The Grand Rocket In Kanakia Silicon Valley Unveiled  Rockey Boys – R Madhavan And Nambi Narayanan Sir Cheer For The Rocket Of Another Kind

The Grand Rocket In Kanakia Silicon Valley Unveiled Rockey Boys – R Madhavan And Nambi Narayanan Sir Cheer For The Rocket Of Another Kind

During The Launch Of ‘Kanakia Sillicon Valley’, Actor R Madhavan And Ex-ISRO Scientist Nambi Narayanan Together Salutes The ‘Rocket’ Of Another Kind* Both Dignitaries Were Present During The Unveiling Ceremony Of ‘Kanakia More »

विधिवत पूजा व मुहूर्त के साथ शुरू हुई निर्माता दिलीप सोनकर के धारावाहिक “काशी विश्वनाथ” की शूटिंग

विधिवत पूजा व मुहूर्त के साथ शुरू हुई निर्माता दिलीप सोनकर के धारावाहिक “काशी विश्वनाथ” की शूटिंग

कमलाश्री फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड, वाराणसी के बैनर तले बन रहे टीवी धारावाहिक “काशी विश्वनाथ” का मुहूर्त 21 सितंबर को मुंबई के मढ आइलैंड क्षेत्र में हुआ। जहां काशी से आगत आचार्य सुरेश More »

हुमा क़ुरैशी ने बैग्स के एक बड़े ब्रैण्ड मैगनोलिया के साथ जुड़कर उसके विज्ञापन को अंजाम दिया।

हुमा क़ुरैशी ने बैग्स के एक बड़े ब्रैण्ड मैगनोलिया के साथ जुड़कर उसके विज्ञापन को अंजाम दिया।

फैशन इंडस्ट्री के एक बड़े ब्रैण्ड मैगनोलिया बैग्स ने गुरुवार को फ़िल्म इंडस्ट्री की टैलेंटेड अदाकारा हुमा क़ुरैशी के साथ अपने विज्ञापन की शूटिंग संपन्न की। ज़ूममंत्रा प्रोडक्शंस के साथ काम कर More »

Motivational Master Class By Ashish Vidyarthi Inspires Students At Asian School Of Business

Motivational Master Class By Ashish Vidyarthi Inspires Students At Asian School Of Business

Noida: In a captivating and enlightening event, the Asian School of Business was privileged to host the esteemed actor and motivational speaker, Ashish Vidyarthi, for a Motivational Master Class that left an More »

Dance And Fashion Fusion – Four Iconic Collaborations That Transcended Boundaries

Dance And Fashion Fusion – Four Iconic Collaborations That Transcended Boundaries

When the worlds of dance and fashion collide, a mesmerizing fusion of artistic expression and elegance emerges. History is adorned with iconic moments where dancers and models harmoniously united, creating captivating images More »

Sandeep Marwah A Cultural Maestro Reinstated In World Book Of Records London

Sandeep Marwah A Cultural Maestro Reinstated In World Book Of Records London

London: In an extraordinary feat of cultural diplomacy and advocacy, Dr. Sandeep Marwah, an adorned recipient of over 1100 awards from around the world, has once again etched his illustrious name into More »

महिमा चौधरी, मुग्धा गोडसे, ज़ोया अफरोज ने रिकवर्स एकेडमी मिस यूनिवर्सल 2023 के ग्रैंड फिनाले में बढ़ाई शोभा

महिमा चौधरी, मुग्धा गोडसे, ज़ोया अफरोज ने रिकवर्स एकेडमी मिस यूनिवर्सल 2023 के ग्रैंड फिनाले में बढ़ाई शोभा

रिकवर्स एकेडमी मिस यूनिवर्सल का ग्रैंड फिनाले 16 सितंबर, 2023 को द क्लब मुंबई में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में महिमा चौधरी, मुग्धा गोडसे, ज़ोया अफरोज, अरोमा मैजिक More »

रेडियोथेरेपी के लिए विश्व की अत्याधुनिक मशीन  Vital Beam Version – 3 अब पटना के सवेरा हॉस्पिटल में इस वर्जन की भारत मे यह पहली मशीन कैंसर के मरीजों के इलाज हेतु शुरुआत की जा चुकी है

रेडियोथेरेपी के लिए विश्व की अत्याधुनिक मशीन Vital Beam Version – 3 अब पटना के सवेरा हॉस्पिटल में इस वर्जन की भारत मे यह पहली मशीन कैंसर के मरीजों के इलाज हेतु शुरुआत की जा चुकी है

रविवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पटना कंकड़बाग स्थित सवेरा हॉस्पिटल पटना में रेडियोथेरेपी की अत्याधुनिक व सबसे उन्नत उपकरण linear accelerator vital beam version – 3 मशीन की शुरुआत रोगियों More »

 

Monthly Archives: March 2021

Actor Rajkumar Khurana Who Won The Best Actor At The Hollywood International Talent Show Does Not Want To Be In One Image

हॉलीवुड इंटरनेशनल टैलेंट शो में बेस्ट एक्टर का खिताब जीत चुके अभिनेता राजकुमार खुराना किसी एक इमेज में नही बधना चाहते

राजकुमार खुराना एक ऐसे अभिनेता है जो बॉलीवुड से लेकर साउथ की फ़िल्मो में अपने निभाये गए किरदार को लेकर चर्चा में हैं।इतना ही नही ,अब वह हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाने जा रहे हैं।बहरहाल,इन दिनों राजकुमार खुराना अपनी आगामी फिल्म ‘द ग्रेट सुल्ताना’ में अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में हैं।निर्माता दीपक आभुआ की इस फ़िल्म में राजकुमार खुराना अंग्रेज ऑफिसर का चैलेजिंग किरदार निभा रहे है जिसमे डबल शेड हैं।इसके अलावा राजकुमार खुराना एक और फ़िल्म ‘कर्टेन ‘ जो जल्द ही रिलीज होने वाली है ,इस फ़िल्म के साथ उनकी एक  और फ़िल्म स्टार्टअप भी रिलीज के लिए तैयार है। इसी महीने से राजकुमार खुराना की एक और फ़िल्म की शूटिंग राजस्थान में शुरू होने जा रही है,जिसमे भी उनका काफी दमदार किरदार बताया जा रहा है।

विगत 20 वर्षों से अभिनय की दुनियां में सफलता का परिचम लहरा रहे राजकुमार खुराना टेबल टेनिस की दुनियां में भी खूब नाम कमा रहे हैं।वह टेबल टेनिस खिलाड़ी के तौर पर 2019 में गोल्ड मैडल और ब्रॉन्ज मैडल भी जीत चुके हैं।इसके अलावा वह यंगेस्टर इंडियन टेबल टेनिस एकेडमी दिल्ली में कोच के तौर पर भी कार्यरत हैं।

राजेश खन्ना की अभिनय शैली से प्रभावित रहे राजकुमार खुराना ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत रंगमंच से किया। फिर मोहम्मद अजीज कुरैशी के धारावाहिक ‘सुपर सिक्स ‘में अपने अभिनय का जौहर दिखाया ।इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा । दूरदर्शन के कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया जिसमें ‘सौ बात की एक बात’ ,एक समय की बात,एक अनार सौ बीमार,पुराने लोग नया जमाना,उमंग तरंग,मुर्गा किश्तों में,डॉक्टर बीवी,फिल्मोनिया, जैसे तमाम धारावाहिकों के अलावा सोशल इशू पर बनी जागृति,सबक,ये सुनहरे पल जैसी न सिर्फ टेली फ़िल्मो में मुख्य किरदार निभाया है,बल्कि कई पत्रिकाओं एवं विज्ञापन फ़िल्मो के लिए मॉडलिंग भी किया है।

राजकुमार खुराना के फिल्मो की बात करें तो ‘ द यूनिवर्सिटी-विश्वविद्यालय, गंगा के पार,नाखून, मृत्युभोज,मैं तेरा आशिक दीवाना,भयानक चीख,

संत महर्षि रामाराव,आदि फ़िल्मो में अभिनय किया है।वादा निभाउंगा और मारिया -द मर्डर मिस्ट्री में लीड भूमिका निभा रहे राजकुमार खुराना की हाल ही  फ़िल्म’ मुगलसराय जंक्शन’ रिलीज हुई है।जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया । वह ‘गेम ऑफ 100 करोड़’ में भी क्राइम ब्रांच ऑफिसर का दमदार निभा रहे है ,बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर के साथ फिल्म ‘अरेंज मैरेज ‘ में भी उनकी भूमिका काफी दमदार बतायी जा रही है। हिंदी के अलावा राजकुमार खुराना साउथ की तमिल फिल्म ‘परफ्यूम’और वेक अप’ में भी काम कर चुके हैं।इतना ही नही उनके कदम तो अब हॉलीवुड तक भी पहुँच चुके हैं। ड्रा. इल्हाम मदानी की हॉलीवुड फिल्म ‘फीनिक्स वीमेन’ और सुनील बब्बर की हॉलीवुड फिल्म ‘काउंट 10’ में भी अभिनय करने जा रहे हैं। राजकुमार खुराना के कैरियर की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है ,इतना ही नही राजकुमार खुराना को 2020 में हॉलीवुड इंटरनेशनल टैलेंट शो में बेस्ट एक्टर का खिताब भी मिल चुका  है ,जिससे वह काफी उत्साहित है।

       

राजकुमार खुराना कहते है कि एक कलाकार को किसी भाषा या प्रान्त में नही बांधा जा सकता है।इस लिए मैं हर तरह की फ़िल्मे बिना किसी इमेज में बधे काम करना चाहता हूँ ।

Rajveer Deol – Avnish Barjatya Team Together For Their Debuts in Rajshri’s Next

Rajshri Productions (P) Ltd. is hailed as India’s premier film production house that has made its unique mark with wholesome family entertainment. The 74-year-old institution, helmed by the Barjatya family, is all set to take its legacy forward with its fourth generation. The next film will be directed by Avnish S. Barjatya. Avnish, the son of veteran director Sooraj R. Barjatya, will be making his directorial and writing debut with Rajshri’s 59th film production.
Playing the lead in Avnish’s maiden film is Rajveer Deol, the younger son of mega star Sunny Deol. After having studied theatre in the UK, Rajveer worked as an Assistant Director. He has been training under the guidance of the illustrious theatre and film director Feroz Abbas Khan and is now all set to make his debut in Rajshri’s next. “Rajveer speaks with his eyes. He has a silent charisma and is tremendously hard-working. The more time we spent talking about the project, the more I began to see Rajveer as the protagonist in my film,” says Avnish.

