Monthly Archives: December 2021
गुंजन सिंह का नया धमाकेदार गीत “रंगबाज लवरवा” यूटयूब पे कर रहा है ट्रेंड, मिले 2 मिलियंस व्यूज
भोजपुरी के लोकप्रिय सिंगर व सुपर स्टार गुंजन सिंह जब अपने फैन्स के लिए एक धमाकेदार गीत लेकर आए रंगबाज लवरवा तो यूटयूब पर गर्दा उड़ गया है। यह गाना 27 नम्बर पर ट्रेंड कर रहा है और अब तक इसे 2 मिलियन व्यूज मिल गए हैं। इस गाने में ऎक्ट्रेस मेघा शाह कलरफ़ुल कॉस्ट्यूम में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उन्हें इस गाने में आकर्षक रूप से दिखाया गया है। गुंजन सिंह का ये नया गीत सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है जिसमें जबरदस्त डांस और रोमांस का तड़का है।
यह गाना गुंजन सिंह ने विशेष शैली में गाया है। गुंजन सिंह भोजपुरी के मोस्ट फेमस सिंगर्स में गिने जाते हैं। इनके गानों को यूट्यूब पर मिलियंस में व्यूज मिलते हैं। सोशल मीडिया पर भी इनके फैंस की संख्या लाखों में है। इनका यह नया गाना भी खूब लाइक शेयर किया जा रहा है और ट्रेंडिंग लिस्ट में चल रहा है।
गुंजन सिंह भी इस सांग को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने गाने का लिंक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि मेरा यह लेटेस्ट गीत ट्रेंड कर रहा है। यह मेरा एक खास सांग है, जो 2 मिलियन व्यूज भी क्रॉस कर गया है। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए दिल से धन्यवाद।”
सोशल मीडिया पर उनके फैन्स इस गाने पर खूब अच्छे कमेंट्स कर रहे हैं।
वास्तव में गाने का पुरा वीडियो देखकर आप का दिल खुश हो जाएगा। जिस तरह इस का वीडियो को फ़िल्माया गया है वो दर्शनीय है। गुंजन सिंह का यह सांग एक अलग कॉन्सेप्ट पर आधारित है जिसमें ऎक्ट्रेस मेघा शाह बेहद ब्यूटिफुल और प्यारी दिख रही हैं।
गाने के खूबसूरत लिरिक्स को मनीष रोहतासी ने लिखा है संगीत दिया है आर्या शर्मा ने। डायरेक्टर टीम संजू, कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा, डीओपी योगेश सिंह, एडिटर आर निंजा (रोहन राउत) हैं। प्रोडक्शन निशांत सिंह का है।
Gunjan Singh’s new sizzling song Rangbaaz Loverva is trending on YouTube got 2 million views
कड़ाके की ठंड में अभिनेता विनोद यादव और संजय पांडेय आपस में भिड़े, ‘कर्मपुत्र’ की शूटिंग की कंप्लीट
भोजपुरी फिल्म गुंडा से सुर्खियों में आये राइजिंग स्टार विनोद यादव इन दिनों एक के बाद एक भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग करते हुए भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बने हुए हैं। जी हां! अभी हाल ही में उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बेहतरीन लोकेशन पर भोजपुरी फिल्म ‘बल और बलिदान’ की शूटिंग पूरी की है। और अब विनोद यादव एक और भोजपुरी फिल्म ‘कर्मपुत्र’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद और बस्ती में पूरी कर लिया है। इन दोनों ही फिल्मों में उनके साथ खेसारी लाल यादव के साथ काम कर चुकी नायिका सुदीक्षा झा हैं।
अन्नी फिल्म्स के बैनर तले सह निर्माता साक्षी यादव की फिल्म ‘कर्मपुत्र’ में विनोद यादव भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता संजय पांडेय और सुशील सिंह के साथ दो-दो हाथ करते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म के क्लाइमेक्स के सीन की शूटिंग में हाड़ कपा देने वाली ठंड के माहौल में खूब एक्शन व मारपीट करते हुए नजर आए हैं, वह भी सुशील सिंह और संजय पांडेय के साथ। क्लाइमेक्स की शूटिंग के समय विनोद यादव के एक्टिंग और फाइट को देखकर हर कोई उनकी खूब तारीफ कर रहा है। अपनी प्रशंसा सुनकर विनोद यादव फूले नहीं समा रहे हैं और सबको धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि जो सब लोग तारीफ के पुल बांध रहे हैं। यह मेरे लिए दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद है। इस तारीफ का श्रेय मैं हमारे सीनियर को देना चाहूंगा। जो मेरा हौसला बढ़ाते हैं, जो मुझे सिखाते हैं और मैं सीखने की कोशिश करता हूं। अपने गांव में कर्मपुत्र कई शूटिंग करके मुझे बहुत मजा आया है।इसके लिए कर्मपुत्र की पूरी टीम का धन्यवाद।
फ़िल्म के निर्देशक इकबाल बख़्श ने बताया कि यह एक धमाकेदार फ़िल्म है। इसकी कहानी हरीश पटेल ने लिखी है, जिसकी परिकल्पना को हम पर्दे पर उतार रहे हैं। फिल्म में आपको कई रोमांचित कर देने वाले दृश्य देखने को मिलने वाले हैं। क्योंकि कर्मपुत्र एक ऐसी कहानी है जो दर्शकों मंत्रमुग्ध कर देगी। कर्मपुत्र की सह निर्माता साक्षी यादव हैं। फिल्म में विनोद यादव, सुदीक्षा झा, संजय पांडेय, सुशील सिंह, सोनू पांडेय सहित कई कलाकार हैं।
वहीं संजय पांडेय ने अभिनेता विनोद यादव की जमकर तारीफ की और कहा कि मैं पहली बार विनोद यादव के साथ काम कर रहा हूँ। इनके साथ काम करके ऐसा नहीं लगा मुझे की हम पहली बार काम कर रहे हैं। बल्कि ऐसा लगा कि हम कई बार काम कर चुके हैं। इनकी डायलॉग डिलेवरी कमाल की हैं। विनोद बहुत ही उन्दा अभिनेता है ये भोजपुरी इंडस्ट्री के भविष्य हैं।
Actor Vinod Yadav and Sanjay Pandey clashed in the bitter cold shooting of Karmaputra completed
डायनामिक एक्टर सत्येन्द्र सिंह राजपूत ने साईन किया एबी ग्रुप और एआरजे फिल्म्स की 11 फिल्म
भोजपुरी फिल्मों के डायनामिक एक्टर सत्येन्द्र सिंह राजपूत अब जल्द ही एबी ग्रुप और एआरजे फिल्म्स की 11 फिल्मों में हीरो के रूप में काम करते नजर आएंगे। उनकी हीरोइन तृषा खान होंगी। बताया जा रहा है कि यह हर जॉनर की तथा हिंदी और भोजपुरी दोनों भाषाओं की फिल्में होंगी, जिसको लेकर सत्येन्द्र सिंह राजपूत बेहद उत्साहित हैं।
आपको बता दें कि एबी ग्रुप और एआरजे फिल्म्स का 11 फिल्मों का एग्रीमेंट हुआ है और 2 साल के अंदर यह 11 फिल्मे बनेंगी। इन फिल्मों में हिंदी और भोजपुरी दोनों फिल्मे होंगी। एबी ग्रुप के ओनर डॉ. अभय बंसल और एआरजे फिल्म्स ने अभिनेता सत्येन्द्र सिंह राजपूत को साइन किया है।
अभिनेता सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि मैं एबी ग्रुप और एआरजे फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही 11 फिल्मों में काम करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूँ। यह फिल्मे भव्य रूप से बनेंगी जिनमे मनोरजंन के साथ दर्शकों को बहुत कुछ नया देखने को भी मिलेगा। फिलहाल प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है। जल्द ही हम फ्लोर पर जाने की तैयारी करेंगे।
गौरतलब है कि सत्येन्द्र सिंह राजपूत जल्द ही करोड़ों दिलों की धड़कन चुलबुली अदाकारा निधि झा के साथ भोजपुरी फिल्म “भूचाल” लेकर दर्शकों के बीच आने वाले हैं।
Dynamic actor Satyendra Singh Rajput signs 11 films of AB Group and ARJ Films
बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर की 3 फिल्मों के लिए साइन हुईं काजल राघवानी
जहां भोजपुरी सिनेमा के शो मैन प्रदीप के शर्मा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी बड़ी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। वही अब वे काजल राघवानी के साथ तीन फिल्में करने जा रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने काजल को साइन भी कर लिया है। इसके अलावा एक और खास बात ये है कि प्रदीप के शर्मा ने आम्रपाली दुबे को भी अपनी आगामी परियोजना के लिए अनुबंधित किया है। प्रदीप शर्मा की लिट्टी चोखा रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और दुलार मिला है। वही खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे स्टारर आशिकी रिलीज होने वाली है।
https://www.instagram.com/p/CX51UHXlQ-w/?utm_medium=share_sheet
https://www.instagram.com/pradeepsharma2152/p/CXyIul4lb7x/?utm_medium=share_sheet
https://www.instagram.com/p/CX5HTw9Ia_2/?utm_medium=share_sheet
हालही में शर्मा ने दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ सबका बाप अंगूठा छाप की शूटिंग पूरी की है और अब उन्होंने एक और फ़िल्म की घोषणा की है। फ़िल्म का नाम सदा सुहागन। जिसमे मुख्य भूमिका में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी हैं। वहीं प्रदीप के शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे काजल राघवानी को साइन करते हुए वीडियो देखा सकता है वहीं दूसरे पोस्ट में फ़िल्म निर्देशक पराग पाटिल, काजल राघवानी नजर आ रहे हैं जिसमे प्रदीप के शर्मा काजल राघवानी को एक चेक दे रहे हैं और कह रहे हैं कि इन्हें लगातार 3 फिल्मों के लिए साइन किया गया है। फ़िल्म आशिकी में भी काजल ही होतीं मगर किसी कारणवश वह इस फ़िल्म में नहीं हैं मगर अब हम लोग लगातार तीन फिल्मों में साथ काम कर रहे हैं।
आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव निरहुआ के बाद रिकॉर्ड मशीन पावर स्टार पवन सिंह को लेकर भी फ़िल्म बनाएंगे निर्माता प्रदीप के शर्मा। प्रदीप के शर्मा अपने बैनर बाबा मोशन पिक्चर्स के तले भोजपुरी में भव्य रूप से फिल्मे बना रहे हैं।
आपको बता दें कि प्रदीप के शर्मा खेसारी लाल यादव के साथ “लिट्टी चोखा” जैसी सुपर हिट फिल्म दे चुके हैं वहीं जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, बिग बॉस फेम अक्षरा सिंह, श्रुति राव के साथ वह फ़िल्म सबका बाप अंगूठा छाप बना रहे हैं जिसकी शूटिंग प्रयागराज में पूरी कर ली गई है। फ़िल्म के प्रोड्यूसर प्रदीप के शर्मा इस फ़िल्म को लेकर भी बेहद उत्साहित हैं। बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले अब तक जितनी भी फिल्मे बनीं हैं या बन रही हैं उन फिल्मों की कहानी, बजट, प्रेजेंटेशन लाजवाब होता है। इसलिए तो प्रदीप के शर्मा को भोजपुरी का शोमैन कहा जाने लगा है।
Nirahua – Amrapali Dubey and Kajal Raghavani in Bhojpuri showman Pradeep K Sharma’s new film Sada Suhagan
Ashish Goswami felicitates Bollywood Producer – Director Alok Shrivastava at banke bihari temple Vrindavan Mathura
NEWS- Ashish goswami the chief pujari of banke bihari temple Vrindavan temple ,Mathura felicitated Alok Shrivastava and his son Ashmit Shrivastava with chappan bhog prasaad of Lord Krishna. Also Karshini Nagendra Gaur Maharaj of Vrindavan showered his blessings on Alok Shrivastava and his son Ashmit Shrivastava. Alok Shrivastava is gearing up to release his upcoming hindi feature film ‘Miss Masala Dosa’ staring Ojas Rawal , Hiten Tejwani , Anil Dhawan, Mrinmai Kolwalkar , Brijendra Kala in the month of march depending on the lockdown conditions.
Ashish Goswami felicitates Bollywood Producer – Director Alok Shrivastava at banke bihari temple Vrindavan,Mathura.
Series Of Events Organised on the 4th Anniversary of Bridge India
New Delhi, December 4 – On the occasion of its fourth anniversary, which coincides with the world Disability Day, The Bridge India organised a series of events to mark the occasion yesterday.
These included a Panel Discussion, the Grand Finale of Kaun Banega Social Sector Champion 2021, and felicitation of the Heroes of Humanity. The multiple events were presided over by the Chief Guest Mahavir Sharma, Entrepreneur and an angel investor from Rajasthan.
Introducing the event, Seema Jairath, heading The Bridge India said that the organisation had filled the long-felt need to bridge the gap between the NGOs and the Corporate sector to transform society. She said it its four years it had emerged as a multidisciplinary think-tank in providing advisory support to Civil Societies & Corporates.
