी को पूरी तरह ओपन नहीं किया, लेकिन ये दावा किया कि यह फ़िल्म दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है। मुहूर्त के दौरान सबों ने फ़िल्म की लीड अदाकारा ऋतु सिंह को उनके जन्मदिन पर ढ़ेर सारी बधाई व शुभकामनाएं भी दीं, हालांकि ऋतु मुहूर्त में शामिल नहीं हो सकी थीं।
वहीं, मुहूर्त पर फ़िल्म ‘माटी हमार माई’ के निर्माता ऋत्विक एस पांडेय ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग इस महीने के अंत में शुरू हो जाएगी। फ़िल्म की शूटिंग यूपी के खूबसूरत लोकेशन में होगी, क्योंकि कहानी का प्लाट यूपी का ही एक गांव है, जो बिहार से सटा है। क्योंकि बिहार में शराबबंदी है और यूपी में विधायक शराब की फैक्टरी खुलवाना चाहते हैं। इसलिए हमारी फ़िल्म का लोकेशन बिहार ही होगा। हम अपने भोजपुरी के दर्शकों से अपील करेंगे कि जब फ़िल्म बनकर सिनेमाघरों में आये तो वे जरूर पूरे परिवार के साथ फ़िल्म देखने जाएं। हम फ़िल्म दर्शकों के लिए ही बना रहे हैं, इसलिए इसमें कोई ऐसा एलिमेंट नहीं होगा, जिससे दर्शक फ़िल्म से दूर हों। हां, फ़िल्म पूरी कमर्सिअल होगी।
मुहूर्त के दौरान फ़िल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार में नज़र आने वाले के के गोस्वामी ने कहा कि अपनी माटी की खुशबू अलग ही होती है। उसी को सहेजती यह फ़िल्म है, जिसमें मेरा किरदार बेहद अहम है और मैं जेब कतरा के किरदार में नजर आऊंगा। फ़िल्म पूरी तरह सामाजिक और पारिवारिक है। गौरतलब है कि फ़िल्म ‘माटी हमार माई’ के एग्जक्यूटिव प्रोड्यूसर प्रिंस सिद्दीकी और हिमांशु मिश्रा हैं। फ़िल्म की कहानी विंध्या शुक्ला ने लिखी है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद और राजेश दुबे हैं। फ़िल्म में गौरव झा और ऋतु सिंह के अलावा संजय पांडेय, उमेश सिंह, बालेश्वर सिंह, के के गोस्वामी, लोटा तिवारी और निर्भय प्रताप सिंह आदि मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।
——–Sanjay Bhushan Patiyala
Anjana Singh- Vinod Yadav Starrer Gunda Gets A Grand Opening At Box Office

Bhojpuri actor Vinod Yadav starrer ‘Gunda’ released in PVR, Bareilly and got a grand opening! Even the actor wasn’t aware of his huge army of fans from Bareilly, UP. The actor is elated with the kind of opening his film has got as more and more fans flocked the theatres. Yadav was initially nervous about the release and wants to thank all his fans for watching and appreciating the film.
The film stars Anjana Singh in the lead role and witnessed long queues outside theatres on day one of its release. Looks like Anjana and Vinod’s pairing has been liked by the audience! The actor is pretty confident about the film’s success and says that it has the potential to destroy several records at the box office.
He further added that the film has only been released in Uttar Pradesh as of now. It will soon release in Jharkhand, Gujarat, Mumbai and Bihar as well.
Directed by Iqbal Baksh, the film also stars Sikander Khan, Gunjan Pant, Sushil Singh, Ayaz Khan in pivotal roles.
———— Sanjay Bhushan Patiyala
All Show Houseful Of Vinod Yadav’s Film GUNDA In PVR Of Bareilly UP

बरेली यूपी के पीवीआर में विनोद यादव की फिल्म ‘गुंडा’ के सभी शो हाउसफुल
भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ,पवन सिंह ,दिनेश लाल यादव , रानी चटर्जी ,आम्रपाली ,अक्षरा सिंह ,काजल राघवानी की जहा भोजपुरी फिल्मे प्रदर्शित नही होती वही एक नई भोजपुरी फिल्म ”गुंडा” के हीरो वनोद यादव की फिल्म प्रदर्शित हुई पीवीआर में जिस के सभी शो हाउस फुल चल रहे है ! विनोद यादव के चाहने वाले इतने है बरेली में खुद विनोद यादव को भी पता नही था ! इस फिल्म के प्रदर्शित होने से पहले विनोद बहुत नर्वस थे की फिल्म फिल्म का अगर ओपनिंग नही लगी तो मेरा फ़िल्मी कैरियर बहुत खरब हो जायेगा मगर यूपी के सभी सहर गोरखपुर ,वनारस ,मिर्जापुर ,प्रागराज ,जौनपुर और बरेली के पीवीआर में अच्छी ओपनिंग से विनोद बहुत खुस हु !
वो सभी दर्शकों का धन्यवाद करना चाहते है जिन लोगो ने फिल्मो को देखा और फिल्म की सराहना की है ! फिल्म विनोद यादव और अंजना सिंह की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है ! फिल्म के गाने एक से बढ़ कर एक है जिस का संगीत धनञ्जय मिश्रा ने तैयार किया है !
Grand Muhurat Of Bhojpuri Film TEJASHWINI YADAV IPS With Song Recording In Mumbai