The film is a coming-of-age love story. Avnish and Rajveer are doing a film very close to their own lives and which deals with the concept of love and relationships in today’s world.
The hunt for the heroine opposite Rajveer is still on.

The film is expected to go on floors in July this year and is slated for a release in 2022.

Film HUM HUM HAIN Has Become An Entertainment Movie Due To Skillful Direction

कुशल निर्देशन की वजह से फ़िल्म “हम हम हैं” मनोरंजक मूवी बन गई है

फ़िल्म समीक्षा ;  “हम हम हैं”

निर्माता ;  देवेंद्र लाडे व प्रदीप राजभर

रेटिंग्स : 4 स्टार्स

लंबे समय के बाद दर्शकों को थियेटर में हिंदी फिल्म देखने को मिली है। हालांकि कोरोना बीमारी की दहशत के चलते लोग सिनेमाघरों से दूर ही रहना चाह रहे हैं लेकिन इन प्रतिकूल हालात में भी कुछ निर्माता रिस्क लेकर फ़िल्म रिलीज़ कर रहे हैं। फाइव फ्रेंड्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फ़िल्म “हम हम हैं” के निर्माता देवेंद्र लाडे व प्रदीप राजभर ने हिम्मत दिखाते हुए दर्शकों के लिए फ़िल्म को थियेटर्स में रिलीज़ कर दिया है। उनका मानना है कि किसी को तो पहल करनी ही पड़ेगी और हमें उम्मीद है कि अच्छी फिल्म देखने के लिए दर्शक खतरे उठाकर भी आएंगे।

फिल्म “हम हम हैं” मनोरजंन से भरपूर है

जिसमें नकुल गिल, पेंटाली सेन, सन्दीप यादव, देवेंद्र लाडे, मुस्लिम खान, सविता पापले, प्रेम सिंह कंटूरिया आदि कलाकारों ने सशक्त अभिनय का परिचय दिया है। फ़िल्म हम हम हैं के निर्देशक बिजेंद्र एस गंगवार हैं जिनके कुशल निर्देशन में कहानी मनोरंजक तरीके से आगे बढ़ती है। निर्देशक ने हर एक्टर से बखूबी काम लिया है। कह नहीं सकते कि किसी के रोल को वेस्ट किया गया है।

फ़िल्म के कहानी लेखक अब्दुल गफ्फार खान, गीतकार मुस्लिम खान, संगीतकार एस पी सेन की तिकड़ी ने फ़िल्म के हर पक्ष पर अपनी मज़बूत पकड़ साबित की है। संगीत कर्णप्रिय है जिसे स्वर दिया है नितिन तिवारी, गौतम गांगुली, प्रिया सेन और सुनीता पवार ने। राजू शबाना खान, सुनील मोटवानी की कोरियोग्राफी काबिलेतारीफ है।

   

इस फ़िल्म की कहानी गांव के प्रधान के मंदबुद्धि लड़के के इर्दगिर्द घूमती है जो मास्टर जी की लड़की से प्यार करने लगता है। क्या लड़का उस लड़की का दिल जीतने में सफल होता है, यह जानने के लिए आपको फ़िल्म देखनी होगी।

Peeli Krishna Kumar Winner Of Miss Teen India Universe 2020 Globe A Virtual Edition Presented By Ashwin Rajput

Ms. Peeli Krishna Kumar Won the Title of Miss Teen India Universe 2020 globe Presented by  Ashwin Rajput  A Virtual Edition  In Association With  Ask Talent  & Vasudha Creation.

The Crowning  ceremony was held on 6th March In SIN CITY Andheri, Mumbai, in the presence of many celebrities from Film Industry & Fashion World. This unique Pageant and grooming session were held virtually with wellknown celebrities  Bharat Gupta, Varun Katyal, Khizar Hussain & Many Others.

Ms. Peeli  from Kerala (alappuzha) and she is pursuing BBA Logistics in Coimbatore. She is the National Player and State Player of Kabaddi, Basketball, Softball Tchoukball. From the childhood she was interested in acting, modelling and dancing.

Well throughout her efforts towards the goal of betterment, she has never been confident enough. Despite failures and pullbacks but she never let go off her passion for modelling with dedication and motivation from few . Thus the persistent efforts taken were rewarded by her achievements such as:

Miss Teen India Universe 2020 Globe, Miss Kerala 2020 participation, finalists of Miss Sensation and Best Model of the Year 2021 for Viking India.

Ms. Peeli young smart looking talented teen  wants to continue her journey as a professional model for Print Media as well as commercial video advertisements. Her family is always a constant support to her career. They always encouraged her to stay motivated and helped her lot in getting success & making her dream come true.

Jury members had a tough time in selecting  winners as every task  was done virtually.

 

Our Team Congrats to  all the winners  present at the crowning ceremony.

KOMIC – Warming up of Himalayas at a very high rate based on Global Warming – A Yuvraj Kumar Film

We cannot escape the impact of our actions on the environment. Global warming has already taken many lives, tsunamis are striking our coastal areas, floods and droughts have had a major bearing on the availability of clean water, thus affecting the production of crops and hence the price of food. Its high time , we as guardians of our planet Earth , step up and do our bit to save the environment from the impending doom.

A very young and energetic director Yuvraj Kumar is shooting a feature film titled “Komic” – Warming up of Himalayas at a very high rate , film based on the highest town in the World, it’s the story of rich teenagers, who love their sport luxurious rides, driving Ferrari, Lamborghini etc . These fossil fuel based vehicles harm the Himalayan Range  , the pollution caused by the use of fossil fuels , heats the Himalayas causing frequent landslides and due to this there is a huge destruction in Uttarakhand , realising the harm done to the Himalayas the teenagers give up the use of their sports cars and take up , skateboarding, inline skating and bicycles. They develop a keen interest in the sport and end up representing our country India at a world-level sports competition , thus popularising the use of ECO – friendly means of transportation throughout the  country .

The film has talented young actors , Jay Kumar, Zoe Siddhart, Taneesha Mirwani, Venkatesh Pandey and Rivya Rai , the film is Produced by Yuvraj Kumar under the banner of Atlantic Films & marketed  by Mr Saurabh Jain from Lavishka Media.

While talking to the Media director Yuvraj Kumar Said, “Film Komic will start a new trend in the way we travel & help counter the problem of Global Warming. The Film will be shot in Himachal Pradesh as the story is about the harm we are causing to the Great Himalayas and how we counter this problem .”

Komic: The Film’s mission is to push for an urgent action to prevent the catastrophic destabilization of our Planet . The teenagers in this film show us ways to stop climate change to save our planet .

It’s an entertaining film with an important message .

Aura Fashion Week the Two-day Event Recently Concluded In Delhi NCR

Day Two – Aura Fashion Week

The sequence were directed by renowned show director Kapil Gauhri and Styled by Nishankh Sainani.

The grand opening was done by Rina Dhaka who has been closely working with the fashion& film industry over the years. Her classy and elegant collection made everyone’s head turn. The beautiful mix of white, gold and some bight evening shades were sight for eyes.

The fashion show saw ethereal designs by Rina Dhaka, Ashfaque Ahmad, Salil Kapoor, Mukesh Dubey, Akash Rajput , Anjini Sharma along with Dipti and Pallavi.

Colorz n Style Presented Pallavi and Dipti presented a perfect summer ready collection with prints that was inspired by nature. On the other hand Mukesh Dubey’s collection was all about sustainable fashion. Ashfaque Ahmad showcased his collection which reflected rich fabric with surface ornamentation. Anjini Sharma’s ensembles were Aphrodite like and gave message of rediscovery and self love. Label house of Salil Kapoor presents an ethnic fusion collection for the modern Indian Groom.

Collection by Akash Rajput and by his Label Aham denotes the state of supreme self awareness and boundless consciousness. Chand bari by Sajan Rupani showcased beautiful collection of ethnic wear in dreamy set up.

Founder Piyush Agarwal said we were super excited to do this event as it was like a breath of fresh air for all fashion enthusiast in Delhi and NCR.

While Ms Meenkashi said it is lovely to have fashion lovers coming in and joining us at our physical event.

The show was Co-powered by Patanjali, Patanjali paridhan and Lapcrae. Associate Partner was Oxnineer and supported by Colour and Style, Adata, Gem mines, Hype, Meraki group, Digitly, Gaurav Sharma, Prag Hospitality. Model by 57 milestone.

Sunrix solar and oxineer packaged drinking water are leading brands who sponsored the event. Sunrix aims to build “Green India” through harnessing abundant solar radiation and to achieve energy security for the country. Oxineer is a solution for drinking water supply in PAN India.