The Panel Discussion was particularly relevant as it dealt with issues of participation of persons with disabilities in a world post COVID-19 situation.
The Bridge India in its mission to promote Sustainable Development Goals initiated an innovative way of promoting it by organizing on line quiz Kaun Banega Social Sector Champion 2021
The 3 Winners of the Second edition of Quiz were from Indian Oil Corporation, Mumbai, SAIL, Bhiali and Indian Oil , Haldia who were given gift vouchers of 30K, 20 K 15k. Quiz Deepak Taneja keeping the audience engaged in his style. The event was sponsored by Newgen, Style Mantra , Rang Ragini and Airon.
The purpose of the panel discussion was to dig a little deeper into some of the challenges faced by people with disabilities, and see how collectively it could be mitigated. The COVID-19 pandemic has disproportionately impacted lives of people living with disabilities in many ways. Some of them were Accessibility, loss of livelihood and many such.
Concluding the fruitful session, the moderator Vikas Kataria from WaterAid India warned that if we society did not accept PWDs as equal stakeholder and beneficiaries of development, we as a country would not achieve the sustainable development (SDG) for all! There is surely a need to creating more awareness towards the needs of PWDs, and even greater to invest on innovative solutions, finding greater participation or mainstreaming in all the spheres of operations and more investments in the friendly infrastructure as well. He said “If we ignore this, we do so at our own peril”.
On this occasion The Bridge India also felicitated Heroes of Humanity who had been short-listed.
For this six Persons with Disabilities from different states who had done incredible work in the field of disability and had now become role models for others were honoured on this occasion on the occasion of World Disability Day.
The real life Heroes selected for this honour were Ragevendra Ratnakar Anavekar ,(Belgaum), Dr. Ritesh Sinha (Karnal Haryana), Mr. Gunasekaran (Tamilnadu, Chennai) Himanshu Arora (Delhi) ) Priyanka Hasija (Gurgaon) Abdul Wahab (Assam).
It is also significant to mention that today the Bridge India E-Magazine is reaching out to various stakeholders across the length and breadth of the country covering
Social initiatives of governments and concerned departments
Impact created by corporates through CSR initiatives
Intervention and challenges facing NGOs
Journey of heroes
Development happenings and events
4th Anniversary of Bridge India Coincides with World Disability Day
RAJASTHAN Through My Eyes – An Exhibition of Paintings By Well-known artist Bhim Singh Hada at Jehangir Art Gallery
From: 28th December 2021 to 3rd January 2022
“RAJASTHAN Through My Eyes”
An Exhibition of Paintings
By
Well-known artist Bhim Singh Hada
VENUE:
Jehangir Art Gallery
161-B, M.G.Road,
Kala Ghoda, Mumbai 400 001,
Timing: 11am to 7pm
Recent work of a well-known artist from Jaipur, Bhim Singh Hada in oil on canvas in a realistic style have been displayed in a solo art exhibition in Jehangir art gallery, M.G. Road, Kala Ghoda, Mumbai 400 001 from 28th December, 2021 to 3rd January, 2022 between 11 am. To 7 pm.
Bhim Singh Hada popularly called Artist of the Maharajas is a reputed artist from Jaipur who has a mastery and skill in creating realistic work in oil and other mediums also. He is a self-taught artist but has been blessed with artistic talent and aesthetic instinct and command over the medium and techniques used for aesthetic adornment of his works with the expected visual effects at the strategic arenas. He has so far showcased his works in many reputed art galleries at Mumbai, Manama, Jaipur, New Delhi in solo and group art exhibitions and has often received good public response and appreciation from the present art world at various venues and art galleries of national and international reputation. He has been awarded for his outstanding contribution to visual arts by many reputed art promotional institutions at several venues.
His works are in the proud collection of several reputed art collectors all over the globe, the noteworthy among them being the Royal family of Bahrain, Malaysia, Rajasthan and several eminent personalities of India. The works are also in collection at Alsisar group of heritage hotels, Jaipur, Ranthambore, Shahpura Haveli and heritage house, Jaipur, Laxmi Vilas Palace, Bharatpur, Mandwa House, Deogarh and many other palace hotels. The high point of Hada’s career is painting a portrait of Queen Elizabeth of the United Kingdom with King Hamad of Bahrain, which was gifted by King Hamad to Queen on her 90th Birthday.
The present series showcases his latest works in oil on canvas in a realistic style that illustrates the true culture, heritage, music and architecture at several historical places in Rajasthan in his own style and technique. The various works present Amber Palace, Jaipur, good picturesque view observed from Aravali range of mountains, Elephant Ride, Royal processions, various dresses/draperies and ornaments worn by ladies in that region, their emotional mindscapes and social lifestyles, old buildings, forts, various places of historical importance which gives a glimpse of royal heritage and traditions in vivid regions. Not limited to forts and palaces, Hada has painted vivid life of Rajasthan its wildlife, temples at Mandor, folk musicians etc. He has not only depicted the royal culture of Rajasthan, but also its traditional heritage at strategic arenas in his works which are not only amazing and picturesque but also pleasant and visually mesmerizing. He has truly presented a realistic kaleidoscope of Rajasthan via various vignettes of art, culture, traditional heritage, music, natural beauty at several places, architectural details of many old buildings, castles and forts of historical relevance and importance using his visual language of expression incorporating apt colour combinations, icons/motifs and several ingredients of thematic significance in proper perspectives of visual arts.
“RAJASTHAN Through My Eyes” | An Exhibition of Paintings By Well-known artist Bhim Singh Hada | @ Jehangir Art Gallery
Fragrance of My Soil – 20th Solo show of Paintings By Well-known artist K.K. Gandhi At Jehangir Art Gallery
From: 28th December 2021 to 3rd January 2022
“Fragrance of My Soil”
20th Solo show of Paintings
By
Renowned artist K.K. Gandhi
VENUE:
Jehangir Art Gallery
161-B, M.G. Road
Kala Ghoda, Mumbai 400001
Timing: 11am to 7pm
Contact: 7889987060 / 8825075453
Renowned artist from Jammu KK Gandhi is showing his paintings exhibition “Fragrance of My Soil” in Jehangir Art Gallery, Kala Ghoda, Mumbai from 28th December 2021 to 3rd January 2022. Between 11am to 7pm.
Every Individual perceives and constructs things in his perspective and the desire for expression is a natural part of human culture. An artist projects what he gains through knowledge and experience to build a connection with the beholder. In this process of understanding the painters navigate through inner/outer spaces of experiences to the actualization of the material forms and structure. At first glance of a spectator, while looking into K.K. Gandhi’s painting is a kind of refreshing experience. As his paintings are immersed with the natural landscape, colourful forms, figures, open spaces which provide a sort of soothing to the mind and soul. And invites journey to the spectacular landscape of artists Homeland, which is always gravitating attention of all lovers of arts and beauty.
Mr. Gandhi has completed more than 15 years in the field of art. And he always keeps interaction live with contemporary painters to enhance his understanding of visual language. The realistic style of painting according to the artist is the language of common people and can easily connect. As people are accustomed to looking at physical reality as a powerful tool in imbibing aesthetic pleasure.
Visual narration that painter love to work and express is landscape, the structure of Himalayan mountains, nomadic peoples and past monuments / history of Dogra culture. Working on these subjects Mr. Gandhi feels much connected to his roots. Himalayan series works are rich in intensity, saturated tones, dark hues and bold strokes express artists’ passionate search for meaning into the subject and object conversation into a visual format.
One of the paintings of the artist titled “Journey Within” wherein Buddhist Monk is shown walking amid mountains without any attention to materialistic thoughts. His focus is on the vast cosmos painted in Violet, grayish tones. The magnificent aura of the space has captured the soul of the saint as if inviting the soul to merge back into his source. The nothingness, the source of all that is seen and articulated in sense-perception and beyond.
Rakesh Kumar
Visual Artist
About KK Gandhi
K K Gandhi(Freelance Artist) was born in Jammu. KK Gandhi is an avid artist with 19 solo shows and more than 200 group shows in India and abroad and around 120 National and International Art Camps / Symposiums.
KK Gandhi endeavours with mother nature, heritage culture, Nomadic life and messages of peace and salvation of Lord Buddha. He further mentioned the awards, felicitations and certificates of appreciation which he has received earlier from the various art institutions including the Battle Honor Turtuk Medal from Ladakh Scouts Regt. India Army, Award of Excellence 2020-21 by AM Hyundai, 3rd Delhi International Film Festival, Award of Excellence by Bharat Nirman, Shimla Administration & Jaipur International Art Festival.
From: 28th December 2021 to 3rd January 2022 “Fragrance of My Soil”
Popular Queen Of Universe Angel Tetarbe Met Legend Bollywood Actor Mithun Chakraborty In USA
Angel Tetarbe, currently in New York,had beautiful opportunity to meet Star Bollywood Actor Mithun Chakraborty
“It was great pleasure meeting Mithun Da during his movie screening -“The KASHMIR Files”.
He is humble ,nice n kind heart person. We had good conversation at the event..
I touched his feet n took his blessings ,n he showered his best wishes on me.
Met his son,Mimoh Chakraborty too.
The movie is Directed by Vivek Ranjan Agnihotri.Along with his wife Pallavi Joshi playing important character in the movie.
Movie screening -The Kashmir Files ,GKPD(Global Kashmiri Pandit Diaspora) and Sunil Hali promoted 1st of its kind national Pre-release private screening road show in USA over 16 cities from east to west coast.. produced by ZEE STUDIOS with I IMBUDDHA Films.
National Media Partners RADIO ZINDAGI NETWORK, The Indian EYE Newsweekly and DIVYA BHASKAR North American Edition.
Congratulations to the writer /Director and the entire team of the movie.
Event was attended by Great Dignitaries and esteemed guests ,followed by dinner and few words By Mr HR Shah TV Asia owner, Col. Virendra Tavathia,Seema Jagtiani, Bhupinder Nair,Renu Moorjani and many more.
It was nice and wonderful evening with all of them in Big Cinema in Edison,owned by Mr Bhupinder Nair.Jersey .
“We all are Peace loving people,and we are born to spread Peace, love and happiness in this world.
We are not here for hatred,or biological wars.
Covid has given very hard times to the world.
I salute all the Doctors n police department and entire staff at the Airports on the globe for working so hard even at this toughest times to keep us protected n safe .
Pls Join hand’s with me for “Mission World PEACE”
Jai Hind”
Wish u all are very Happy New Year.2022″
Angel Tetarbe
“World PEACE Messenger”.
“Popular Queen of Universe” Angel Tetarbe met Legend Bollywood Actor Mithun Chakraborty in USA.
Special screening of Muskaan Sharma’s short film Fariad pleading for immediate and strict punishment to the rapists
A special screening of the short film Fariad, starring actress Muskan Sharma in the lead, was held at Red Bulb, Mumbai where the entire team of the film including Muskan Sharma, Rehan Rai were present. On this occasion, many of Muskan Sharma’s friends, social media influencers came to encourage her. Everyone liked the film very much.
Parinda Films & Music presents Film Fariad is directed by Ibrahim Anwar Sheikh, written by Shyam Jaiswar, Sung by Gul Saxena, Music Composed by Danish Alam. The tagline of this film is Kab Hogi Beti Azad, Ek Maa Ki Priyaad. The film has been made very effective in which the acting of Muskan Sharma was praised by all. He has given a message to the society through this film and has raised questions on the increasing incidents of rapes in the country and the mentality of men.
Muskaan Sharma said that my only plea to the government is that the rapists should be punished sooner and harshly or else it should not happen that mothers kill their daughters as soon as they are born. I have also played a pregnant woman in this film and she is upset after reading such news in the newspaper and on TV that girls are being gang-raped, raped, murdered in the country. Playing a pregnant woman was challenging.
Muskan Sharma further said that we shot this film in 24 hours but a lot of homework was done before going on the floor.
Muskan’s fellow actor Rehan Rai told that my character in the film is short but impactful. The subject of this film is very sensitive, the audience should take it seriously. The working experience was amazing with a smile. She is very hard working girl. The song ‘Fariad’ in this film is also very good, which you will remember.
Film Fariyad is produced by Aarush Tiwari, DOP Kamal Yadav and Afzal G Mir, Mix Master Imran S Saifi, Graphic Designer Sadiq Sheikh.
———-Fame Media
Actress Indranee Talukder has been awarded the Dada Saheb Phalke Fashion Icon Lifestyle Award 2021
Bollywood actress Indranee Talukder has been honored with the “Dada Saheb Phalke Fashion Icon Lifestyle Award 2021” at the Grand Awards Show held recently at Hotel Sahara Star, Mumbai. She is feeling very proud to receive this precious trophy. Congratulations to her. People have flocked.
It is worth mentioning that this magnificent award show was organized by Miss Sneha Gogoi where apart from Indranee Talukder, TV and Bollywood’s actors Zubair K Khan, Chotu dada, Actress Payal Ghosh, Dr Parin Somani, Shamim Khan, Shams Rathod, Deepak Chaturvedi, Tahir Kamal Khan was also honored with the award.