Muhurat Of Amrita Arts Presentation Bhojpuri Film TEJASWANI YADAV I.P.S.
With Song Recording was held In Mumbai, with the presence of many Bollywood & Bhojpuri Celebrities and Media Persons with the entire Crew and starcast of the film. This Lavish Film Is Being Written And Directed By MURALI, D.O.P. DINESH SINGH, Music By OM JHA, Singers : KALPNA SHUKLA and others
Produced by UMAR KHAN, Co- Producer : RADESHYAM RAI, Exe. Producer : ADITYA SHUKLA, Starring : PRINCE SINGH RAJPUT, ROOPA SINGH, SUNJAY PANDEY, DEVESH YADAV, ADITYA SHUKLA And Others. The Film is scheduled to go on 1st Shooting Schedule very soon in many lovely locales of India.
आनेवाली भोजपुरी फिल्म तेजश्वनी यादव आई पी एस । का मुहूर्त नारियल तोड़कर व केक काटकर अल्का यागनिक स्टूडियो में किआ गया । इस अवसर पर प्रिंस सिंह राजपूत, रूपा सिंह, शुभम तिवारी, राइटर डायरेक्टर मुरली जी, प्रोड्यूसर उमर खान, आदित्य शुक्ला, कुमार गौतम, दिवेश यादव, और एंटायर टीम मैजूद रही । आपको बता दे कि तेजश्वनी यादव आई पी एस । नारी प्रधान फ़िल्म है । इसमें आपको ऐक्शन, ड्रामा,रोमांस,सबकुछ देखने को मिलेगा,जो दर्शकों को खूब पसंद आयेगा । फ़िल्म में मनोरंजन का पूरा पूरा ख्याल रखा गया है । वही प्रिंस सिंह राजपूत, रूपा सिंह, संजय पांडे और सुभम तिवारी। मुख्य भूमिका में नज़र आनेवाले है । गौरतलब हो कि मुहूरत के साथ साथ गाने की रिकॉर्डिंग कल्पना शुक्ला की आवाज़ में संगीत बद्ध किआ है ओम झा ने । वही प्रिंस सिंह राजपूत और रूपा सिंह का क्या कुछ कहना था,आइये आपको सुनवाते है
Action King Pawan Singh’s Jai Hind trailer Became Viral As Soon As It Was Released

एक्शन किंग पवन सिंह की जय हिन्द का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के गायकी के सिरमौर व एक्शन किंग पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘जय हिन्द’ का ट्रेलर रिलीज होते वायरल हो गया है। फिल्म का ट्रेलर यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया, जिसे 24 घंटे से भी कम समय में अब तक 649647 बार देखा जा चुका है। फिल्म ‘जय हिन्द’ का ट्रेलर कितना दमदार है, ये इसी बात से पता चलता है कि रिलीज होती है यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। पवन सिंह की इस फिल्म को दर्शकों के बीच काफी अच्छा रेस्पांस मिलता नजर आ रहा है। ट्रेलर के अनुसार, इस फिल्म की कहानी आतंकवाद के ऊपर देशभक्ति के डोज को उभारती है।
ट्रेलर की शुरुआत फिल्म की अभिनेत्री मधु शर्मा के दमदार डायलॉग से होती है, जिसमें वे इश्के हुकूक को लेकर गुहार लगाती नजर आती है। मधु शर्मा ने फिल्म में पाकिस्तानी लड़की रूखसार इकराम खान का किरदार में हैं, जो भारत के गबरू जवान पवन सिंह के प्यार में है। ट्रेलर के हिसाब से पवन सिंह और मधु शर्मा की जोड़ी एक बार फिर से भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है।
वहीं, अक्षय कुमार की हिंदी फिल्म ‘केसरी’ में विलेन के किरदार में नजर आये अभिनेता मीर जाफर और संजय पांडेय की भूमिका भी फिल्म में बेहद अहम लग रही है। फिल्म ‘जय हिन्द‘ आकांक्षा अवस्थी और प्रियंका पंडित भी नजर आ रही हैं, तो लूलिया गर्ल निधी झा का स्पेशल एपीयरेंस फिल्म का मुख्य आकर्षण होने वाला है। देशभक्ति की थीम पर बनने वाली पवन सिंह की फिल्म ‘जय हिन्द’ को फिरोज खान ने निर्देशन किया है और इसके निर्माता अभय सिन्हा, प्रशांत झुनझुनवाला, अपर्णा साह, विशाल गुरानी और समीर आफताब हैं। इस फिल्म का निर्माण बड़े स्केल पर हुआ है, यही वजह है कि इसके गाने, डॉयलॉग, एक्शन व संवाद काफी फ्रेश और आकर्षक लग रहे हैं। फिल्म में पवन सिंह, मधु शर्मा, आकांक्षा अवस्थी, प्रियंका पंडित, संजय पांडेय के अलावा संजय वर्मा, धामा वर्मा, ब्रिजेश त्रिपाठी भी लीड रोल में हैं। समीर आफताब और निधि का फिल्म में स्पेशल एपीयरेंस है।
फिल्म ‘जय हिन्द’ का ट्रेलर वाकई मजेदार है। क्या फिल्म भी ट्रेलर के रोमांच की कंटीन्यूटी को सिनेमाघरों में बरकारार रख पायेगी, यह तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा। लेकिन फिल्म का ट्रेलर सुपर हिट है, जिसके व्यूज की रफ्तार यूट्यूब चैनल पर काफी तेज है।फिल्म को बिहार झारखण्ड में रेणु विजय फिल्मस ऐंटरटेनमेंट रीलीज़ कर रही है।