Film CHAL JHUTTHA revolves around the Panchal Naresh who followed the tradition from Dwaparyug to Kalyug

द्वापरयुग से कलयुग तक परंपरा निभाने वाले पांचाल नरेश के इर्दगिर्द घूमती है फ़िल्म चल झुट्ठा

भोजपुरी सिनेमा के बदलते परिवेश में जहां भोजपुरी सिनेमा का चौथा दौर लॉकडाउन के बाद शुरू हुआ है और एक बार फिर संपूर्ण पारिवारिक फिल्मों के निर्माण का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में एंड एंटरटेनमेंट बैनर के तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म चल झुट्ठा की शूटिंग भव्य पैमाने पर यूनिक स्टोरी के साथ शूटिंग पूर्ण कर ली गई है। इस फ़िल्म में आज के माहौल को देखते हुए फिल्म की कथानक में मनोरंजन के साथ-साथ सिनेप्रेमियों के लिए संदेश भी दिया जा रहा है।

फिल्म के लेखक-निर्देशक विकास दास ने कहा कि हर कोई फ़िल्म निर्देशक कहता है कि हमारी फिल्म की कहानी सबसे यूनिक है। परन्तु होती नहीं क्योंकि आमतौर पर भोजपुरी फिल्मों का कथा पटकथा का ताना-बाना घर-परिवार और समाज को लेकर बुना जाता है, किन्तु हमारी फिल्म चल झुट्ठा की कथा-पटकथा की रचना द्वापरयुग में महाभारत काल के पांचाल नरेश राजा द्रुपद और उनकी सुपुत्री द्रोपदी के स्वयंवर को मूल आधार बनाकर किया गया है। इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि पांचाल नरेश के वंशज इस काल के समय कलयुग में भी उनकी स्वयंवर प्रथा को बरकरार रखे हुए हैं। उनके घर में कन्याओं की शादी तभी होगी, जब कोई नवयुवक स्वयंवर में जीत हासिल करेगा। आगे निर्देशक ने कहा कि अब स्वयंवर में शर्त क्या है?  स्वयंवर जीतने की शर्त क्या है? किस तरह स्वयंवर की रचना की गई है? क्या पांचाल नरेश के वंशज अपनी कन्याओं की शादी कर पाते हैं? ये सब आपको फ़िल्म देखकर ही पता चल पाएगा। इसके अलावा आज की सबसे बड़ी समस्या दहेज प्रथा, जो दानव का रूप लेकर मानव के अंदर समाहित है और लड़कियों की शादी के में लड़के वालों की तरफ से अच्छा खासा दहेज मांगा जाता है। उस पर किस तरह से यह फिल्म कुठाराघात कर पाएगी? ये भी आपको फिल्म में देखने को मिलेगा।

एंड एंटरटेनमेंट बैनर के तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म चल झुट्ठा के तीनों नवयुवक अजय यादव, प्रिंस अग्रवाल और अमित राजभर की कहानी है, इन्होंने बताया कि हम तीनों ही झूठ के सहारे अपनी इमारत बुलंद करना चाहते हैं। फिर हम किन-किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है? कितना हास-परिहास होता है, हमारा कितना मनोबल टूटता और बढ़ता है? ये सब फ़िल्म के  कई ऐसे दिलचस्प मोड़ हैं। जो दर्शकों को खुद से कनेक्ट करने में आसानी होगी।

राजा पंचाल के वंशज के किरदार में मंझे हुए अभिनेता पप्पू यादव हैं, जो आज भी अपने आपको राजा मानते हैं, उनका सामना वे तीनों युवक किस तरह से कर पाते हैं? किस तरह से स्वयंवर में शामिल होकर के हार या जीत हासिल करते हैं। इसी तरह से कई दिलचस्प कथानक को आत्मसात किए हुए फिल्म चल झुट्ठा बनाई जा रही है, जो वाकई दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन की करेगी। इस फिल्म को हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। जोकि संपूर्ण पारिवारिक सिनेमा है।

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फिल्म चल झुट्ठा की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के कस्बा मुंगरा बादशाहपुर में राधेश्याम पैलेस, द्विवेदी पैराडाइज कॉलेज, ग्राम सराय फत्तू, रैचन्दा सहित आसपास के कई ग्रामीण रमणीय क्षेत्रों में की गई है। इस फ़िल्म के  लेखक निर्देशक विकास दास, संगीतकार अनुज तिवारी, डीओपी इनायत अली, फाइट मास्टर जय विष्ठा, कला निर्देशक पवन शर्मा, ईपी विजय यादव, प्रोडक्शन कण्ट्रोलर शिवशंकर यादव और फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव, अरविन्द मौर्या हैं।

इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में अजय यादव, प्रिंस अग्रवाल, अमित राजभर, निशा सिंह, अनन्दिता गिरी, रिया सारीवान, पप्पू यादव, बृजेश कुमार पांडेय सोनू, रमजान शाह, चन्दन सिंह, राम विश्वकर्मा, दीपक पंडित, फूल चन्द्र, मनोज प्रियतम इत्यादि हैं।

Dinesh Lal Yadav Nirhua Starrer Film ARMY Grand Muhurat Concluded In Mumbai Director Sujit Kumar Singh Being Prosuced by Murli Lalwani

दिनेश लाल यादव निरहुआ स्टारर निर्माता मुरली लालवानी, निर्देशक सुजीत कुमार सिंह की आर्मी का मुम्बई में भव्य मुहूर्त संपन्न

निरहुआ, मुरली लालवानी और सुजीत कुमार सिंह की तिकड़ी आर्मी का शुभारंभ, शूटिंग शुरू

“आज मोदी सरकार की पूरी दुनिया को खुली चेतावनी है कि जो भी भारत की ओर आंख उठाकर देखेगा, वो जीवित नही बचेगा। जब से मोदी सरकार आई है, उन्होंने अपनी आर्मी को दुश्मन को मारने की पूरी छूट दी है। अतीत में हमारे जवानों को सरकार की तरफ से आदेश नही मिलता था, मगर मोदी सरकार ने हमारी आर्मी के जवानों को पूरी छूट दी है कि बॉर्डर पर निगाह डालने वाले दुश्मनों को दौड़ा कर मारें, उनके घर मे घुसकर मारें।” यह जोश भरी बातें भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने मुम्बई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। दरअसल निरहुआ आर्मी नाम की एक फ़िल्म कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग देश के बॉर्डर पर की जाएगी।

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फ़िल्म आर्मी का भव्य मुहूर्त करके मुम्बई के तुलसी बिहार में शूटिंग शुरू की गई। मुरली लालवानी कृत इस शानदार फिल्म के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं, जबकि लेखक मुरली लालवानी हैं। ईगल होम एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म आर्मी के मुहूर्त के साथ आज इस फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई। निरहुआ और ऋतु सिंह पर आज एक रोमांटिक गीत शूट किया गया, मगर यह फ़िल्म एक्शन पैक्ड होगी जिसमें बॉर्डर पर शूटिंग से लेकर हेलीकॉप्टर शॉट भी शामिल है।

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा बचपन से सपना था कि आर्मी में जाऊं। कोलकाता में पढ़ाई के दौरान मैंने एनसीसी में आर्मी की ट्रेनिंग भी ली थी। लेकिन हाइट कम होने की वजह से मेरा सेलेक्शन नही हो पाया। फिल्मो में आने के बाद भी मेरा सपना था कि आर्मी के ऊपर कोई फ़िल्म करूँ। मुझे बेहद खुशी और गर्व है कि आर्मी फ़िल्म में काम कर रहा हूँ।

निरहुआ ने आगे बताया कि फ़िल्म आर्मी में मेरा रोल काफी चुनौतीपूर्ण है, जिसके लिए मुझे काफी तैयारी करनी पड़ी है। बहुत रिसर्च और बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान देना पड़ रहा है। मेरा मानना है कि आर्मी के जवान ही रियल हीरो होते हैं। यह फ़िल्म तमाम जवानों को समर्पित है। इस फ़िल्म में हम यह बता रहे है कि हर नागरिक की जिम्मेदारी देश के लिए अपना कर्तव्य निभाने की होती है।

ऋतु सिंह ने यहां मीडिया से बताया कि इस फ़िल्म आर्मी में वह दिनेश लाल यादव की पत्नी का रोल कर रही हैं जो बड़ी जिम्मेदारी वाला रोल है।

फ़िल्म के लेखक निर्माता मुरली लालवानी ने बताया कि यह एक्शन से भरपूर एक शानदार फ़िल्म बन रही है। फ़िल्म में दिनेश लाल यादव और ऋतु सिंह की जोड़ी कमाल करने जा रही है। हम रियल लोकेशंस पर इसे शूट करेंगे और फ़िल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के साथ साथ उन्हें एक सन्देश भी देगी।

पवन सिंह की भोजपुरिया राजा, सत्या, वांटेड, क्रेक फाईटर आदि सुपरहिट भोजपुरी फिल्म को डायरेक्ट कर चुके निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि यह देशभक्ति के जज़्बे से भरी एक फ़िल्म है और आर्मी की अहमियत को दर्शाने वाला सिनेमा है।

फ़िल्म के लेखक मुरली लालवानी हैं, जिन्होंने सधे हुए संवाद और किसी हुई पटकथा लिखा है। मधुर संगीत बनाया है संगीतकार ओम झा ने। छायांकन मनोज कुमार कर रहे हैं। प्रोजेक्ट डिज़ाइनर सन्नी शाह हैं। कार्यकारी निर्माता अरशद शेख (पप्पू) और निर्माण नियंत्रक कमल यादव हैं। फ़िल्म के पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं।

फिल्म के मुख्य कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, ऋतु सिंह, जय सिंह, आदित्य शुक्ला, नीरज शर्मा, बाल कलाकार माही मिश्रा, रितेश कुमार आदि हैं।

SITI NETWORKS LTD Launches SITI PlayTop Android TV Set Top Box & iOS-Android Apps