The process of congratulating and wishing actress Indranee Talukder for this award has started.
Indranee Talukder, while thanking all her viewers, fans, said that it is a matter of great pride for me to be honored with the name of Dadasaheb Phalke. I feel extremely happy and a sense of responsibility has increased.
Let us tell you that Indranee Talukder’s most awaited film ‘Return of Ranveer’ is being seen and liked a lot on OTT platform Funflix. Indranee plays the character of ‘Nikki’, a rich and bubbly girl in this film.
Indranee Talukder is busy shooting for her many upcoming projects these days, which will be revealed soon.
——–Fame Media
यशी फिल्म्स की लंदन लिस्ट से खेसारी लाल यादव और प्रमोद प्रेमी का नाम गायब, क्या ये पवन-खेसारी विवाद का नतीजा?
भोजपुरी की मेगा बजट फिल्मों का निर्माण करने वाली अभय सिन्हा की यशी फिल्म्स लंदन में 12 फिल्में और कुछ एलबम्स शूट करने जा रही है। इन एक दर्जन फिल्मों में इंडस्ट्री के छोटे से लेकर बड़े स्टार धीरे धीरे लंदन की धरती पर जा रहे हैं। और कुछ पहुंच भी गए हैं। यशी फिल्म्स की लिस्ट में पावर स्टार पवन सिंह, प्रदीप पाण्डेय चिन्टू, रितेश पांडेय, अरविंद अकेला कल्लू और काजल राघवानी के साथ कई अन्य कलाकार होंगे। यहां तक यशी फिल्म्स के बैनर तले अंकुश राजा की भी फिल्में हो सकती हैं। लंदन की सरजमीं पर प्रियांशू सिंह के निर्देशन में प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी की ‘याराना’ बनने वाली है। वही 28 दिसंबर को रिकार्ड मशीन पॉवर स्टार पवन सिंह लंदन के लिए रवाना होंगे। इस समय भोजपुरी फिल्म जगत में पॉवर स्टार का बोलबाला ही नजर आ रहा है। उनके गाए गाने एक के बाद एक हिट होते जा रहे हैं। यही कारण है कि हर कंपनी पवन सिंह के साथ काम करने को तैयार है। पवन सिंह के हालिया रिलीज गाने मिलियन क्लब के साथ यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहे हैं। बरहाल पवन सिंह 28 को लंदन के लिये उड़ान भरने को तैयार हैं।
लेकिन इन सब के बीच एक चौकाने वाली खबर ये सामने आई हैं कि इस लिस्ट में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नाम दूर दूर तक कहीं नहीं है। कही ऐसे तो नहीं है कि हालही में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच हुए विवाद के कारण इस लिस्ट में खेसारी के नाम से दूरी बनाई गई है। अंततः क्या बात हुई कि ख़ेसारी लाल को यशी फिल्म्स की आगामी परियोजनाओं से दूर रखा गया है। इसके अलावा इस लिस्ट में पहले अभिनेता प्रमोद प्रेमी का नाम भी शामिल था, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि उनका नाम भी लिस्ट से गायब हो गया है। इस पर जब यशी फिल्म्स से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली।
यशी फिल्म्स के एमडी अभय सिन्हा ने बताया कि इन 12 फिल्मों में पवन सिंह और प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की 3, रितेश पांडे और अरविन्द अकेला कल्लू 2 फिल्में होंगी। यशी फिल्म्स के साथ अंकुश राजा की भी फिल्म आने वाली है। इसके अलावा कई अल्बम की शूटिंग भी होगी। इसलिए कई भोजपुरी सिंगर्स भी लंदन जाएंगे। सिंगरों की लिस्ट में भोजपुरी इंडस्ट्री के बवाल सिंगर नीलकमल सिंह और देसी स्टार समर सिंह का नाम सामने आया है।
अभय सिन्हा का कहना है कि इन 12 फिल्मों के लिए निर्देशक रजनीश मिश्रा,अनंजय रघुराज, सन्तोष मिश्रा, इश्तियाक शेख बंटी, विष्णु शंकर बेलु के साथ डीओपी प्रमोद पांडेय, वासु, महेश वेंकट जा रहे हैं। काजल राघवानी, स्मृति सिन्हा, अनारा गुप्ता, प्रियंका रेवड़ी, हर्षिका पुनिचा, सहर अफ्शा, पिरान्हा रेवाड़ी और पूजा चौरसिया समेत अन्य कई अभिनेत्रियां भी लंदन जा रही हैं।
याशी फिल्म्स एक बार फिर लंदन की खूबसूरत लोकेशन्स पर भोजपुरी माटी की खुशबु बिखेरने की तैयारी में लग गई है। याशी फिल्म्स की टेक्निकल टीम लंदन के लिए उड़ान भर चुकी है जिनमे जिसमें प्रमोद पांडेय, यशी फिल्म्स के सीओ पंकज तिवारी, एग्जीक्यूटिव हेड अंजनी, प्रोजेक्ट हेड दीपेश, फोटोग्राफर आदित्य, एसोसिएट डायरेक्टर अनुराग मिश्रा, डायरेक्टर प्रेमांशु सिंह हैं।
यशी फिल्म्स की लंदन लिस्ट से खेसारी लाल यादव और प्रमोद प्रेमी का नाम गायब, क्या ये पवन-खेसारी विवाद का नतीजा?
दिनेशलाल यादव निरहुआ ने प्रतापगढ़ में भोजपुरी फ़िल्म “गोबर धन” के सेट पर बनाई गाय के गोबर से गणेश जी की मूर्ति
भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने गाय के गोबर से गणेश मूर्ति बनाई है और जल प्रदूषण रोकने का संदेश भी दिया है कि “अगर गाय के गोबर से देवी-देवताओं की मूर्ति बनाकर उनकी पूजा अर्चना की जाय और जब पानी मे विसर्जन किया जाय तो जल प्रदूषित नहीं होगा।” यह मूर्ति निरहुआ ने फिल्म गोबर धन के निर्माता जयंत घोष को भेंट दिया। दरअसल पिछले 1 महीने से अब तक की सबसे अलग बन रही भोजपुरी फिल्म “गोबर धन” की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला प्रतापगढ़ के बाँसी गाँव एवं आसपास के क्षेत्रों मे कर रहे हैं। इसी फ़िल्म के सेट पर उन्होंने यह अनोखी और स्पेशल मूर्ति बनाई है। जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है। निरहुआ कलाकार हैं, मगर वे मूर्तिकला में भी माहिर हैं। यह उनके फैन्स के लिए भी एक सरप्राइज है।
बता दें कि स्थानीय लोगों में फिल्म “गोबर धन” की शूटिंग को लेकर काफी उत्साह है। गाँव के लोगों से काफी सहयोग भी मिल रहा है। दिनेशलाल यादव निरहुआ इसमें एक ऐसे किरदार को जीवन्त कर रहे हैं जो गाँव का भोला-भाला बेरोजगार नवयुवक है। किन्तु एक समय में ऐसा कुछ कर गुजरता है कि जिला जवार सहित पूरे प्रदेश के लोग भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं। फ़िल्म “गोबर धन” में दिनेशलाल यादव निरहुआ और साउथ अभिनेत्री मेघाश्री की जोड़ी दिखाई देंगी। फिल्म के कुशल निर्देशन की बागडोर फिल्म निर्देशक मंजुल ठाकुर संभाल रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जेआर प्रोडक्शन हाउस बैनर के तले निर्मित की जा रही इस फिल्म के निर्माता जयंत घोष, प्रवीण कुमार, कलीम खान हैं। प्रवीण कुमार बिहार, झारखंड के जाने माने फिल्म वितरक हैं और इस फ़िल्म से प्रोड्यूसर के रूप में नई पारी शुरू कर रहे हैं। फ़िल्म के लेखक अरबिंद तिवारी ने जानदार स्क्रीनप्ले और चुटीले संवाद लिखे हैं। डीओपी सरफराज आर खान हैं। संगीतकार छोटे बाबा ने फ़िल्म के कर्णप्रिय मधुर गीत कम्पोज़ किए हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, मुख्य सहायक निर्देशक राम वृक्ष गोंड, कला महेंद्र सिंह, ड्रेस डिजाइनर गुरजीत कौर, मेकअप गुड्डू शेख, स्टील खालिद रहमान, कैमरा अजय त्रिपाठी, लाइट जय अम्बे इंटरप्राइजेज, प्रोडक्शन हेड अरशद शेख पप्पू, नीरज शर्मा, राहुल शर्मा हैं। लोकल प्रोडक्शन कन्ट्रोलर पंकज यादव हैं। प्रचार प्रसार आरआरजे मीडिया कर रही है।
फ़िल्म की स्टार कास्ट में दिनेश लाल यादव निरहुआ, मेघाश्री, मनोज सिंह टाईगर, किरण यादव, अनूप अरोड़ा, प्रेम दूबे, राम नरेश, रत्नेश बरनवाल, रूपा सिंह, संजना सिंह, सनी शर्मा, ऊदल यादव, बंधु खन्ना सहित कई कलाकार हैं।
A Mesmerising Rendition Of Nazar Nazar Se By Sameer Khan On Tips Official’s Youtube Channel For Skoda Presents Tips Rewind
Produced by- Kumar Taurani, sung by- Sameer Khan, Co- singer- Abdul Shaikh, Lyricist- Tasneem Farooqi , Additional lyricist – Priyanka Raina Bala, Music composer – Jagjit Singh, Additional music composer – Shamir Tandon, Anchor- Priya Malik, Curated by- Saksham Tandon, Couture- Fatiz, Agency partner- Media Vantage
Tips released another ghazal from the series of Tips Rewind, titled “Nazar Nazar Se” by singer Sameer Khan.
Sameer Khan says “The longing, the pain of separation, unrequited love, silent admiration, his ghazals touched upon these emotions beautifully. He expressed all that and more in a silken voice that captivated the listener in no time”
Tips Rewind platform will bring together India’s most talented and popular artists, who will showcase & perform the mesmerising renditions of Jagjit Singh’s on the same stage. Artist line up includes – Sonu Nigam, Hariharan, Babul Supriyo, Shaan, Sameer Khan, Ankit Tiwari, Talat Aziz, Amit Mishra, Bandish, Ash King, Shahid Mallya & Navraj Hans.
Watch The Video
Tips Music Is Fascinating The Audience With A Religious Offering For The Youth Of Today Titled – Bheli Rehje Re Sung By Jigardan Gadhavi
“Bheli Rehje Re” gives you a high, intangible bond with the Mogal Ma. It is a harmonious devotional which will explore a different outlook of oneness of lord.
The specialty of Tips Music is selecting the right kind of music, and making it astonishing and making the onlookers fall in love with the lyrics. also a great piece of work. They have been the innovators as they have always stayed a cut above of the industry.
Kumar Taurani says, “At Tips, we focus to present the best to our audience. We have always been driven by alteration and will pursue to do so.”
Jigardan Gadhavi says, “When you truly give way to the supreme you get the real means of everything. All the doubt, hesitation, worries vanishes, and delightness of joy remains. When you are enlightened you can spread the enlightenment. This song is an inbuilt channel to be one with oneness and spread positivity around you & others.”
Composed-Written and Sung By – Jigardan Gadhavi Creative Head – Priya Saraiya Music Arranged & Programmed: Jay Mavani Backing Vocals: Vaidehi Painter, Jhanvi Soni, Biju Nambiar Mixed and Mastered – Manasi Tare.
Watch The Song
WRAP UP 2021 WITH TOP NOTCH ARTISTS IN MEGAPLAY 2021-22 AT DELTIN ROYALE IN GOA
10 INCREDIBLE DAYS OF WINNING, PARTYING, DINING & GETTING ENTERTAINED
~Deltin Royale to host mega events and celebrations from December 24, 2021, to January 02, 2022~
22 December 2021: Spreading the festive cheer across, Deltin Royale, Asia’s largest gaming and entertainment destination is all set to host a series of exciting events lined up for Christmas and New Year Celebrations. Brace yourself for 10 days of Winning, Partying, Dining and Getting Entertained with mega celebrations starting from Christmas eve continuing into the New Years.
Deltin Royale will host a series of exhilarating events featuring renowned artists like Pawandeep Rajan(Winner-Indian Idol Season 12) , Arunita Kanjilal(1st Runner up-Indian Idol Season 12), Antara & Papai from India’s Got Talent , Kathak Rockers from Jhalak Dikhlaja fame , B Unique from Dance Plus season 4, Poppy Barman and Dance Troupe, DJs, Illusionists, Live Bands, LED acts, Saxophonists and many more will be putting their best foot forward adding that extra glint to the festive season. Guests will get a chance to witness the thrill of non-stop gaming, unlimited food & drinks and live many exciting ‘Deltin’ moments as we bid goodbye to 2021 and welcome 2022 with a bang! Also, guests have chance to win in mega lucky-draws throughout the celebrations.
‘Best Assured,’ a highly secure and stringent safety protocol, is implemented on board to ensure that guests’ experiences are anxiety-free at Deltin Royale.