सिटी नेटवर्क लिमिटेड ने बाजार में सिटी प्लेटॉप एनरॉयड टीवी सेट टॉप बॉक्स और आइओएस / एनरॉयड ऐप्स किया लॉन्च
सिटी नेटवर्क्स लिमिटेड के नेक्स्ट-जेनरेशन सेट टॉप बॉक्स में के साथ सुपीरियर एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस से जुड़ी कई नये फीचर्स मौजूद
19 मार्च 2021, कोलकाता: सिटी प्लेटॉप मैजिक, एनरॉयड टीवी सर्टिफाइड 4के एचडीआर सेट-टॉप बॉक्स, ग्राहकों के किसी भी तरह के टीवी को स्मार्ट बना सकता है, जिससे वे अपने मौजूदा टीवी पर सिंगल रिमोट का उपयोग करके अपने सिटी डिजिटल केबल टीवी के साथ-साथ सभी एनरॉयड टीवी की सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे। ग्राहक अपनी पसंद के ऐप और गेम को डाउनलोड करने के लिए गुगल के एंड्रॉइड टीवी प्ले स्टोर तक पहुंच सकेंगे।
इसका स्मार्ट रिमोट से सिटी प्लेटॉप मैजिक एसटीबी और ग्राहक के टीवी दोनों को नियंत्रित करने में सक्षम होगा, गुगल के सहायक बिल्ट-इन के साथ इसका ध्वनि भी काफी उन्नत क्वालिटी का है । इसके रिमोट पर मौजूद माइक्रोफ़ोन को कुछ सेकेंड तक दबाएं रखें और पूछें कि आप क्या देखना चाहते हैं। क्रोमकास्ट बिल्ट-इन सुविधा मौजूद होने के कारण ग्राहक सिटी प्लेटॉप मैजिक एसटीबी का उपयोग करके अपने टीवी स्क्रीन को अपने मोबाइल फोन / टैबलेट से भी संचालित कर पाएंगे। एसटीबी ग्राहकों को अपने प्रियजनों के साथ गुगल डुओ-आधारित वीडियो कॉलिंग की अनुमति देकर उन्हें अपने टीवी के उपयोग से इसे सुविधाजनक बना देगा। यह अगली पीढ़ी का एंड्रॉइड टीवी सेट-टॉप बॉक्स है, जिसे सिटी नेटवर्क द्वारा लॉन्च किया गया है। यह गुगल होम के साथ भी काम करेगा और होम ऑटोमेशन फीचर को डेवलप करेगा।
सिटी प्लेटॉप मैजिक एसटीबी ग्राहकों को सिर्फ एक पेन ड्राइव का उपयोग करके रैखिक टीवी रिकॉर्ड करने में सक्षम करेगा। एसटीवी भी अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ प्री-लोडेड आता है। अमेज़ॅन प्राइम नवीनतम और अनन्य फिल्मों की असीमित स्ट्रीमिंग, टीवी शो, स्टैंड-अप कॉमेडी, अमेज़ॅन ओरिजिनल, और बहुत कुछ प्रदान करता है। ग्राहक एक जगह पर क्या देखना पसंद करते हैं, यह उन्हें आसानी से मिल जाता है। सिटी प्लेटॉप मैजिक एसटीबी की अनूठी विशेषताओं में से एक यह है कि यह किसी भी आइएसपी या यहां तक कि एक मोबाइल हॉटस्पॉट के साथ भी आसानी से काम कर सकता है। ग्राहकों को बस यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका मोबाइल कनेक्शन 4जी हो, जिसके बाद वे अपने पसंदीदा ओटीटी शो को आसानी से देख सकेंगे और टीवी स्क्रीन पर गेम भी खेल सकेंगे।
सिटी प्लेटॉप मैजिक एसटीबी नागरा कार्डलेस सुरक्षा प्रदान करता है। सिटी प्लेटॉप मैजिक एसटीबी को रियलटेक के सबसे उन्नत उच्च-प्रदर्शन क्षमता वाले चिप पर बनाया गया है, जो इसे बेहतर मनोरंजन का अनुभव के लिए सबसे उपयुक्त बनाता है।
सिटी प्लेटॉप मैजिक सेट-टॉप बॉक्स के अलावा सिटी नेटवर्क लिमिटेड की तरफ से सिटी प्लेटॉप मैजिक मोबाइल ऐप का भी लॉन्च किया गया। यह ऐप आईओएस और एंड्रॉइड दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। जो ग्राहकों की मुट्ठी में कई ओटीटी ऐप जैसे हंगामा प्ले, शेमारू मी और अडा टाइम्स के लिए एकमात्र सदस्यता प्राप्त करवाता है। यह ऐप ग्राहकों को अपने पसंदीदा मनोरंजन और चयनित लाइव चैनलों को तुरंत उनके सामने ला देगा, भले ही वे अपने टीवी के सामने न हों। केबल टीवी की तरह ही इस ऐप की सुविधा प्राप्त करने के लिए कंपनी के ऑनलाइन वेबसाइट या फिर अपने मौजूदा स्थानीय केबल ऑपरेटरों के माध्यम से इसके लिए रिचार्ज किया जा सकेगा।
इंडियन केबल नेट कंपनी लिमिटेड (आइसीएनसीएल) के निदेशक और सिटी नेटवर्क्स लिमिटेड की तरफ से श्री सुरेश सेठिया ने कहा, हम ग्राहकों के लिए सिटी प्लेटॉप मैजिक सेट टॉप बॉक्स और एप्स लाकर खुश हैं। सिटी प्लेटॉप मैजिक एसटीबी के लॉन्च के साथ, ग्राहकों को अब स्मार्ट टीवी खरीदने की आवश्यकता नहीं है। सिटी प्लेटॉप मैजिक एसटीबी को कनेक्ट करने से ग्राहकों को सभी एनरॉयड को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इसमें वॉयस रिमोट, गूगल असिस्टेंट, गूगल होम और यहां तक कि अपने प्रियजनों को सीधे उनके रहने वाले कमरे से गुगल डूओ के माध्यम से जुड़े रहने की भी इसमें सुविधाएं मिलेगी।
सिटी प्लेटॉप मैजिक ऐप ग्राहकों के लिए टेलीविज़न चैनलों के अलावा कई ओटीटी ऐप के लिए एकल सदस्यता को स्वीकृति प्रदान करता है। सिटी प्लेटॉप मैजिक एसटीबी का उपयोग करके ग्राहक अपने स्थानीय केबल ऑपरेटरों के माध्यम से या ऐप के जरिये ऑनलाइन या रिचार्ज कर सकेंगे।
सिटी प्लेटॉप मैजिक एंड्रॉइड सेट-टॉप बॉक्स और आइओएस/ एनरॉयड ऐप्स लॉन्च करते समय सिटी नेटवर्क्स लिमिटेड के सीईओ, श्री अनिल मल्होत्रा ने उल्लेख किया: सिटी प्लेटॉप मैजिक एनरॉयड टीवी सेट-टॉप बॉक्स और हमारे आइओएस / एनरॉयड ऐप्स हमारे ग्राहकों की अगली पीढ़ी का बेहतर तरीके से मनोरंजन कर उनकी इच्छापूर्ति कर सकेंगे। सिटी प्लेटॉप मैजिक एसटीबी और एप्स के एक साथ लॉन्च करने के लिए हमारी तकनीकी टीम, अवसंरचना और नियुक्तिकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं।
हम अपने ग्राहकों के लिए अपने नेक्स्ट जेनरेशन सिटी प्लेटॉप मैजिक एंड्रॉइड टीवी सेट टॉप बॉक्स और आइओएस/ एनरॉयड ऐप्स के लाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। सिटी नवीनतम तकनीक के साथ अपने ग्राहकों को खुश व उनकी इच्छा को संतुष्ट करने में सबसे आगे रहा है। सिटी प्लेटॉप का लॉन्च एक और कदम है, हम अपने ग्राहकों के लिए सुपीरियर एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस लाने के में प्रतिबद्धता हैं। यह बॉक्स सिटी एचडी डिजिटल केबल टेलीविज़न के अल्टीमेट व्यू और डीवीआर सुविधा के साथ लाते हुए किसी भी टीवी को स्मार्ट बना देगा।


सिटी प्लेटॉप मैजिक सेट-टॉप बॉक्स, सिटी नेटवर्क लिमिटेड के लिए कई चरणों में उपलब्ध होगा। भारत के पूर्वी राज्यों में तत्काल लॉन्च के साथ, जो एक सुपीरियर एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस में अपग्रेड करना चाहते हैं। सिटी प्लेटॉप मैजिक ऐप भारत भर में मोबाइल और टैबलेट फोन के लिए ऐप्पल ऐप स्टोर और एंड्रॉइड प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। ऐप में लॉगिन करने के लिए, सिटी ग्राहकों को ओटीपी के माध्यम से अपने सिटी वर्चुअल कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर को एक साथ रखना होगा।

Big Deal In Gold – A good delivery standard signifies a greater organised trade in the yellow metal

Despite being one of the largest consumers and importers of gold, India does not exert any significant impact in the discovery of gold prices and depends on the international markets for the benchmark price, which is based on London prices. By promoting and adopting Indian Good Delivery Standards (IGDS) as defined by Bureau of Indian Standards (BIS), Indian gold markets will become more organised.

Let discuss how IGDS is beneficial to various entities:

1) Government and country

The development of a good delivery standard for any location or country means that there is greater organised trade, formalisation, and recognition that the refiners in the country can produce world-class bullion bars which is acceptable to the larger business community operating in the bullion & jewellery segment. This will go a long way in making Indian Good Delivery (IGD) standard synonymous with good quality and remove the quality discrepancies across various markets in India and bring it in line with the single standard as defined by BIS.

2) Banks

Close to 90 per cent of this gold demand is met through imports, adding to the country’s current account deficit. Of the total gold imports, close to 40 per cent are dore by refiners while the rest is finished gold imported by banks. But, following the dramatic fall in imports of bullion and dore bar (a semi-pure alloy), gold refiners are meeting the current physical demand by recycling jewellery scrap. If the GMS is incentivised for banks by allowing them to open gold metal accounts for customers, that can go a long way in helping use old gold from domestic holdings to meet the country’s requirement of new gold. This can happen if banks are permitted to buy ‘Indian good delivery’ bullion from BIS licensed gold refiners instead of buying from refineries abroad

3) Exchanges

In its endeavour to widen and deepen the Indian capital markets, support the Prime Minister’s vision of “Make in India” and “Atmanirbhar Bharat” of a self-reliant nation and commitment of the Government notified standards, BSE and NSE adopted India good delivery standard BIS IS 17278: 2019 on its commodity platform for gold and silver deliveries from September 2020. Gold bars produced by Indian gold refiners are now accepted for delivery on the NSE and BSE for futures. Even Gold ETFs listed at NSE and BSE will start accepting the deliveries from Indian refiners eventually. Once the international bullion exchange in Gift City starts, hopefully, IGD bars will get delivered as well, which will increase liquidity.

4) Gold Refiners

Under the GMS, Assaying & Hallmarking (A&H) Centers recognised by BIS have been qualified to act as Collection and Purity Testing Centres (CPTC). The gold collected by CPTCs is to be refined by refineries licensed by BIS. And as we know, India does not have ground mines of gold but huge household reserves which can be tapped because Indian gold refiners will now invest more in becoming CPTC as their gold is more accepted

5) Retail customer

Gold lying in customers’ bank lockers or households does not earn them anything. When they store gold in a bank locker, it costs bank locker charges to keep it safe. The Gold Monetisation Scheme (GMS) will help them earn interest on their gold deposits, which will add to their savings. The success of IGD will lead to the success of the GMS and will help retail customers earn an income on their holdings.

 

Thus IGDS is beneficial a) to government as it will bring imports down and eventual reduction of pressure from CAD and forex reserves, b) to banks, as they would be able to buy BIS licensed gold from local refiners, c) to exchanges as they accept delivery of gold bars produced by Indian refiners and d) to Indian refiners, as they refining volumes would rise. In short, the whole cycle gets completed. Hence, the biggest beneficiary will be the end consumer and is a big deal for everyone.

—-Writer is Ketan Kothari, Director of Augmont.

Courtesy – Outlook Money

On Yogesh Kumar’s Birthday The Success Party Of Kimmy Sharma’s Song LONG SEPARATION Was Also Celebrated

योगेश कुमार के बर्थडे पर किम्मी शर्मा के सांग “लंबी जुदाई” की सक्सेस पार्टी भी मनाई गई

वाई के सीरीज से रिलिज लंबी जुदाई गाने को मिले हैं एक मिलियन se jayada व्यूज, नेक्स्ट प्रोजेक्ट रश्के कमर का भी एलान

मुम्बई में हुए एक शानदार इवेंट में संगीतकार और वीडियो डायरेक्टर योगेश कुमार का बर्थडे बहुत धूमधाम से मनाया गया। यहां उनके आने वाले प्रोजेक्ट रश्के कमर का एनाउंसमेंट भी किया गया जिसे योगेश कुमार ने रिक्रिएट किया है। इसमें किम्मी शर्मा ने आवाज़ दी है और वही इसके वीडियो में भी नजर आएंगी। इस song ka music recreate or वीडियो योगेश कुमार ने डायरेक्ट किया है जो जल्द रिलीज होने वाला है।

सिंगर किम्मी शर्मा का सांग “लंबी जुदाई” के व्यूज एक मिलियन से ज़्यादा हो गए हैं उसका सेलेब्रेशन भी योगेश कुमार के जन्मदिन समारोह में मनाया गया। लंबी जुदाई गीत को योगेश कुमार ने रिक्रिएट किया है जबकि वीडियो भी उन्होंने ही डायरेक्ट किया है। इस वीडियो में किम्मी शर्मा नजर आ रही हैं। ये गीत वाई के सीरीज से रिलीज़ हुआ है और रश्के कमर भी इसी म्युज़िक कम्पनी से रिलीज होगा।

आपको बता दें कि सिंगर और परफॉर्मर किम्मी शर्मा पिछले 15 वर्षों से एक प्रोफेशनल सिंगर के तौर पर काम कर रही हैं और playback singing 2017 se shuru ki hai  inka pehla गीत टी सीरीज से release 2017 main huva tha. लंबी जुदाई का वीडियो मुम्बई में वाई के स्टुडियो में शूट किया गया था, जिसे वन मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिल गए हैं और इस वजह से पूरी टीम उत्साहित है।

आपको बता दें कि योगेश कुमार pichle 17 वर्षो से sangeet se jude hai, pichle kuch salon se म्यूज़िक इंडस्ट्री में कार्यरत हैं। हाल ही में इनका “भोले हैं शम्भू” गीत रिलीज हुआ था। Jisko Madhya Pradesh k शिवधाम Omkareshwar , Maheshwar, jaam gate, or mumbai में यह शूट किया गया था। जिसको योगेश कुमार ने gaya, likha, music actor and डायरेक्ट किया था.  यह गाना भी वाई के सीरीज से जारी हुआ था जिसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

           

अब सबकी निगाहें रश्के कमर गीत पर हैं जो जल्द रिलीज होने वाला है। संगीतकार योगेश कुमार ने बताया कि मैं अपने सभी चाहने वालो का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे बर्थडे विश किया। हम सब आगे भी अच्छे अच्छे गाने बनाते रहेंगे, यह हमारा वादा है।

Tanatan – Kitchen And Bar Grand Unveiling In Lucknow An Elevated Dining Experience Of Ramee Group Of Hotels

Post the stupendous success of Tanatan Restaurant (Kitchen & Bar) in Mumbai (Juhu, Shivaji Park), Dubai/ Bahrain, Udaipur and Kolhapur,  Lucknow unveiled  an elevated and fun dining experience with the launch of TANATAN)

Ramee Group of Hotels Pvt. Ltd. Is an International hospitality brand with 48 owned Hotels & Resorts and further expanding Hotels/ Resorts / Clubs, Restro-Bars across India & Middle East and now Globally.

Address-  Ramee Group of Hotels Ltd, Durga Bhawan, 94, Mahatma Gandhi Marg, Opp Raj Bhawan, Lucknow- 226001

Launch saw the presence of- Mr.Rajit V Shetty (MD- Ramee Grp), Mr. Sanjay Prasad , Ms.  Aradhana & Mr. Pradeep Shukla, Ms. Zohra Chaterjee, Mr.  Mahesh Kumar Gupta, Mr.Bhuvnesh Kumar, Mr.Vikram Chaudhary, Ms.Bulbul Godiyal,  Mr.V K Shrivastava & Ms.Rashmi Shrivastava, Mr.Shabahat Hussain , Mr.Amit Alva, Asif Merchant, Mr. Nischith Shetty, Advocate Chandraprakash Pandey (Legal advisor of Ramee), Mr. Arshad Siddique, Mr.Insram Ali Khan, Mr.Vijay Yadav and many more

Nihit Srivastava, CEO Ramee Group (India) says “We are overwhelmed with the response of Tanatan Juhu, Tanatan Dubai ,Tanatan Kholapur Tanatan Shivaji Park.& Tanatan Udaipur . After being to different city , Lucknow being my hometown I personally wanted and wished to present Lucknow with the best food concept which I curated 4 years back in Mumbai, which is why we decided to launch another outlet. ‘Tanatan Kitchen & Bar’ promises to treat every patron like Royalty. Our vision is to continue to take every guest through an extraordinarily memorable affair & to continually innovate & evolve to set exceedingly remarkable benchmarks for ourselves & the F&B industry”

Amit Pal, Bussiness  Partner at Tanatan says “We have received an outstanding response for Tanatan Juhu, Tanatan Dubai, Tanatan Kholapur Tanatan Shivaji Park, Tanatan Udaipur which prompted us to launch another outlet in Lucknow.  We look forward to taking all of you through this awesome food and fun adventure.”

Sunaeyaa & Shweta of “S&S Table” who are the food consultants say, “Along with a progressive take on Indian Cuisine,  cross cuisine cooking techniques have been adapted to bring out the best. The menu conceptualised is a good mix of traditional and contemporary,  keeping core flavours and authentic nuances intact. At Tanatan Lucknow, we have spent a lot of time researching & unearthing classical, unrevealed age old recipes to re-create an invigorating avant-garde menu for our patrons.”

The rawness & refinement defining the luxurious imperial Indian Awadhi decor & interiors coupled with micro detailing add to the ultimate experience at , “Tanatan Lucknow” blossomed in heart of City Hazratganj opposite Governor House  ..Copper-craft interiors make comprehensive use of design innovation combined with the principles of flawless service circulation, state-of-the-art technology, strategic location placement and detailed planning.

An awe-inspiring aristocratic Awadhi regal welcome by the staff of “Tanatan Kitchen & Bar, Lucknow” wearing Indi-Western sartorial style Jodhpuris adds to the welcome experience for guests on their advent to the royal kitchen & bar.

Kick start your meal with a ‘Naram Garam’ Crispy Jheenga Curry leaf Broth or a Kaffir Lime Roasted Tomato Rasam..

For the people with ‘Choti  Bhook’, there is Majlisi Kebab, Galawat Kebab, Raunake Seekh,  Bhuna Chaap, Mutton Pepper Fry, Quinoa Seekh Kebab, Sarson Broccoli, Kumbh Ke Galawat, Palak Dahi Ke Seekh, Mewa Aur Maawe Ke Seekh and lots more

‘Chef Ki Marzi’ offers pre plated delicious combos like Nukkad ‘e’ Lucknow, Gosht Ka Khichda, Tanatan Dum Biryani, Butter Chicken With Dal Bukhara & Lacchha Paratha, Sunny Side Up Appam With Chicken Sukha, Curryleaf Pomfret, Asli Pindi Chole With Stuffed Kulcha, Neer Dosa With Mushroom Green Peas Gassi, Sub Potli Biryani..And the list goes on…

For The Fish Lovers  ‘Tanatan Coastal Street’ is a delight with Tandoori Pomfret, Aamchi Tanatan Prawns, Peeli Mirch Ki Salmon and a ‘sea’ of more such items.