Venue | Venue Date | Address | Entry Fees |
Deltin Royale |
December 24, 2021, to
January 02, 2022 |
Deltin Royale, Fisheries Jetty, Fisheries Building D. B. Road, Panaji, Goa 403001 |
INR 4500 onward |
HIGHLIGHTS
~Specially curated drinks and snacks~
~ Performances by renowned singers and reality show performers, Live Bands, Vegas style dance acts, magicians’ instrumentalists & lots more~
For more details/bookings please reach out to + 91 9819698196 | www.deltin.com
For more information, please visit: http://www.deltacorp.in/ or www.deltin.com
रत्नाकर कुमार और अवधेश मिश्रा की बाबुल ने एक बार फिर दर्शकों को दिया बेटियों से प्यार करने का संदेश
भोजपुरी सिनेमा का दौर बदलता जा रहा है यहां पर भी अब गंभीर विष्णु पर फिल्में बनने लगी भोजपुरी निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक अभिनेता अवधेश मिश्रा की मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फिल्म बाबुल का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस ट्रेलर में एक बाप का अपनी बेटियों के प्रति प्यार और उनको अकेला पालने पोसने के जज्बे को बड़े ही मार्मिक ढंग से दिखाया गया है। कि कैसे एक पिता अपनी दो बेटियों के लिए अपने जीवन को संघर्ष की भट्टी में झोख देता हैं और बेटियां भी इतनी आज्ञाकरी जो पिता ने कहा दिया वही कर दिया। फिल्म के संवाद इतने प्रभावशाली हैं कि इन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। इसके ऊपर दिग्गज वर्सटाइल एक्टर अवधेश मिश्रा, नीलम गिरी, शशि रंजन, देव सिंह और अनिता रावत के अभिनय क्या कहने। कहने का तात्पर्य है कि बाबुल जैसी फिल्म का ट्रेलर और फिल्म एक बार तो देखनी बनाती हैं। ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए।
हालही में फिल्म के दो पोस्टर जारी किए गए थे। जिन्हें सोशल मीडिया में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिला रहा है। ट्रेलर को रिलीज हुई अभी कुछ ही समय हुआ है और ये सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
आपको बता दे कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के बैनर तले बनी बाबुल 24 दिसंबर को पूरे भारत के सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार और सह निर्माता निवेदिता कुमार हैं। वर्ल्डवाइड चैनल के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत बाबुल के स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन अवधेश मिश्रा का है। केंद्रीय भूमिका में वर्सटाइल एक्टर अवधेश मिश्रा हैं।
फ़िल्म की स्टारकास्ट में अवधेश मिश्रा, नीलम गिरी, देव सिंह, शशि रंजन, अनिता रावत, संतोष पहलवान, रोहित सिंह मटरू, हीरा यादव, बबलू खान, अम्बिका वाणी, कमलाकांत मिश्रा, कमलेश मिश्रा और प्रीति सिंह हैं।
बाबुल का संगीतकार साबिर सुल्तान खान, हितेश सोनिक, साजन मिश्रा हैं। गीतकार आशुतोष तिवारी, बोद्धव्य, ए.एम. तुराज, सिंगर आमिर खान, शवाब सबरी, रेखा भारद्वाज, स्निध सरकार, ऐश्वर्या मजूमदार हैं। सिनेमाटोग्राफर जग्गी पाजी हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। एग्जेक्युटिव प्रोड्यूसर इमरोज़ अख्तर मुन्ना हैं। प्रोडक्शन मैनेजर उपेन्द्र श्रीसत, प्रीति सिंह हैं। पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो (महेश वेंकटेश), बैक ग्राउंड म्यूजिक असलम सुरूति का है। पब्लिसिटी डिज़ाइन सूरज गिरी, मार्केटिंग & पब्लिसिटी डिज़ाइन हेड स्नेहल महाजन हैं। म्यूजिक राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस के पास है।
रत्नाकर कुमार और अवधेश मिश्रा की ‘बाबुल’ ने एक बार फिर दर्शकों को दिया बेटियों से प्यार करने का संदेश
हर क्षेत्र में कायस्थों को विशेष जिम्मेदारी देने की जरूरत – केजरीवाल
नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि देश की आजादी की लड़ाई तथा प्रशासनिक ढांचे को सुव्यस्थित बनाने में कायस्थों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और राष्ट्रहित में अब एक बार फिर राजनीति में कायस्थों को विशेष जिम्मेवारी दी जानी चाहिए ।
श्री केजरीवाल ने आज तालकटोरा स्टेडियम में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की ओर से ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित विश्व कायस्थ महासम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि राजनीति तथा सत्ता में पद केवल धर्म और जाति के आधार पर नहीं दिया जाना चाहिए बल्कि योग्यता तथा गुणवत्ता को भी समुचित सम्मान देना चाहिए । उन्होंने कहा कि पूरे राष्ट्र में योग्यता और गुणवत्ता के मामले में कायस्थों से तुलना नहीं की जा सकती ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में जब – जब किसी प्रकार का संकट आया है या लोकतंत्र पर खतरा उत्पन्न हुआ है तो कायस्थों ने बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका अदा की है ।उन्होंने सर्वसमाज को आगे बढ़ाने तथा शैक्षणिक – सांस्कृतिक प्रगति में कायस्थों से अग्रणी भूमिका निभाते रहने की अपील की ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कायस्थ समाज की विशिष्टिताओं को किसी को बताने की जरूरत नहीं है बल्कि उसे भरपूर आदर और सम्मान देने की आवश्यकता है । उन्होंने दुनिया भर में कायस्थों से एकजुट होकर सर्वसमाज के लिए कार्य करने की अपील की ।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रख्यात अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि विश्व कायस्थ महासम्मेलन से कायस्थों के एकजुट होने का स्पष्ट संकेत मिलता है और आज जिस प्रकार से यहां देश के विभिन्न राज्यों तथा अन्य देशों से कायस्थों के प्रतिनिधि जुटे हैं उससे पता चलता है कि अब हमारे राजनीतिक अधिकारों एवं हितों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता ।
कार्यक्रम के आरंभ में आगतों का स्वागत करते हुए ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि हम विश्व कायस्थ महासम्मेलन के माध्यम से देशभर में बड़ी संख्या में फैले कायस्थ परिवारों को उनके राजनीतिक, आर्थिक शैक्षणिक और व्यावसायिक हितों को ध्यान में रखते हुए अपनी बुलंद आवाज को सत्ता तथा राजनीति के गलियारे तक पहुंचाने के लिए एकजुट हुए हैं ।
उन्होंने कहा कि जो कायस्थ हित की बात करेगा, जो कायस्थ हित का सम्मान करेगा , कायस्थ उसके साथ रहेगा ।
श्री प्रसाद ने कहा कि ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस जीकेसी पूरी दुनिया में कायस्थों का सबसे बड़ा संगठन बनकर उभरा है और देश के लगभग सभी राज्यों समेत 20 से अधिक देशों में इसका गठन हो चुका है । जीकेसी की ओर से शिक्षा , रोजगार, व्यापार, कला- संस्कृति , खेल, कृषि, पर्यावरण आदि के क्षेत्र में कायस्थ युवाओं तथा महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए निरन्तर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।आज यही कारण है कि जीकेसी अपने गठन के केवल 11 महीने के भीतर विश्व कायस्थ महासम्मेलन आयोजित करने में और सभी राज्यों से बड़ी संख्या में कायस्थों की भागीदारी सुनिश्चित करने में सफल हुआ है ।
ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कायस्थों के समग्र हितों को ध्यान में रखते हुए जीकेसी निरंतर अभियान चलाते रहेगा और उन्हें उनके समुचित हक एवं अधिकार के सशक्तिकरण के लिए काम करेगा ।
पूर्व सांसद संजय निरुपम ने कहा कि कायस्थों का इतने बड़े पैमाने पर महासम्मेलन आयोजित होना यह स्पष्ट करता है कि अब हमारे हितों को कोई नजरअंदाज नहीं करेगा और हम सब संगठित होकर राजनीतिक के अलावा आर्थिक , व्यापारिक एवं शैक्षणिक अधिकारों को लेकर रहेंगे । कार्यक्रम में आप के सांसद संजय सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के अलावा देश की प्रगति में कायस्थों की विशिष्ट भूमिका रही है और राष्ट्रहित में इस समाज के लोगों पर अब विशिष्ट जिम्मेवारी सौंपी जानी चाहिए ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुप्रसिद्ध अभिनेता अंजन श्रीवास्तव , प्रख्यात अभिनेता शेखर सुमन एवं उनके सुपुत्र अभिनेता अध्ययन सुमन ने कायस्थों को संगठित होकर कार्य करने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि जब हम संगठित हो जाएंगे तो कोई भी हमें कमजोर समझ कर नजरअंदाज करने का प्रयास नहीं करेगा ।
प्रबंधन की रागनी रंजन ने राष्ट्र संगठन में महिलाओं की भूमिका को बेहद महत्वपूर्ण बताया और कहा कि महिलाएं जब आगे आ जाएंगे तो कायस्थों का हर तरह से सशक्त होना सुनिश्चित हो सकेगा ।इस दिशा में महिला सेल के कार्यों की उन्होंने सराहना की ।
विश्व हिंदु महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं धर्मगुरु स्वामी चक्रपाणी जी महाराज ने कायस्थों से जीकेसी के तहत अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को फिर से हासिल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज को आर्थिक रूप से सबल करने के लिए भी एक रोडमैप तैयार करने पर बल दिया। स्वामी जी ने युवाओं को नौकरियों के साथ-साथ तकनीकि एवं व्यापार के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
इस अवसर पर ग्लोबल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, आनंद सिन्हा, अनुराग सक्सेना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक,शिक्षा प्रकोष्ठ के ग्लोबल अध्यक्ष दीपक वर्मा, तकनीकी सेल के ग्लोबल अध्यक्षअध्यक्ष आनंद सिन्हा, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के एवं सुप्रसिद्ध सिने कलाकार अंजन श्रीवास्तव, स्मारिका के मुख्य संपादक कमल किशोर,राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल आनंद सन्नू, संजय कुमार सिन्हा सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका प्रिया मल्लिक, मीडिया एवं कला संस्कृति सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार, फिल्म निर्माता अशोक सक्सेना, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ऋतु खरे, अवनिश श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, श्रुति सिन्हा, पवन सक्सेना, मिहिर भोले, राजीव कांत, प्रशांत सक्सेना, निश्का रंजन, सीसीसीआई के अध्यक्ष नवीन कुमार,
नवीन श्रीवास्तव,युवा संभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ कुमार वर्मा, युवा के राष्ट्रीय महासचिव कुमार आर्यन श्रीवास्तव, आलोक कुमार, चन्द्र भानु सिन्हा, दीप श्रेष्ठ ,बिहार प्रदेश अध्यक्षा डा. नम्रता आनंद, राजेश सिन्हा संजू, आईटी सेल के आशुतोष ब्रजेश, प्रियरंजन, धमेंद्र प्रसाद मुन्ना, राजेश कुमार डब्लू, सुशील कुमार श्रीवास्तव, बलिराम जी, सुजीत कुमार सिन्हा दीपू, अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा, मनोज कुमार सिन्हा, डब्लू श्रीवास्तव, सुजय अम्बष्ठ, कैप्टन तरुण कुमार, रुपेश रंजन सिन्हा, सौरभ जयपुरियार, आलोक अविरल, शालिनी वैरागी, प्रसाद, नीलेश रंजन ,सुशांत सिन्हा, पीयूष श्रीवास्तव,जयंत मल्लिक, मुकेश वर्मा,ज्योति दास और राज कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। उक्त आशय की जानकारी दिल्ली प्रदेश मीडिया सेल के अध्यक्ष प्रजेश शंकर ने दी।
रविशंकर , शत्रुघ्न , शेखर सुमन संजय निरुपम समेत दुनिया भर के हजारों कायस्थ हस्ती जुटे महासम्मेलन में
Srishti Sharma Her Latest Phoot Shoot After Unlockdown Trending on Social Media
Acress And Model of Outstanding Merits
“A model of outstanding merits” this is how I am called in the field of Modeling. The advertisers & Advertising Agencies, say that I have all the physical assests, mental setup & admirable looks, which make a Model most perfact.
There are 3 basic things which are must for a Model. One is rich vital statistics, fantastic figure & bewitching beauty. The God has given me all the three as a Free Gift. With the help of these Virtues I have made my presence felt in the field of Modelling I have been the part of numberless, print ads, commercial flicks & promotional reels. All the parties, for whom I have worked as a Model, are fully satisfied with my behavior, dealing & the results.
Shortly a big announcement & launching event is to be held with Big Bang & Bash.
When I look back into my life, I feel quite well. Still as an artist, my urge to do something better, always pushes me ahead.