The Cocktails & Mocktails beautifully compliment the food and the ambiance with concoctions like Sharaabi Kava, Cocktail Tanatan, Paan Ki Shaan, Anar Ka Pyaar, Tarbooz Without Booze, Jaljeera Mojito…so drink on

  

“Tanatan – Kitchen & Bar, Lucknow” aims to give a delightful and fun dining experience to its guests so hop on and enjoy the ride.

The Much Awaited Aura Fashion Week Started In The Gaur Sarovar Portico

Day one – Aura Fashion Week 

The Two-day affair started with grand opening by Renowned designer arvind ampula, the designs were Infused with interesting blend of weaves and blends with touch of modern day sensibility. The other designers who showcased on day one were Lapcare, Karann Batra, Patanjali, Sakshi Bindra and Grand Finale was done by Maninder Gulati.

Sakshi bindras beautiful sequence had flirty dresses and elegant gowns. On the other hand Maninder Gulati presented contemporary stiched and handcrafted garments.

Patanjali paridhan was a beautiful showcase of light everyday and festive wear outfits.

The show was organised by Aura Productios lead by Piyush Agarwal and Meenakshi Chaudhary.  The sequence were directed by  renowned show director Kapil Gauhri.

Founder Piyush Agarwal said we were super excited to do this event as it was like a breath of fresh air for all fashion enthusiast in Delhi and NCR.

While Ms Meenkashi said it is lovely to have fashion lovers coming in and joining us at our physical event.

The show was Co-powered by  Patanjali, Patanjali paridhan and Lapcrae. Associate Partner was Oxnineer and supported by Colour and Style, Adata, Gem mines, Hype,  Meraki group, Digitly, Gaurav Sharma, Prag Hospitality. Model by 57 milestone.

  

The cinematography was done by Vaibhav Verma and The venue partner was The Guars Sarovar Portico.

Sneha Winner Of Miss Teen India Universe 2020 Universal A Virtual Edition Presented By Ashwin Rajput

Ms. Sneha won the title of Miss Teen India Universe 2020 Universal Presented by  Ashwin Rajput  A Virtual Edition  In Association With  Ask Talent  & Vasudha Creation.

The Crowning  ceremony was held on 6th March In SIN CITY Andheri, Mumbai, in the presence of many celebrities from Film Industry & Fashion World. This unique Pageant and grooming session were held virtually with welknown celebrities  Bharat Gupta, Varun Katyal, Khizar Hussain & Many Others.

Ms. Sneha hails from Mutthiganj (Pragyraj) and is studying in class 11 (Ecpsss). From the childhood she was interested in acting, modelling and dancing. Sneha has the distinction of winning 2 Trophies in Dance (kathak) and 5 gold medal and 10 certificate in painting, sport and one National Certificate (Indra Gandhi Rashtriya Gyanpeeth)In Eng – Hindi writing  when she was in class 2.

Ms. Sneha young smart looking talented teen  wants to continue her journey as a professional model for Print Media as well as commercial video advertisements. Her family is always a constant support to her career. They always encouraged her to stay motivated and helped her lot in getting success & making her dream come true.

           

Jury members had a tough time in selecting  winners as every task  was done virtually. Our Team Congrats to  all the winners  present at the crowning ceremony.

Director Azad Hussain Shoots Advertisement For AKS Talkies A20 Cricket Tournament

Director Azad Hussain Shoots Advertisement For  AKS Talkies A20 Cricket Tournament Starring Arya Babbar & Priti Jethani.  This video advertisement has been published and is trending on  social media & Channels . The  Cricket Tournamnent will be played from 26 March 2021 to 10 April 2021 at Dubai International Cricket Statidum and ICC Academy Dubai.

        

Director Azad Hussain has very nicely used the timely  festival theme with this advertisement.

Marwah Studios is a success-story in its own rights and merit – says the Delhi based Sandeep Marwah the ebullient founder and super-successful entrepreneur

मारवा स्टूडियो अपने आप में एक सफलता की कहानी है दिल्ली के रहने वाले सुपर-सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर संदीप मारवा का बयान

कुछ लोग महान पैदा होते हैं। और कुछ प्रतिभा, उद्देश्य की ईमानदारी और अपने कभी न मिटने वाले रवैये से महानता प्राप्त करते हैं।

खैर, डैशिंग संदीप मारवा, मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में भारत के एक प्रतीक, प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय मीडिया व्यक्तित्व और कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अध्यक्ष, निश्चित रूप से ऐसे लोगों की श्रेणी में आते हैं, जिन्होंने अपनी मेहमत और प्रतिभा से महानता हासिल की है।

निर्माता बोनी और अभिनेता अनिल कपूर के बहनोई होने के बावजूद सन्दीप पूरी तरह से अपनी योग्यता और हार्डवर्क से सफलता की सीढ़ी चढ़ गए हैं।

“यह केवल कल की बात लगती है जब हम सभी इतिहास लिखे जाने की प्रतीक्षा कर रहे थे, मारवा फिल्म्स और वीडियो स्टूडियो के तहत उत्तर भारत के पहले पेशेवर फिल्म स्टूडियो के भव्य उद्घाटन के अवसर पर। परिसर के अंदर और बाहर भारी भीड़ उस उत्साह का प्रमाण थी जो देश के लोगों में व्याप्त था, ”डॉ संदीप ने 10 मार्च 1991 की बात करते हुए नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक के रूप में याद किया।

कृष्णा राज कपूर, शम्मी कपूर, सुरिंदर कपूर, बोनी कपूर, अनिल कपूर, यश चोपड़ा, एफ.सी. मेहरा, प्रेम चोपड़ा, संजय कपूर, विनोद पांडे, इंद्र कुमार, अशोक ठाकेरिया, गुलशन कुमार, राकेश रोशन, टूटू शर्मा और राकेश नाथ मारवाह स्टूडियो के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे।

लेकिन यह कहानी का अंत नहीं था। यह एक बड़ी सफलता की शुरुआत की कहानी थी, ग्लैमर और मीडिया सेगमेंट को फिर से परिभाषित करने की कहानी।

संदीप ने कहा, “माधुरी दीक्षित, शिल्पा शिरोडकर, पद्मिनी कोल्हापुरे और पूनम ढिल्लों ने यहां जो ग्लैमर का तड़का लगाया उसे मैनेज करना दिल्ली की शिक्षित भीड़ द्वारा भी असहनीय था।”

“हमारे माता-पिता के आशीर्वाद से मारवा स्टूडियो एक लंबा सफर तय कर चुका है। पिछले 30 वर्षों से हमने दुनिया को साबित किया है कि ईमानदारी और कड़ी मेहनत आपको एक बंजर भूमि से भी बहुत जरूरी परिणाम ला सकती है, ”संदीप ने व्यक्त किया।

सात विश्व रिकॉर्ड, सौ संगठनों का गठन, फिल्म पर्यटन में दो मिलियन लोग,

145 देशों के प्रतिनिधियों, दुनिया भर से 700 पुरस्कार, 20,000 मीडिया विशेषज्ञों के लिए डिग्री और डिप्लोमा, 60 देशों की सरकार के सांस्कृतिक राजदूत और वैश्विक सांस्कृतिक मंत्री, ग्लोबल पीस एंबेसडर, ग्लोबल मीडिया गुरु, मैन ऑफ एशिया जैसे सबसे प्रतिष्ठित कला और सांस्कृतिक खिताब ने मारवाह स्टूडियो को अपने नेशनल व इंटरनेशनल अवार्ड गठित करने के लिए प्रेरित किया है।

“मारवाह स्टूडियो ने 50 से अधिक चैनलों के लिए 4500 टीवी कार्यक्रम दिए हैं, विभिन्न भाषाओं की 150 फिल्मों, 5000 प्रशिक्षण फिल्मों और 3000 लघु-फिल्मों से जुड़े रहे हैं,” संदीप ने गर्व के साथ कहा कि उन्होंने ‘फिल्म टूरिज्म’ शब्द को 27 वर्षों पहले गढ़ा था और नोएडा में 2 मिलियन लोगों को लाया था।”

शिक्षा के क्षेत्र में, संदीप कहते हैं कि उनकी एशियाई फिल्म और टेलीविजन अकादमी अब बदलते समय के साथ मेल खाते हुए विभिन्न शाखाओं के साथ एक विश्वविद्यालय में विकसित हुई है।

मारवाह स्टूडियो के योगदान को किसी भी स्तर पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। कई खंडों और विभागों में सबसे पहले कुछ चीजें लाने वाले सन्दीप मारवा का नाम लिविंग लीजेंड्स की सूची में लिया जाता है।

समाज के कई अन्य वर्गों में उनका सहयोग महान है जैसे शिक्षा, पर्यावरण, बड़े सामाजिक मुद्दे, सरकारी अभियान आदि।