I was born at Delhi On 16 Sept. where I was brought up & did my graduation from Delhi University. I started my career as a Model. I started with ACC Cement & B.S.N.L. apart from Music Albums TV Serials. I had been fan & admirerer of Amitabh Bachchan, Shah Rukh Khan & Kajol with whom, now I am ambitious to work as an artiste. I am optimistic about becoming one of the Top Artistes of Bollywood. I believe in the adage ‘Where there is a will, there is a way’ I am on the right track, right now. One thing, for which I am proud of, is the fact, that I am a self-made-artiste, I have taken no help & no faver from anybody, till date. At present I am only interested in playing lead roles & important roles in multi-starrers. The impotance of the role is created by the artiste who perform it. Only an impotant role cannot make an artiste so impotant. I am sure my confidence will turn into real conviction, I am looking for.
Follow Her On Social Media
https://www.instagram.com/srishtisharmaofficial_ss/
https://www.facebook.com/srishtisharma1234/
https://twitter.com/Actresssrishtis/
Statics Actress Srishti Sharma
Height 5’7
Wait 52
Vital 34 24 35
Color fare
Eyes colour light brown
Hair colour light brown
Rich look
लोकगायक गौरव सिंह का नया गीत रिलीज भोजपुरी समाज को आगे बढ़ने और आपस मे न लड़ने की कही बात
भोजपुरी के विख्यात लोकगायक गौरव सिंह का एक नया गीत रिलीज होकर काफी वायरल हो रहा है जिसका नाम है “सनकी जब बबुआन त ?। इस वीडियो सांग के द्वारा गौरव सिंह यह सन्देश देना चाहते हैं कि लोग जातिवाद, धर्म के नाम पर मत जाएं और अपना काम करें। भोजपुरी समाज को आगे बढ़ाओ। किसी की तरफ से कोई जवाबी कार्यवाही नहीं होनी चाहिए बल्कि सब मिलकर बेहतर काम करें।
गाने के लिरिक्स इस तरह से शुरू होते हैं “समर न बोलले, रितेश न बोलले, न बोलले गुंजन भाई हो, प्रमोद न बोलले, राकेश न बोलले, न बोलले निरहू भाई हो, सनकी जब बबुआन त ?
गाना काफी शानदार ढंग से शूट और एडिट किया गया है जिसमे पवन सिंह के काफी शॉट्स भी इस्तेमाल किए गए हैं। पवन सिंह कहीं गुस्से में तो कहीं एक्शन में नजर आ रहे हैं और उधर गौरव सिंह गा रहे हैं सनकी जब बबुआन त ?”।
यह गाना दर्शकों को खूब पसन्द आ रहा है। एक तरह से यह पवन सिंह के एक फैन के दिल से निकली हुई आवाज है। गाने में रवि किशन और मनोज तिवारी का नाम भी लिया गया है।
गौरव सिंह राजपूत ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर रिलीज इस गाने को कुछ ही घन्टे में काफी व्यूज मिल गए हैं। इसके गीतकार नीरज निर्मल, संगीतकार रत्न बाबा हैं। डिजिटल हेड विक्की यादव हैं।
लोकगायक गौरव सिंह का नया गीत रिलीज भोजपुरी समाज को आगे बढ़ने और आपस मे न लड़ने की कही बात
The Most Awaited Song Mahi Mainu Tu Chahida Launches It’s First Teaser
Mahi Mainu to chahida is one of the new work of singer, Shruti Kiran. Shruti has sung this song and she claims that it’s one of her favourite works. Mahi Mainu tu chahida is composed by Abhijeet gawde and ,featuring one of the most popular face of TV serials.Zuber k khan has worked in Kasam tere pyar ki, Naagin, Manmohini and many more TV shows. His face is not only popular among Indian TV serials but also in bollywood movies such as Nyay, the justice, Dosti ke side effects ,haunted hills ,the dream
Job ,pagal kar diya tune etc. Mahi Mainu tu chahida is a song featuring many talented faces. It also features Prajatka as it’s female lead in the song. Prajatka has done many album songs such Kaash koi mera bhai hota and she’ll be seen in the upcoming movies, Risknama 2 and Kah do na pyar hai.
Mahi mainu tu chahida has launched it’s poster and first teaser hoping the public will love it,this song is the joint venture of Shruti films combine and zaar films !
The Most Awaited Song Mahi Mainu Tu Chahida Launches It’s First Teaser
Unveil the meaning of life with the Iconic Treasure song Hosh Waalon Ko Khabar Kya by Bandish for Tips and Skoda Presents TIPS REWIND a Tribute to Jagjit Singh
Produced by Kumar Taurani, Singer: Bandish , Lyricist: Nida Fazli, Additional Lyrics: Priyanka R Bala ,Music Director: Jagjit Singh, Additional Music Composer: Shamir Tandon ,Anchor: Priya Malik , Curated By: Saksham Tandon , Couture: Fatiz ,Agency Partner: Media Vantage
Tips released another iconic treasure from the series of Tips Rewind, titled ‘Hosh waalon ko kya pata’ by Bandish
Bandish says, “It was extremely creative and fulfilling to re-imagine legend Jagjitjis’s sonic ambiance of the ghazal. Each and every word of the song touches the soul of the listener. Connoisseurs of Hindustani classical music cherish his compositions to date. He left a great legacy and singing his song was an honor for me. I also want to congratulate and appreciate Tips music and Kumar Taurani sir for coming up with this amazing musical treasure of Jagjit Singhji.”
Tips Rewind platform will bring together India’s most talented and popular artists, who will showcase & perform the mesmerizing renditions of Jagjit Singh’s on the same stage. The Artist lineup includes – Sonu Nigam, Hariharan, Babul Supriyo, Shaan, Sameer Khan, Ankit Tiwari, Talat Aziz, Amit Mishra, Bandish, Ash King, Shahid Mallya & Navraj Hans.
Watch The Video Below.
BIPASHA BASU FELICITATED AWARDEE’S WITH GLOBAL FAME AWARDS 2021 IN KOLKATA
विकनेक्टस्टार इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा कोलकाता में आयोजित अवार्ड शो में शामिल हुई बिपाशा बासु।
कोलकाता : गोवा के बाद एक बार फिर कोलकाता में विकनेक्टस्टार इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट ने अपना परचम लहरा दिया। कोलकाता के होटल हॉलिडे इन में ग्लोबल फेम अवार्ड 2021 का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड शो में डॉ श्रीदेव शास्त्री मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे ।
साथ ही इस अवॉर्ड शो को चार चांद तब लग गए जब बिपाशा बासु ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बासु मुख्य अतिथि के रूप में यहां उपस्थित हुई और उन्होंने अपने हाथों से 70 से अधिक अवॉर्डी को सम्मानित किया। इस अवॉर्ड शो में उन सभी को सम्मानित करने का प्रयास किया गया जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में कम समय में अपनी पहचान बनाई है ।
कार्यक्रम के आयोजक अमृता रॉय और श्रीधर वर्मा ने बताया की कोलकाता में इस तरह का आयोजन करना आसान काम नहीं था पर सफल टीम और मेहनत की वजह से यह कार्यक्रम मुमकिन हो पाया, वहीं बिपाशा बासु के हाथों सम्मानित होने के बाद सभी अवार्ड्स काफी खुश नजर आए ।
आयोजकों ने बताया कि इसके बाद वे मुंबई में अभिनेत्री नेहा धूपिया के साथ अपना अगला अवॉर्ड शो आयोजित करने जा रहे हैं। इससे पहले यह टीम गोवा में सोनू सूद, माधुरी दीक्षित और कोलकाता में रवीना टंडन को साथ लेकर अवार्ड शो आयोजित कर चुके हैं।
विकनेक्टस्टार इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा कोलकाता में आयोजित अवार्ड शो में शामिल हुई बिपाशा बासु।
Swaran Singh Sandhu – A visionary symbolizing passion, grit and determination along with a strong desire to do something constructive
His primary motivation behind launching Star Crew Punjabi, Star Crew Dhakadz (Haryanvi) and Star Crew Kirtan (A channel dedicated to Devotional music), was to show our youth the right path to walk on towards realisation of their dreams.
Mr Sandhu’s creative genius coupled with a burning desire to help the talented artistes of Chandigarh, Punjab and even, Haryana led him to establish his own production house, Star Crew Productions in the year 2020.
A visionary symbolizing passion, grit and determination along with a strong desire to do something constructive for the youth of his motherland, Mr Swaran Singh Sandhu is a film producer, an immigration consultant and the founder of one of the fastest growing production houses of North India – Star Crew Productions.
Having left his successful chain of business in Canada, Mr Sandhu returned to India in 2007, and soon established himself as one of the most ethical, trusted and hugely sought-after immigration consultants of the Region. Yes, he is also the founder of a leading immigration firm of the region, Raffles Educity through which he’s been trying to leave no stone unturned in creating awareness about studying and settling abroad.
Through different channels of Star Crew, Mr Sandhu has provided a platform to a plethora of talented musicians, singers, actors and models to display their talent in front of the whole world through the right means.
Mr Sandhu strongly feels that the young boys and girls of North India, must have enough opportunities here in this region itself so that they don’t have to undergo long, arduous and sometimes, unnecessary struggle in the big metropolitan cities.
The fact that so many young artistes get exploited in the big cities and often land in deep trouble due to being forced into illegal activities, human trafficking and other such dangerous rackets, has always pained Mr Swaran Singh Sandhu, who feels that Star Crew Productions can emerge as a strong support to such people.
His passion and belief in his principles is so strong that even a pandemic could not stop him from working towards his mission – the mission of providing a safe, clean and conducive environment for the young talent of North India to blossom.
The Star Crew Studios are well-equipped with the most modern technology and the world-class infrastructure. Whether it’s the superlative sound system or the high-end cameras, technicians, recordists, and so on, Mr Sandhu ensures that once an artiste reaches the Star Crew Productions office, he or she doesn’t have to go anywhere else to give wings to their creative talent.
One of the best parts about Star Crew is that Mr Swaran Singh Sandhu is a well-known motivational speaker too, and he even personally guides and mentors the young talent towards unleashing their creativity and hidden potential. His TV programs as a motivator are hugely popular amidst the youth of Punjab.
Now under his able leadership, Star Crew Productions is booming at a steady pace, and after Punjabi, Haryanvi and Devotional music videos, Mr Sandhu is all set to launch Star Crews short films, webseries, commercials and further organizing events and so much more.
To reach out, you can follow Mr Swaran Singh Sandhu on his social media and be ready to get inspired by his unique approach towards life.
https://instagram.com/swaransandhuofficial/
Swaran Singh Sandhu – A visionary symbolizing passion, grit and determination along with a strong desire to do something constructive
मैक एंटरटेनमेंट के हिंदी म्यूज़िक अल्बम तेरा मेरा दिल का रिकॉर्डिंग के साथ मुहूर्त ।
मैक म्यूज़िक एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति हिंदी म्यूज़िक अल्बम “तेरा मेरा दिल” का मुहूर्त मुम्बई में किया गया। एलएम स्टुडियो एक्सीलेंसी बिंल्डिंग मुम्बई में अफरोज खान द्वारा संगीतबद्ध किए गए गीत की रिकॉर्डिंग हुई। इस रोमांटिक गीत को जितेंद्र मिर्जापुरी ने लिखा है जबकि गाना श्रवण स्वामी ने गाया है।
मैक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किए जा रहे म्यूज़िक वीडियो के डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रवि बाल्मीकि है और डीओपी अभय राज तिवारी हैं। विजय एंटोनी ने इसकी मार्केटिंग की है जबकि प्रोडक्शन कन्ट्रोलर राज हुसैन हैं।
बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार अफरोज खान ने कहा कि “तेरा मेरा दिल” एक खूबसूरत रोमांस से भरपूर गाना है जिसे हमने रिकॉर्ड कर लिया है। अब जल्द ही बेहतरीन लोकेशन पर इसके वीडियो की शूटिंग की जाएगी। मुझे लगता है कि दर्शक इस प्रकार के रोमांटिक गाने को अवश्य पसन्द करेंगे।
डायरेक्टर और डांस मास्टर रवि बाल्मीकि ने बताया कि गाना इतना मेलोडियस है कि सुनते ही मुझे इसके वीडियो के विजुअल्स माइंड में घूमने लगे। हम रमणीय लोकेशन पर इसकी शूटिंग करेंगे जो संगीत प्रेमियों को लुभाएगा।
मैक एंटरटेनमेंट के हिंदी म्यूज़िक अल्बम तेरा मेरा दिल का रिकॉर्डिंग के साथ मुहूर्त ।
अभिनेता विनोद यादव की कर्मपुत्र का फर्स्ट लुक आउट
जन्मभूमि में कर्मपुत्र बनाकर उतरे अभिनेता विनोद यादव खेसारी की हीरोइन सुदीक्षा संग जमाई जोड़ी
अवॉर्ड विनर निर्देशक आनंद डी घटराज की भोजपुरी फिल्म बल और बलिदान की शूटिंग पूरी करने के बाद गुंडा फेम अभिनेता विनोद यादव ने अपनी नई भोजपुरी फिल्म कर्मपुत्र की शूटिंग खलीलाबाद में शुरू कर दी है। अन्नी फिल्म्स के बैनर तले सह निर्माता साक्षी यादव की निर्माणाधीन फिल्म कर्मपुत्र का फर्स्ट लुक भी आउट कर दिया गया है। फर्स्ट लुक में विनोद यादव और सुशील सिंह हाथ में बंदूक पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं वही उनके पीछे बम ब्लास्ट की आग नजर आ रही है। अपनी कातिलाना मुस्कान से सुदीक्षा झा ने भी पोस्टर में अपनी जगह बनाई है। फिल्म के फर्स्ट लुक में सोनू सिंह, सुधा झा और संजय वर्मा को भी दिखाया गया है।
कर्मपुत्र की शूटिंग खलीलाबाद में भव्य पैमाने पर की जा रही है। एक बार फिर से विनोद यादव के साथ अभिनेत्री सुदीक्षा झा नजर आने वाली हैं। इससे पहले दोनों ने एक साथ बल और बलिदान की शूटिंग पूरी की है।
कर्मपुत्र को लेकर सह निर्माता साक्षी यादव ने कहा कि बल और बलिदान में विनोद और सुदीक्षा का काम मुझे बहुत ज्यादा पसंद आया है। जिसके चलते हमने इस जोड़ी को एक बार फिर से कर्मपुत्र में दोहराया है। कर्मपुत्र दर्शकों को एक अलग कहानी देखने को मिलने वाली है। जैसे कि कर्मपुत्र का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
अभिनेता विनोद यादव ने कहा कि मैं अपने गांव में शूटिंग शुरू कर रहा हूँ। जिसको लेकर में काफी ज्यादा उत्साहित हूं। कर्मपुत्र में आपको मेरा एक अलग अंदाज देखने को मिलने वाला है। फिल्म में आपको मैं एक्शन, रोमांस के साथ साथ कॉमेडी भी करता नजर आने वाला हूँ। फिल्म कहानी के अनुरूप ही हर एक प्लाट को दर्शाया गया है। इस लिए कर्मपुत्र में काम करने में मुझे मेरी बाकी फिल्मों की अपेक्षा ज्यादा मजा आ रहा है।
बात दें कि कर्मपुत्र का निर्देशन इकबाल बख़्श कर रहे हैं। जिन्होंने विनोद यादव की ‘गुंडा’ का भी निर्देशन किया था। सह निर्माता साक्षी यादव, म्यूजिक एस कुमार और आबिद जमाल,ईपी विजय प्रसाद, स्टोरी हरीश पटेल और डीओपी संतोष सिंह हैं।
अभिनेता विनोद यादव की कर्मपुत्र का फर्स्ट लुक आउट
अभिनेता विनोद यादव की कर्मपुत्र का फर्स्ट लुक आउट
जन्मभूमि में कर्मपुत्र बनाकर उतरे अभिनेता विनोद यादव खेसारी की हीरोइन सुदीक्षा संग जमाई जोड़ी
अवॉर्ड विनर निर्देशक आनंद डी घटराज की भोजपुरी फिल्म बल और बलिदान की शूटिंग पूरी करने के बाद गुंडा फेम अभिनेता विनोद यादव ने अपनी नई भोजपुरी फिल्म कर्मपुत्र की शूटिंग खलीलाबाद में शुरू कर दी है। अन्नी फिल्म्स के बैनर तले सह निर्माता साक्षी यादव की निर्माणाधीन फिल्म कर्मपुत्र का फर्स्ट लुक भी आउट कर दिया गया है। फर्स्ट लुक में विनोद यादव और सुशील सिंह हाथ में बंदूक पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं वही उनके पीछे बम ब्लास्ट की आग नजर आ रही है। अपनी कातिलाना मुस्कान से सुदीक्षा झा ने भी पोस्टर में अपनी जगह बनाई है। फिल्म के फर्स्ट लुक में सोनू सिंह, सुधा झा और संजय वर्मा को भी दिखाया गया है।
कर्मपुत्र की शूटिंग खलीलाबाद में भव्य पैमाने पर की जा रही है। एक बार फिर से विनोद यादव के साथ अभिनेत्री सुदीक्षा झा नजर आने वाली हैं। इससे पहले दोनों ने एक साथ बल और बलिदान की शूटिंग पूरी की है।
कर्मपुत्र को लेकर सह निर्माता साक्षी यादव ने कहा कि बल और बलिदान में विनोद और सुदीक्षा का काम मुझे बहुत ज्यादा पसंद आया है। जिसके चलते हमने इस जोड़ी को एक बार फिर से कर्मपुत्र में दोहराया है। कर्मपुत्र दर्शकों को एक अलग कहानी देखने को मिलने वाली है। जैसे कि कर्मपुत्र का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
अभिनेता विनोद यादव ने कहा कि मैं अपने गांव में शूटिंग शुरू कर रहा हूँ। जिसको लेकर में काफी ज्यादा उत्साहित हूं। कर्मपुत्र में आपको मेरा एक अलग अंदाज देखने को मिलने वाला है। फिल्म में आपको मैं एक्शन, रोमांस के साथ साथ कॉमेडी भी करता नजर आने वाला हूँ। फिल्म कहानी के अनुरूप ही हर एक प्लाट को दर्शाया गया है। इस लिए कर्मपुत्र में काम करने में मुझे मेरी बाकी फिल्मों की अपेक्षा ज्यादा मजा आ रहा है।
बात दें कि कर्मपुत्र का निर्देशन इकबाल बख़्श कर रहे हैं। जिन्होंने विनोद यादव की ‘गुंडा’ का भी निर्देशन किया था। सह निर्माता साक्षी यादव, म्यूजिक एस कुमार और आबिद जमाल,ईपी विजय प्रसाद, स्टोरी हरीश पटेल और डीओपी संतोष सिंह हैं।
अभिनेता विनोद यादव की कर्मपुत्र का फर्स्ट लुक आउट
Everything You Need To Know About Stun Shiva The Man Behind The Most Talked About Action Scenes Of The Super Hit Film AKHANDA
The film ‘Akhanda’ is being talked about, not just nationally, but globally too.Everything about this film has been garnering a lot of appreciation from the audience as well as the critics. Well, one such aspect that makes this film all the more special are the commendable action scenes in the film which are the best in this decade.
And today, we are going to talk about the man behind these scenes himself. Stun Shiva, who is a very popular action director has choreographed the action scenes of this film along with his sons Kevin and Steven. Talking about Shiva, the action director who started his career as an extra fighter and a stunt assistant had gone ahead to choreograph action scenes for various super hit films like GHAJINI,BILLA,GABBAR IS BACK, AKHANDA and many more.
action scenes of the superhit film ‘Akhanda,’ Shiva felt elated and expressed his happiness about the same. However, the ace director, who also happens to be one of the best stunt directors our country will ever witness, spoke about how India as a country should encourage Indian talents in the field of stunts and actions, rather than hiring or bringing in someone from another part of the world. Shiva believes, India is blessed with a lot more talented individuals and also opines that we should give them a chance and encourage them instead and to also work more films for the BOLLYWOOD audience and star hero’s like shah rukh khan, Aamir khan,Akshay Kumar,Ajay Devgan,Ranveer Singh and many more.
Talking about being a part of “Akhanda,” Shiva went ahead to talk about his experience and stated how challenging, yet fulfilling his overall experience of filming the stunt scenes along with his sons Steven and Kevin has been. Akhanda, has been one of the most highest grossing Indian films this year.
Well, now that you know the man behind the commendable action scenes of ‘Akhanda,’ drop in your views about the scenes and the film in the comments section below.
ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल और मारवाह स्टूडियो के 30 साल हुए पूरे
नोएडा: नहीं, यह अतीत के गौरव को भुनाने के बारे में नहीं है। निरंतर उपलब्धियां भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं!
रंगीन सजावट, विशाल द्वार, फिल्म निर्माताओं के बड़े पोस्टर, अच्छे कपड़े पहने और उत्साही फिल्म-प्रेमी इस आयोजन में आध्यात्मिक ऊर्जा जोड़ते हुए उत्सुकता से इस अंतर्राष्ट्रीय उत्सव की प्रतीक्षा कर रहे थे, 14 वें वैश्विक फिल्म महोत्सव नोएडा 2021, मारवाह स्टूडियो के परिसर में शुरू होने के लिए आईएफटीसी-इंटरनेशनल फिल्म एंड टेलीविजन क्लब द्वारा एएएफटी और आईसीएमईआई-इंटरनेशल चैंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सहयोग से डिजाइन किया गया है।
“मारवाह स्टूडियो के तीस महत्वपूर्ण वर्षों के अवसर पर, हमने कला और संस्कृति के माध्यम से प्रेम, शांति और एकता लाने के अपने मिशन को प्रचारित करने के लिए एक वर्ष से अधिक समय के बाद ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा का 14 वां संस्करण लाया है। हमें इस पर गर्व है दुनिया मे अब तक हमने 145 देशों, 7000 आयोजनों, फिल्म पर्यटन के तहत तीस लाख दर्शकों को छुआ है, 60 देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए, 7 विश्व रिकॉर्ड और वैश्विक मीडिया और मनोरंजन उद्योग द्वारा 1000 से अधिक बार सम्मानित किया गया है, ”संदीप मारवाह ने कहा। फिल्म समारोह के अध्यक्ष ने मंच पर सभी गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया और उनका परिचय कराया।
“एएएफटी देश का एकमात्र विशेषाधिकार प्राप्त संस्थान है जो फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के बोर्ड में देश में सिनेमा का एक शीर्ष निकाय है। ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के साथ मेरा जुड़ाव तीसरे संस्करण से है जो वास्तव में देश का सबसे जीवंत त्योहार है, ”टी.पी. अग्रवाल, अध्यक्ष एफएफआई ने औपचारिक दीप प्रज्ज्वलित करते हुए अपनी टिप्पणी में कहा।
“यह मेरी अपनी अपेक्षाओं से परे है; ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल फिल्म निर्माताओं के लिए असली उत्साह है। तीन दिनों में बहुत कुछ सीखने को मिला है। मैं यहां आकर बहुत खुश हूं, ”जय हो, हेट स्टोरी और कई अन्य फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री डेज़ी शाह ने कहा। कई फिल्मों के लेखक, निर्माता और निर्देशक जयंत गिलाटर ने फवेस्टिवल से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि 14 वां संस्करण अपने आप में फेस्टिवल की प्रामाणिकता के बारे में बताता है। बहुत से फेस्टिवल इतने लंबे समय तक नहीं टिक सके।”
“हर बार जब मैं नोएडा फिल्म सिटी में होता हूं तो कुछ नया सीखता हूं। हर इवेंट को अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है और इसकी विशेषज्ञता के बारे में बताता है। ग्लोबल फेस्टिवल ने मुझे हर बार प्रभावित किया है, ”भारत में बोस्निया और हर्जेगोविना के राजदूत हिज एक्सीलेंसी मोहम्मद सेंगिक ने कहा। “मारवाह स्टूडियो एक जादुई जगह है। यह मनोरंजन का ज्वालामुखी है। जब मैं नोएडा फिल्म सिटी के किसी कार्यक्रम का हिस्सा होता हूं तो मुझे आध्यात्मिक आनंद मिलता है। फेस्टिवल हम सभी के लिए सीखने का आधार हैं,” कमांडर के एल गंजू, माननीय कौंसल जनरल, रिपब्लिक यूनियन ऑफ कोमोरोस इन इंडिया।
“जब मैंने व्यवस्थाओं को देखा तो मुझे विश्वास हो गया कि फेस्टिवल कितनी अच्छी तरह डिज़ाइन Kइयाँ गया है, हालांकि यह नोएडा फिल्म सिटी की मेरी पहली यात्रा है। मुझे खुशी है कि इंडो फिजी कल्चरल फोरम शो का हिस्सा है,” भारत में फिजी के उच्चायुक्त महामहिम कमलेश शशि प्रकाश ने संबोधित किया।
आज कजाकिस्तान की ओपनिंग फिल्म ने हमें फेस्टिवल में बड़ा और बेहतर दर्जा दिया है। हम यहां दो देशों के बीच संबंधों के विकास के लिए मारवाह स्टूडियो को पूर्ण समर्थन देने के लिए हैं, ”भारत में कजाकिस्तान के राजदूत महामहिम ई नुरलान ज़लगासबायेव ने कहा। “पिछले महीने ही हम 14वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के कर्टेन रेजर वाले के रूप में अपने एक्सक्लूसिव फेस्टिवल के लिए यहां आए थे। अब हमारे मारवाह स्टूडियो के साथ बहुत मजबूत संबंध हैं, ”किर्गिस्तान के राजदूत महामहिम ई असीन इसेव ने कहा।
“सॉफ्ट पावर के माध्यम से सिनेमा, रिश्ते और सीखने को बढ़ावा देने के लिए यही आवश्यक है। भारत कई देशों से ऊपर है। यह फेस्टिवल आपको बहुत कुछ सिखाता है। जल्द ही इंडो-बेलारूस फिल्म एंड कल्चरल फोरम लॉन्च किया जाना है, “भारत में बेलारूस के राजदूत महामहिम ई एंड्री रेज़्यूस्की ने बताया।”
भारत में ताजिकिस्तान के एम्बेसडर महामहिम ल्यूकमोन बोबोकलाजोडा ने कहा, “दुनिया के किसी भी फेस्टिवल में इस तरह का अद्भुत वातावरण मिलना अब मुश्किल है। मैं आयोजकों की सफलता की कामना करता हूं।”
“मैंने दुनिया भर में काफी यात्रा की है और फ़ोर्ड के सबसे अच्छे फेस्टिवल्स को देखा है, लेकिन कोई भी फेस्टिवल ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा जितना ऊर्जावान नहीं है। हर बार मुझे उत्सव में अनोखी गतिविधियाँ देखने को मिलती हैं। मारवाह स्टूडियोज भारत का गौरव है, ”फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव सुप्रण सेन ने कहा।
खचाखच भरा हॉल गणमान्य व्यक्तियों और सितारों के शब्दों से अभिभूत था। पूरे भारत और विदेशों के लोगों ने आईसीएमईआई द्वारा शुरू किए गए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय आंदोलनों की सराहना की।
अशोक त्यागी फेस्टिवल के निदेशक ने सबको धन्यवाद कहा।
जुग जुग जियो ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल और मारवाह स्टूडियोज को और मजबूती!