संदीप से पूछें कि उन्होंने अपने मनोरंजन और मीडिया संस्थान को इतने बड़े आकार में लॉन्च करने के लिए नोएडा को क्यों चुना, मुंबई को क्यों नहीं, संदीप कहते हैं, “बॉलीवुड में बहुत सारे निर्माता, निर्देशक और छायाकार उत्तर भारत से हैं। तो मैंने सोचा दिल्ली में एक संस्थान की स्थापना क्यों नहीं की जाए? लेकिन दिल्ली में 100 एकड़ जमीन मिलना मुश्किल था। मैंने नोएडा को चुना, 1986 में नोएडा फिल्म सिटी को डिजाइन किया और उसी साल अथॉरिटी को रिपोर्ट सौंपी। बाकी, जैसा कि वे कहते हैं, इतिहास है। संदीप कहते हैं, “एक शानदार इतिहास बनाया है! आज उस जगह पे 16 स्टूडियो हैं।  300 ब्रॉडकास्टिंग चैनल्स है जहां 17 हजार मीडिया प्रोफेशनल 3 शिफ्ट्स में काम कर रहे हैं। 1 लाख से अधिक लोग वहां अपनी आजीविका कमा रहे हैं।

  

अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में, संदीप बताते हैं कि उन्होंने पहले ही नोएडा शहर का पहला रेडियो स्टेशन स्थापित कर दिया है। “हाल ही में, हमने रायपुर, छत्तीसगढ़ में पहला रेडियो स्टेशन खोला। हमारा फिल्म संस्थान दुनिया का पहला और सर्वश्रेष्ठ फिल्म स्कूल है। किसी धमाके के बिना संदीप मारवाह कई देशों में एक केस स्टडी है। मैं भविष्य में केवल बेहतर दिन देख सकता हूं।” रणनीती और योजना के साथ एक आत्मविश्वास लिए सन्दीप का कहना है।

Sneha Winner Of Miss Teen India Universe 2020 Universal A Virtual Edition

Ms. Sneha won the title of Miss Teen India Universe 2020 Presented by  Ashwin Rajput  A Virtual Edition  In Association With  Ask Talent  & Vasudha Creation.

The Crowning  ceremony was held on 6th March In SIN CITY Andheri, Mumbai, in the presence of many celebrities from Film Industry & Fashion World. This unique Pageant and grooming session were held virtually with welknown celebrities  Bharat Gupta, Varun Katyal, Khizar Hussain & Many Others.

Ms. Sneha hails from Mutthiganj (Pragyraj) and is studying in class 11 (Ecpsss). From the childhood she was interested in acting, modelling and dancing. Sneha has the distinction of winning 2 Trophies in Dance (kathak) and 5 gold medal and 10 certificate in painting, sport and one National Certificate (Indra Gandhi Rashtriya Gyanpeeth)In Eng – Hindi writing  when she was in class 2.

Ms. Sneha young smart looking talented teen  wants to continue her journey as a professional model for Print Media as well as commercial video advertisements. Her family is always a constant support to her career. They always encouraged her to stay motivated and helped her lot in getting success & making her dream come true.

      

Jury members had a tough time in selecting  winners as every task  was done virtually. Our Team Congrats to  all the winners  present at the crowning ceremony.

Namrata Sharma Shoots For Look Test For Film Manaali Cream A New Venture Of Writer Director Alok Shrivastava

Renowned fashion model & mentor – Namrata Sharma shoots for look test of writer and director Alok Shrivastava for a new venture “Manaali Cream” with ACE Photographer Somsubhro Sarkaar (@somsarkaar) recently. After completing Miss Masala Dosa a Hindi Film To be released shortly, writer and director Alok Shrivastava is now busy with new venture “Manaali Cream” cast and crew are being finalised for outdoor long shooting schedule.

 

Renowned fashion model & mentor – Namrata Sharma has been shortlist for an very important role.

 

Dr Aneel Kashi Murarka And Comedian Raju Srivastav Stand Up For Innocent Man Jailed For 20 Years

In a shocking revelation, The National Human Rights Commission (NHRC), after seeking UP Government’s reply on steps taken to rehabilitate Vishnu Tiwari, a man who spent twenty years in jail for a false rape case after a land dispute in Lalitpur district. Like Tiwari, “There may be prisoners older than 75 years of age and dying in the jails. It clearly depicts the ineffectiveness of the Sentence Review Board.”

“Vishnu was arrested on September 16, 2000, for rape and atrocities under the SC/ST act. Three years later, he was convicted by Lalitpur court and sentenced to ten years of rigorous imprisonment, further convicted under SC/ST act and sentenced to life imprisonment. On Jan 28, this year, he was declared not guilty by the High Court’s judicial bench. The court observed that the FIR had been lodged 3 days late. There were no injuries on the private parts of the woman, who was said to have been thrashed. The complaint had been lodged by the woman’s husband and father-in-law, not her. There was a motive of land dispute between parties on the part of the complainant.”

“Unfortunately, the woman is dead. Vishnu’s parents and two brothers are no more and he has lost over 20 years of his life. It is not easy to start life at 43. He got Rs. 600 from the jail administration when he left,” adds Dr. Aneel Kashi Murarka.

Vishnu Tiwari is not the only one. Like him, there are probably thousands of people who have been languishing in jails. “Aneel ji is a very old friend of mine and he showed me this news article about Vishnu who spent 20 years in jail for a crime he didn’t commit,” avers comedian Raju Srivastava.

Vishnu shares that he would make over 3,000 rotis a day in jail. “I don’t know how to make ends meet anymore. I don’t know what the future holds for me after 20 years in jail,” he avers.

  

Dr. Aneel Kashi Murarka says, “Our justice system needs to be improved. Till we don’t do something about it, other people will languish in jail like Vishnu! I appeal to the government to do justice to Vishnu and other people like him.”

On Birthday Ratnakar Kumar director of Worldwide Records announced the opportunity to give new artists a chance

News by Ramchandra Yadav

रत्नाकर कुमार ने नये कलाकारों को मौका देने का एनाउंस किया अपने जन्मदिन पर

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर भोजपुरी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए पिछले कई वर्षों से प्रयास कर रहे हैं। उनकी कंपनी से कई नए प्रतिभाशाली कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिला है।

आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म जगत की मशहूर म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के प्रबंध निदेशक रत्नाकर कुमार ने शनिवार 20 मार्च को को अपने जन्मदिन के मौके पर छोटे जगहों से आए प्रतिभशाली कलाकारों को मौका यानि बड़ा प्लेटफॉर्म देने का एनाउंस किया है।

संघर्ष, लल्लू की लैला, पवन पुत्र जैसी कई सुपर हिट भोजपुरी फिल्मों का निर्माण करने वाले फ़िल्म निर्माता व प्रबंध निदेशक रत्नाकर ने कहा, ’’मुझे सुबह से ही कई लोगो का फोन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं। मैं बहुत खुश हू कि मुझे इंडस्ट्री से इतना प्यार और दुलार मिल रहा है। मैं तहेदिल से भोजपुरी फिल्म जगत के सभी लोगों को तहदिल से धन्यवाद देता हूं।  आगे उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि आमतौर पर नामी चेहरो को मौका मिलता है, लेकिन छोटे जगहों से आने वाले प्रतिभाशाली कलाकार पीछे रह जाते हैं।

  

भोजपुरी इंडस्ट्री को आगे ले जाने के लिए अच्छा है कि छोटे जगहों व शहरों से आने वाले प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका दिया जाए। जिससे उन्हें भी अपना अभिनय निखारने व अपनी कला का जौहर दिखाने का अच्छा प्लेटफॉर्म मिले।

Priyanka Singh And Feat.Neelam Giri Saiyan Mila Hai Ladkaiya Trending On Youtube

नीलम गिरी और प्रियंका सिंह का ‘सईयां मिला है लड़कईयां’ ने यूट्यूब पर बढ़ाई गर्मी

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के साथ मिलकर भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि जब भी उनकी आवाज यूट्यूब पर आएगी वो सबके दिलों पर छा जाएगी। अब चाहे वो गाना ‘छलकत हमरो जवनिया ए राजा हो’ या उनका गाया हुआ लेटिस्ट सांग ‘सईयां मिला है लड़कईयां’।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत प्रियंका सिंह की मधुर आवाज में गाया हुआ लेटिस्ट सांग ‘सईयां मिला है लड़कईयां’ जो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही इस गाने में एक और खास बात है। और वो खास बात है। भोजपुरी इंडस्ट्री की नई संसेशन नीलम गिरी जिनके द्वारा किसी गाने में परफॉर्म करते ही गाने के व्यूज लाखों में भाग जाते हैं। ‘सईयां मिला है लड़कईयां’ को नीलम गिरी के ऊपर फिल्माया गया है। जिसमें नीलम का हॉट अवतार देखकर दर्शकों ने अपने दांतों तले उंगलियां दावा ली हैं। ‘सईयां मिला है लड़कईयां’ में नीलम ने अपनी हॉट अदाओं से सभी को अपना दीवाना बना दिया है। वे जब भी किसी गाने में परफॉर्म करती हैं। उस गाने को यूट्यूब पर लाखों में व्यूज बड़े ही आसानी से मिल जाते हैं। इन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में आते ही आग सी लगा दी है। और तमाम अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ते हुए नीलम इंडस्ट्री ममें चर्चा का विषय बनी हुईं है। गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

‘सईयां मिला है लड़कईयां’ को प्रियंका सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। गाने का लेखन और रैप सुमित सिंह चंद्रवंशी ने किया है। म्यूजिक आर्यन शर्मा, कंपोजर विजय चौहान, स्टूडियो आर्यन रिकार्ड्स (मुंबई),  डायरेक्शन रवि पंडित कोरियोग्राफर रितिक (आरा), एडिट दीपक पंडित के द्वारा किया गया है और गाने को म्यूजिक वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं।

LITTLE KNOWN FACTS ABOUT WELL-KNOWN MARWAH FILMS & VIDEO STUDIOS OF DR SANDEEP MARWAH

New Delhi: “It seems only yesterday when we were all waiting for the history to be written created on the grand opening of the first professional film studios of North India under the title Marwah Films And Video Studios. Huge crowd inside and outside the premises was proof of the excitement which was prevailing among the people of the country,” remembered DR. Sandeep Marwah founder of Noida Film City while talking about 10th March 1991.