Shantanu Bhamare Honoured With Award At 3rd Bollywood Legend Award 2021 Organised By Krishna Chouhan Foundation
Shantanu Bhamare (शांतनु भामरे) Awarded With in 3rd Bollywood Legend Award 2021 By Krishna Chouhan Foundation at Mayor’s Hall, Andheri(W), Mumbai. Shantanu (शांतनु भामरे) Bhamare received award by Hands of Shri Raza Murad Ji.
Shantanu Bhamare was accompanied with gorgeous and Multi-talented Muskan Rajinder who is Miss North India 2017, Finalist of Eva India & many national peagents, she has done cople of Telugu Movies in Lead Role.
Shantanu Bhamare is an International Award Winner in Leadership which he got at Denver, USA. He is also Awarded with Rajshree Shahu Samaj Ratana (Social Diamond) Puraskar (Award) for his significant contribution in Information Technology, Education & Social Work, prestigious Mother Teresa Award, Best Producer of Maharashtra Award, Legend Dadasaheb Phalke Award, and many more Awards….
He has stayed in 30+ countries like USA, Canada, UK, Singapore, Australia, Philippines, Japan, etc.
Shantanu Bhamare (शांतनु भामरे) is Producer & Actor, his banner Shan Se Entertainment is registered under Indian Motion Pictures Producers’ Association (IMPPA).
Shantanu Bhamare (शांतनु भामरे), who is a mix of art and commerce, he did debut in Rajeev Choudhary and Ashok Tyagi film RED against famous Kamlesh Sawant (Drishyam fame worked with Ajay Deegan & with Amitabh Bachchan Ji in Bhoothnath Returns, etc.) Kamlesh all praises Shantanu’s work in RED, This significant role of a Jailer is portrayed by Shantanu is coming up as highlight of the film – RED ! Shantanu, being a stage & theatre artist was able to enact this powerful role of a jailer in front of veteran actor Kamlesh Sawant without any retake!
Now in upcoming Romantic Hindi Video Song Album Teri Aashiqui Mein you will see him in a Lead Role & in different mood and doing romance and doing sensational scenes with gorgeous Elena Tuteja. He is all up to doing different roles let it be serious ones, romantic ones, comedy ones as he trained and multi-talented actor ! Shantanu Bhamare is Sole Producer & Actor of this romantic hindi video album song.
Shantanu has just entered in Bollywood i.e Hindi Film Industry in the first inning only he has following 3 projects in his hand, which is incredible. Many top production houses / banners are inviting him and welcoming him as an Actor / Producer / Co-Producer in their upcoming Hindi Feature Films.
Current Projects in Hand:
1) RED Hindi Feature Film with Shakti Kapoor, Krushna Abhishek and Payal Ghosh, He is Co-Producer & Actor, he is playing significant role against famous Kamlesh Sawant who has worked with Ajay Deegan in Drishyam and worked with Amitabh Bachchan in Bhoothnath Returns.
2) Half Satya i.e. Half Truth – A Hindi Feature Film, in which he will play very significant role.
3) Teri Aashiqui Mein – Romantic Video Song Album, Romantic and most Sensational ever sung by famous Bollywood singer Aaman Trikha. He is Sole Producer & Actor he is acting against famous Elena Tuteja (Bollywood and TV actress, born and raised in Moscow, Russia). Under banner of Shan Se Entertainment.
It clearly indicates that Shantanu is a rising star in Bollywood who is both Producer and an Actor and he is among discussions in Bollywood.
TARGET INDIA THE POWER MAN A Film Releasing Very Shortly World Wide
TARGET INDIA THE POWER MAN A Film By Vijay Saxena is ready for an early release The film has been censored and will be releasing World Wide In Cinema Houses and as well as On Major OTT Platforms.
FILM : TARGET INDIA THE POWER MAN ( HINDI)
Sai Nagraj Films
VS Music and Films Ltd UK Presents
Cast : Vijay Saxsena, Arun Bakshi, Ali Khan, Manoj Bakshi,Omkar Natha, Ramesh Goyal, Gulshan Panday, Armaan Tahir, Kamal Khan Tahir, Anjali Singh, Kanchan Singh, Altaf (Africa), Uri(Rasiya), Akansha Raja, Surendra Sharma, Prince, Archana joshi, Priya Gupta, Misty Sharma, Amit Khasa, Baljinder Singh, Dr. Begraj, Rajesh Kumar, Mithun Angel, Riya Rathi,Kushkan Khan, Manjeet Singh(Hongkong)
Art director : Akshay
Photo Grapher : Sunil Kalkal 103 Battalion (Raf)
Costume : NIlam Gupta
Choreographer : Bhopi
Action Direction : Surendra Sharma
Background Music : Asif Chandwani, Amar Deshai
Sound Engineer : Deepak Mandal
Foley : Rafiq Ahmad
Lyrics : Ds Raghuvanshi, Rakesh Mishra, Bankin Chandra, Chottapandhaya
Singers : Mohd. Salamat, Vidhi Sharma, Arun Bakshi, Neelam Narayan, Rakesh
Mishra, Ritu Jha
DI : Rohit Singh
Editor : Mohd Akhtar
DOP : Trilok Chand, Harsh, Ramesh, Owaish, Pintu, Harman
Music : Rakesh Mishra, Bijender Chauhan, Sachin Dev103 Battalion Team (RAF)
Produced & Directed by : VIJAY SAXSENA
Watch the trailer and songs below
Kashmir Based Actor Mir Arslaan Brings Laurel to State
Exclusive Story By – Raja Sarfaraz
Kashmir based actor Mir Arslaan is a new Face for Bollywood who came into the limelight from the recently Released Web series Cyanide on Famous Platform, Mir Arslan a young actor Student of 10th Standard has done it marvellously. Role of Young Serial Killer Mohan who initially get head knocked in a wrong relationship later on the revenge full attitude drags him to be a killer of girls giving them Cyanide. Well, Mir Arslaan is Kashmir based Actor who is theatre associated besides has a focus to be an IPS which is itself a pompous goal. Thanking his parents for all their support Arslaan is nowadays enjoying initial phase success and getting noticed as an actor.
While we had a telephonic conversation with Mir Arslaan and here is what he says,
“I want to grow more with experience doing different types of films and web series, my first role was not easy came with a lot of challenges, I thank Director Rahat Kazmi for this and trusting my work. I had no option to make it more reliable and perfect as per character demand.
The camera makes you perfect slowly and this is what I believe that technique gets built with experience and so my motive is to do different types of roles, I m these days focusing on my acting skills and also education that I won’t always part and parcel, I don’t want to compromise in my education because as an artist you need to be disciplined and education, the knowledge of art and culture can make you more perfect. Kashmir nowadays is facing the Challenge of Drugs and the youth involved in it makes my heart bleed for them I want the youth of Kashmir to grow more in any talent they have and don’t get involved in Drugs.
We can make shine our family with our success. I’m inspired by Mir Sarwar, Raja Sarfaraz, Tariq khan, Hussain khan all are Kashmir based actors but their journey is inspiring. I’m getting offers of a new project and will shortly sign a good project.”
– Raja Sarfaraz
आईना फिल्म इंटरटेनमेंट की महिला प्रधान भोजपुरी फ़िल्म जननी तेरी कहानी का मुहूर्त संपन्न
कहा जाता है कि सिनेमा समाज का आईना होता है। इसी बात को ध्यान में रखकर आईना फिल्म इंटरटेनमेंट बैनर के तले महिला प्रधान भोजपुरी फिल्म “जननी तेरी कहानी” का शुभ मुहूर्त धूमधाम से वाराणसी में किया गया। श्री गणेश जी की पूजा, अर्चना करके फिल्म का मुहूर्त किया गया। उक्त अवसर पर फिल्म के निर्माता, निर्देशक एवं बहुत सी दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं। सभी अतिथियों ने समाज को आईना दिखाने व समाज को जागरूक करने की पहल पर काफी सराहना की और फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
गौरतलब है कि यह फिल्म समाज को जागरूक करने हेतु बनाई जा रही है। इस फिल्म के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ उन्हें संदेश भी दिया जाएगा। यह फ़िल्म समाज में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार तथा इतने अत्याचार को सहते हुए महिलाओं का समाज को बनाने में योगदान को लेकर बनाई जा रही है।
इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विभिन्न लोकेशन पर किया जाएगा, जोकि फिल्म की कहानी के अनुसार फिल्म की शूटिंग के स्थल तय किया जाएगा।
फिल्म के निर्माता सुमित स्वामी हैं। लेखक – निर्देशक रुस्तम अली चिश्ती हैं। सह निर्माता आशीष कुमार व रविन्द्र सिंह हैं। फिल्म का छायांकन प्रमोद पांडेय करेंगे। संगीतकार शिशिर पांडेय, शिवा तिवारी, दीपक दिलकश हैं। गीतकार विनय बिहारी, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, सोनू शर्मा हैं। संकलन कृष्ण मुरारी यादव, नृत्य संजय सुमन, राजू राय, रिक्की जैस, कला बाबा बजनिया, सुजीत सावंत का है। प्रोडक्शन मैनेजर विकास श्रीवास्तव, सह निर्देशक जख्मी साजन राज, डिज़ाइनर प्रशांत हैं। पोस्ट प्रोडक्शन प्रियंका वीडियो करेंगे। मुख्य कलाकार विनय आनन्द, रानी चटर्जी, अयाज खान, लोटा तिवारी, सुमित स्वामी, संजू सोलंकी, राजू रजिया, ठाकुर हर्षित सिंह, रोमी सिंह, खुशबू राय, सनाया मल्होत्रा आदि हैं।
आईना फिल्म इंटरटेनमेंट की महिला प्रधान भोजपुरी फ़िल्म जननी तेरी कहानी का मुहूर्त संपन्न
Nationalist Congress Party has organised Cake cutting and Fruits Distribution & Blood Donation camp on the occasion of Shri Sharad Pawar Saheeb Birthday
Nationalist Congress Party has organised Cake cutting and Fruits Distribution & Blood Donation camp on the occasion of Shri Sharad Pawar Saheeb Birthday Ceremony at R.N Cooper Hospital, Mumbai.
We are spreading awareness among the citizens of our country that if you have any kind of social issues then Kindly come to us directly, we are always there to help you out.
On this event Party Leaders Sri Narendra Verma( Central Secretary & Spoke Person), Alpana Tai (Ex- Corporator), Manoj Vyaware( Senior Leader NCP), Rajiv Sharma( Secretary, Nationalist Congress Party, Mumbai), Shoaib Hassan( Social Worker), Ravi Choudhary ( Social Worker),Amit Popot ( Mumbai Secratary) were present to celebrate this occasion and even All NCP members are celebrating in different locations around India.
Rajiv Sharma & Shoaib Hassan Organised Blood Donation Camp & Distributed Fruits
महाराष्ट्र के गवर्नर श्री भगत सिंह कोशियारी, लोकसभा सांसद गोपाल शेट्टी और ललित कला अकादमी के चेयरमैन डॉ उत्तम पाचारणे के हाथों 5 चित्रकारों को 2-2 लाख का ईनाम
जहांगीर आर्ट गैलरी में 13 दिसम्बर तक वर्ल्ड क्लास कलाकारों की चलेगी प्रदर्शनी
भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव के उप्लक्षय में ललित कला अकादेमी द्वारा मुम्बई के जहांगीर आर्ट गैलरी मे 13 दिसम्बर, 2021 तक “द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय प्रिन्ट द्विवार्षिकी भारत” का आयोजन किया गया है जिसमें भारत और विदेशों के कलाकारों की 149 कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गई हैं।
इन सैकड़ों चित्रों में से ज्यूरी मेम्बर्स द्वारा 5 कलाकृतियों को अवार्ड के लिए चयनित किया गया और चीफ गेस्ट महाराष्ट्र के गवर्नर श्री भगत सिंह कोशियारी, गेस्ट ऑफ ऑनर गोपाल शेट्टी लोकसभा सांसद और ललित कला अकादमी के चेयरमैन डॉ उत्तम पाचारणे के हाथों पांच कलाकारों को एवार्ड से नवाजा गया। प्रोफेसर जयप्रकाश जगताप को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया।
राष्ट्रगीत से भव्य कार्यक्रम की शुरुआत जहांगीर आर्ट गैलरी मुम्बई में हुई। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के 11 अन्य अधिकारियों की हेलीकॉप्टर हादसे में हुई मौत पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए यहां 1 मिनट का मौन रखा गया।
कलाकार सोमनाथ होर के जन्मशती वर्ष के उपलक्ष्य में उनकी जीवनी पर लिखी गई किताब का विमोचन हुआ।
उसके बाद ललित कला अकादमी के चेयरमैन डॉ उत्तम पाचारणे ने यहां तमाम लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तमाम विजयी कलाकारों को बधाई। पिछले 60 वर्षों से अधिक समय से कला और कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए ललित कला अकादमी अपने कला कार्यक्रमों, गतिविधियों एवं योजनाओं के माध्यम से कोशिश करती आ रही है। अन्तर्राष्ट्रीय प्रिन्ट द्विवार्षिकी एक ऐसा ही प्रयास है जिसके द्वारा राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के छापाकला कलाकारों को कला प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान किया जाता है। छापाकला पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। देश-विदेशों में इस विधा की अपनी महत्ता है इसलिए इस द्विवार्षिकी के आयोजन के माध्यम से अकादेमी छापाकला के कलाकारों को अन्तर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करती आ रही हैं। अभी यह प्रदर्शनी 13 दिसम्बर तक है, कला प्रेमी इन चित्रों को खरीदें और कलाकारों का हौसला बढ़ाएं क्योंकि जबतक यह पेंटिंग्स बिकेंगी नहीं तो कलाकारों की रोजी रोटी कैसे चलेगी। उनके दर्द को समझते हुए हमने 2 लाख के 5 पुरुस्कार आज दिए हैं।
यहां 5 चित्रकारों को ज्यूरी की ओर से 2-2 लाख रुपए के नकद इनाम से नवाजा गया। महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोशियारी के हाथों सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट,शॉल और ट्रॉफी से नवाजा गया। उन 5 खुशनसीब चित्रकारों के नाम हैं जगदीश्वर राव, चंद्रशेखर वसंतराव वाघमारे, दुर्गादास गाराई, सुषमा यादव, मोहम्मद फखरुल इस्लाम मजूमदार। इनके अलावा 12 और चित्रकारों को ऑनर से नवाजा गया।
सांसद गोपाल शेट्टी ने यहां कहा कि इस तरह के प्रोग्राम में आकर मुझे बहुत अच्छा लगा। सभी को धन्यवाद। कला को आगे बढ़ाना है तो हमें कलाकारों की हिम्मत को बढ़ाना होगा। उत्तम पाचारणे जी ने इस तरह कलाकारों को पुरुस्कार राशि देने के लिए जो कार्यक्रम रखा वह वाकई बधाई के पात्र हैं। तमाम पुरुस्कृत चित्रकारों को मेरी ओर से भी हार्दिक शुभकामनाएं।
महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोशियारी ने कहा कि ललित कला बड़ी चीज है। कला को समझने के लिए अपने अंदर कला का होना जरूरी होता है। हम सब के अंदर कोई न कोई कला होती है। गोपाल शेट्टी राजनीतिज्ञ हैं यह भी एक कला है। कलाकार बड़ी तपस्या के बाद कुछ क्रिएट करता है। मैं कलाकारों से यही कहूंगा कि कला के क्षेत्र में आकर अपनी आत्मा डाल दें।
उत्तम जी उत्तम व्यक्ति है और उत्तम काम करते रहते हैं। आप सभी कलाकारों को बधाई, शुभकामनाएं देता हूँ।
—————–Fame Media
दिलीप कुमार की 99वीं जयंती पर मूवी मैजिक एंटरटेनमेंट के द्वारा दिलीप कुमार नाइट का भव्य आयोजन
राजेश नेगी ने जहीर काजी, बशीर अहमद और डॉ परिन सोमानी सहित कई हस्तियों को सम्मानित किया
पद्मविभूषण दिलीप कुमार की 99वीं जयंती के अवसर पर मुम्बई के रँगशारदा में मूवी मैजिक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा “दिलीप कुमार नाइट” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मूवी मैजिक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश नेगी द्वारा डॉ. परिन सोमानी सहित निम्नलिखित हस्तियों को सम्मानित भी किया। वी.आर.शरीफ, नाइटॉन वाल्व ग्रुप्स के सीएमडी, अंजुमन इस्लाम स्कूल सीएसटी के अध्यक्ष जहीर काजी, बशीर अहमद खान (दिलीप कुमार जी की मां के नाम पर आयशा सरवर स्कूल के संस्थापक), मिस्टर लकी खान डायरेक्टर नेक्स्ट विजन इंफ्रास्ट्रक्चर, वर्सेटाइल एडवाइजर्स लिमिटेड के वी आर विद्यार्थी, एम डी असलम कला निर्देशक क्रिएटिव कॉन्सेप्ट, चंदा पटेल और श्री चंदू पटेल निदेशक ब्लू डायमंड प्रोडक्शंस, मिड डे इंफो मीडिया लिमिटेड के श्री भद्रेश, ए एस एंटरटेनमेंट के मिस्टर अकबर शोलापुरी, एक्सेल प्रोग्रामेटिक इंडिया के उदय विजयन और मिसेज यूनिवर्स इंटरनेशनल 2021, मिसेज ब्रिट एशियन 2021 और मिसेज इंडिया 2021 डॉ परिन सोमानी।
रज़ा मुराद, अकबर शोलापुरी ने दीप प्रज्वलित कर के इस प्रोग्राम की शुरुआत की। शैलेश नेगी, ज़ेबा काज़ी, अनिता शर्मा, राधा मंगेशकर, अगम कुमार, देबाशीष दास गुप्ता, रवि तकोरे, जी बिर्सने ने यहां दिलीप कुमार पर फिल्माए गए गीत गाकर समां बांध दिया। इस प्रोग्राम के होस्ट और ऑर्गनाइजर अकबर शोलापुरी थे।
राजेश नेगी ने बताया कि शोलापुर में दिलीप साहेब की मां के नाम पर खोली गई “आयशा सरवर उर्दू स्कूल” में 20 वर्षों से लगभग 900 गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है।
दिलीप कुमार नाइट के अवसर पर अवार्ड पाकर डॉ परिन सोमानी ने कहा कि इस अवार्ड की मेरे लिए काफी अहमियत है क्योंकि मैं भी एजूकेशन फील्ड से हूं। मोटिवेशनल स्पीकर हूँ। दिलीप कुमार बॉलीवुड के किंग रहे हैं और उन्होंने सोसाइटी के लिए भी बहुत कुछ किया है। दिलीप कुमार नाइट का हिस्सा बनकर और यह सम्मान पाकर मैं बेहद प्राउड फील कर रही हूं। इस लाइव कंसर्ट में दिलीप कुमार साहेब के गानों को स्टेज पे सिंगर्स ने पेश किया। मुझे बॉलीवुड के पुराने गाने बेहद पसन्द हैं। मेरे लिए यह इवेंट यादगार रहेगा।
दिलीप कुमार की 99वीं जयंती पर मूवी मैजिक एंटरटेनमेंट के द्वारा दिलीप कुमार नाइट का भव्य आयोजन
कुमकुम भाग्य अभिनेत्री गरिमा अरोड़ा जल्द ही वेब सीरीज अवध से रखने जा रहीं हैं ओटीटी की दुनिया में कदम
कुमकुम भाग्य, चंद्रनंदिनी, और परदेस में है मेरा दिल जैसे कई सीरियल में अहम भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री गरिमा अरोड़ा जल्द हीं टीवी से अब ओटीटी में भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने आ रही हैं।
बता दें कि बरेली की गरिमा अरोड़ा कई नामी सीरियल में काम कर चुकी हैं। अवध के बारे में बात करते हुए गरिमा ने कहा की यह उनके लिए एक बहुत अच्छा अवसर है और उनके लिए टीवी से ओटीटी की ओर ये बड़ा बदलाव बहुत ही अच्छा रहा है।
आपको बता दें कि 2015 में महज 21 साल की उम्र में गरिमा ने बरेली से मुंबई में कदम रखा अपने बड़े सपनो के साथ। और 6 महीने के संघर्ष के बाद उन्होंने छोटे कि गरिमा ने एक साल तक लगभग दर्जनों सीरियल में छोटे छोटे किरदार निभाए। हालांकि कुमकुम भाग्य से उन्हे उनका पहला बड़ा ब्रेक मिला जिसके बाद वह घर घर में एक जाना माना नाम बन गई।
इसके बाद वह ‘चंद्रकांता’, ‘झांसी की रानी’, ‘चंद्रनंदिनी’,‘परदेस में है मेरा दिल’, ‘चक्रधारी अर्जुन कृष्णा’ जैसे कई सीरियल में अहम भूमिका में नजर आई। हालांकि माइथोलॉजी में काम करने से उन्हें कई चीज़ें सीखने को मिली और इन चीजों ने उनके अंदर के कलाकार को और बेहतर किया। इतना हीं नहीं गरिमा कुछ वेब सीरीज के साथ ही साथ म्यूजिक एल्बम व शार्ट फिल्म्स में काम कर चुकी हैं। अवध उनके लिए एक बड़ा ब्रेक है। वह जल्द ही l फिल्म रेशम में नजर आने वाली हैं l
गरिमा छोटे शहर की लड़कियों के लिए कार्य करना चाहती हैं क्योंकि खुद छोटे शहर से आने के कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उनका मानना है कि छोटे शहर में टैलेंट की कमी नहीं कमी है तो उन्हें तराशने की और उन्हें खोजने की। गरिमा ने कई शो जज भी किए हैं जहां उन्होंने देखा कि कितने टैलेंट ऐसे हैं जो अभाव के कारण उभर कर सामने नहीं आ पाते। वह चाहती हैं कि वह ऐसे लोगों के काम आए और अपने शहर के साथ साथ सभी ऐसे लोगों के काम आ सकें।
कुमकुम भाग्य अभिनेत्री गरिमा अरोड़ा जल्द ही वेब सीरीज अवध से रखने जा रहीं हैं ओटीटी की दुनिया में कदम
RISHABH RAJ SONG TUM AAJ HO MERA RELEASED ON 10TH DEC ON RED RIBBON
Story of song revolves around ” people think one day they will take care of their loved ones but who knows their loved ones might not be available that one day ” it’s story of a young couple fall in love but couldn’t give time to each other due to their ambitions and dreams and finally when he achieves she is not around to cherish with his achievement
This songs features Rishabh Raj beautifully sung by Arvind Ojha and Priyanka Singh
Watch The Song On Youtube
Subhayu Chakraborti Director Says Indian Cinema Is Evolving
Exclusive Interviews by veteran journalist Of Bollywood
We are keen to know your journey to world of Cinema. How has it been to be known as a Film director?
-It has been an interesting journey. I have come from the Visual media background. So for me it’s a dying need to make a film. It just occurs to me naturally. I feel that Cinema is a powerful medium and can help in conveying interesting stories and concepts that, I have come across, to my audience.
Filmmaking is a laborious job. So what keeps you motivated?
-For me, film making is not a laborious but a creative job. You are a like a craftsman. It’s a creative process. When you see an art form taking shape which you’ve envisioned, the sheer joy you derive out of it is beyond expression. That is something which keeps you motivated.
As a filmmaker, who are your sources of inspiration?
-Christopher Nolan and James Cameron
How much importance do you give to the script of the film before signing up the project as a director?
-The ground should start from the script. It is a main ingredient. Therefore I work closely with a writer of the film right from the beginning and work on minute details of the script. I would prefer to work on dark stories.
And how about casting?
-Indeed it is important. If the script is the foundation then cast is the body of the film. The people you select for the roles make the proper body of the movie. This implies i-depth research. You should feel that this character is going to play this role apt or is just the one made for that role. At this stage half the battle is won.
What projects do you have coming up?
-Naira, Silbon, The Hara-kiri, One is a company-two is a crowd.
Do you think that Indian Cinema is evolving?
-Yes to a greater extent. After Covid pandemic, Cinema is going Digital. We see huge opportunity in OTT platforms. Fresh content is going to play a key role and new talent is going to help filmmakers too.
Is the taste of audience changing too?
-Yes. Very much. Days of the rosy dream sequences are gone. Today’s audience believe more in realistic and factual content.
Whom would you love to work with? Why?
-Tapsee. She is a versatile actress and give justice to the character she is playing. I feel that as director, one can mold her as per the character requirement of the movie.
What do you think of OTT?
-As I said, as result of Pandemic, OTT’s proved to be a boon. It is the future of Cinema. OTT offers direct streaming services to viewers. Due to this apart from traditional viewers, target audience is changing who have got different taste which welcomes new content and different movie experience. People are getting more access to web series, short films through this OTT platform. So one should look forward to OTT platform with better scripts and fresh content.
Exclusive Interviews by veteran journalist Of Bollywood