The presence of legends like Krishna Raj Kapoor, Shammi Kapoor, Surinder Kapoor, Boney Kapoor, Anil Kapoor, Yash Chopra, F.C. Mehra, Prem Chopra, Sanjay Kapoor, Vinod Pandey, Indra Kumar, Ashok Thakaria, Gulshan Kumar, Rakesh Roshan, Tutu Sharma, Rakesh Nath, added a lot to the opening of function at Marwah Studios.

The glamour in tons thrown by Madhuri Dixit, Shilpa Shirodhkar, Padmini Kolapur, Poonam Dhillon, Beena  was unmanageable even by the educated and sophisticated crowd of Delhi.

The launching of Door Dardarshan’s commissioned serial Khali hath was another big attraction for the 2000 people busy clicking pictures and having autographs from their most loveable stars.

“Marwah Studios has come a long way, our parents’ blessings. Thirty years we have proved to the World that honesty and hard work can bring you much needed results even from a barren land,” expressed Marwah.

Seven World records, formation of hundred organizations, two Million People in film tourism, delegates from 145 countries, 700 Awards from all over the World, degree and diploma to 20,000 Media Experts, Cultural Ambassadorships from  Government of 60 countries  and titles like Global Cultural Minister, Global Peace Ambassador, Global Media Guru,  Man of Asia,  from the most reputed art and cultural organizations have induced Marwah Studios to constitute their own national and international awards.

        

The contribution of Marwah Studios cannot be ignored at any stage. The first in many segments and departments brought the name of Sandeep Marwah in the list of Living Legends. His cooperation in many other sections of society is par excellence be it education, environment, large social issues, government campaigns etc.

Sandeep Marwah, Icon of India, renowned International media personality, chair for many international organizations is still the man of masses, just a call away.

Hindi Film Hum Hum Hain Set To Release On 26th March 2021

26 मार्च को रिलीज होने जा रही है हिंदी फिल्म “हम हम हैं”

26 मार्च 2021 को रिलीज होने जा रही हिंदी फिल्म “हम हम हैं” मनोरजंन से भरपूर एक बेहतर सिनेमा है। फाइव फ्रेंड्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म के मुख्य कलाकार हैं नकुल गिल, पेंटाली सेन, सन्दीप यादव, देवेंद्र लाडे, मुस्लिम खान, सविता पापले, प्रेम सिंह कंटूरिया इत्यादि।

निर्माता देवेंद्र लाडे व प्रदीप राजभर की फ़िल्म हम हम हैं के निर्देशक बिजेंद्र एस गंगवार हैं। फ़िल्म के कहानी लेखक अब्दुल गफ्फार खान, गीतकार मुस्लिम खान, संगीतकार एस पी सेन, सिंगर्स नितिन तिवारी, गौतम गांगुली, प्रिया सेन और सुनीता पवार, कोरियोग्राफर राजू शबाना खान, सुनील मोटवानी हैं। इसका म्यूज़िक अल्ट्रा ने जारी किया है।

इस फ़िल्म की कहानी गांव के प्रधान के मंदबुद्धि लड़के के इर्दगिर्द घूमती है जो मास्टर जी की लड़की से प्यार करने लगता है। क्या लड़का उस लड़की का दिल जीतने में सफल होता है, यह जानने के लिए आपको फ़िल्म देखनी होगी।
src=”http://www.station.mysmartcollections.com/wp-content/uploads/2021/03/Hum-Hum-Hain-4.jpg” alt=”” width=”540″ height=”360″ />     

फ़िल्म के ट्रेलर को युट्युब पर बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फ़िल्म रोमांस, एक्शन से भरपूर है, जो दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का तड़का लेकर आ रही है।

Ratnakar Director of Worldwide Records Announced To Give A Chance To Talented Artists

Exclusive News By Akhlesh Singh

वल्र्डवाइड रिकार्ड्स के निदेशक रत्नाकर ने की प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका देने की घोषणा

भोजपुरी इंडस्ट्री में चर्चित म्यूजिक कंपनी वल्र्डवाइड रिकार्ड्स के प्रबंध निदेशक रत्नाकर कुमार ने शनिवार को अपने जन्मदिन के मौके पर छोटे जगहों से आए प्रतिभशाली कलाकारों को मौका देने की घोषणा की।

रत्नाकर भोजपुरी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए पिछले कई वर्षों से प्रयास कर रहे हैं। उनकी कंपनी से कई नए प्रतिभाशाली कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिला  है।

कई सुपर हिट भोजपुरी फिल्मों का निर्माण करने वाली कंपनी के निदेशक रत्नाकर ने कहा, ’’मुझे सुबह से ही कई लोगो का फोन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं। मैं बहुत खुश हू कि मुझे इंडस्ट्री से इतना प्यार और दुलार मिल रहा है। मैं तहेदिल से भोजपुरी फिल्म जगत के सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं।’’

   

उन्होंने कहा कि आमतौर पर नामी चेहरो को मौका मिलता है, लेकिन छोटे जगहों से आने वाले प्रतिभाशाली लोग पीछे रह जाते हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री को आगे ले जाने के लिए अच्छा है कि छोटे जगहों से आने वाले प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका दिया जाए।

Vikrant Singh Signed for film BAAZI Will Collaborate With Akshara Singh And Rakesh Mishra

विक्रान्त सिंह फिल्म ‘बाज़ी’ के लिए अनुबंधित,  अक्षरा सिंह और राकेश मिश्रा के साथ करेंगे धमाल

भोजपुरी फिल्मों के स्टार एक्टर विक्रान्त सिंह को फ़िल्म बाज़ी के लिए अनुबंधित किया गया है। वे बहुत सशक्त किरदार में बतौर हीरो रूपहले परदे पर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए बतौर नायिका अक्षरा सिंह और बतौर नायक राकेश मिश्रा पहले से ही अनुबंधित हैं। इस फ़िल्म में दो हीरो और एक हीरोइन को लेकर प्रेम त्रिकोण कहानी का ताना-बाना बुना गया है, जोकि दर्शकों को रोमांच से भर देगी। उनकी रोमांचक लव स्टोरी देखकर दर्शक दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाएंगे। यह एक म्यूजिकल फ़िल्म है। इस फिल्म में बतौर खलनायक अभिनेता देव सिंह को साईन किया गया है।  गौरतलब है कि अक्षरा सिंह और राकेश मिश्रा की मौजूदगी में पिछले सप्ताह बिहार के पटना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फिल्म ‘बाजी’ का एनाउंसमेंट किया गया था। और अब इस फिल्म में विक्रांत सिंह को भी बतौर हीरो अनुबंधित किया गया है। वे इस फिल्म में अहम भूमिका में दिखाई देंगे। विक्रांत सिंह इस फिल्म से भोजपुरी सिनेमा में कम बैक कर रहे हैं और यह फ़िल्म उनके फिल्मी करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित होगी। छोटे शहरों पर आधारित है फिल्म ‘बाजी’ की शूटिंग मई में उत्तर प्रदेश और झारखण्ड के रमणीय क्षेत्रों में की जाएगी। यह एक म्यूजिकल फ़िल्म है।

उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘बाज़ी’ का निर्माण माइलस्टोन फिल्म एंड एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के बैनर तले किया जा रहा है।

फिल्म के निर्माता सुरेश जोशी, कमलेश सिंह और राघवेंद्र प्रताप सिंह हैं। निर्देशन की बागडोर निर्देशक कमलेश सिंह संभाल रहे हैं। फिल्म की कथा, पटकथा व संवाद रजनीश वर्मा ने लिखी है। संगीतकार विनय बिहारी एवं मधुकर आनंद हैं। गीतकार विनय बिहारी, प्यारेलाल यादव कवि, मनोज मतलबी और आजाद सिंह हैं। मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं। फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा और रामचन्द्र यादव हैं।

    

गौरतलब है कि अपकमिंग फिल्म ‘बाजी’ के निर्देशक कमलेश सिंह का कहना है कि फिल्म की कहानी पटना और बनारस जैसे शहरों पर आधारित है और ये एक म्यूजिकल फिल्म है। फिल्म को बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की तरह फिल्माया जाएगा। एक्शन और इमोशन पर आधारित यह एक सोशल फिल्म है जो सभी वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। इस फिल्म में मधुर व कर्णप्रिय संगीत का भी समावेश है। फिल्म में गाने और म्यूजिक प्लस पॉइंट है।

Dolly Thakore – Shaina NC & Arzoo Govitrikar Grace the Release of Dr Aneel Kashi Murarka’s Biography Uncommon Dreams Of A Common Man

Dr. Aneel Kashi Murarka wears many hats! An industrialist, educationist, environmentalist and a philanthropist, he has generously and selflessly contributed to the society through his social awareness organisation, Ample Missiion, with which he works tirelessly to bring a meaningful change in the lives of the underprivileged.
As billionaire Warren Buffet says, “If you’re in the luckiest 1% of humanity, you owe it to the rest of humanity to think about the other 99%.” Dr. Aneel Kashi Murarka’s actions are inspired by the same! As the MD of Mirachem Industriies, he always strives create a positive impact on peoples’ lives. For his invaluable efforts, he has been conferred upon with an honorary doctorate for the same!
With blessings of the Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari, actors Boman Irani and Dalip Tahil and comedian Raju Srivastava, Dr. Aneel Kashi Murarka had officially released his biography, ‘Uncommon Dreams Of A Common Man’ for online distribution. Today, in the presence of theatre veteran Dolly Thakore, fashion designer-social worker Shaina NC and actress Arzoo Govitriker at Crossword Bookstore, Kemps Corner, the book became available for distribution in bookstores across India. The illustrious biography is published, marketed and distributed by Times Group.
Under his Social Enterprise – Ample Missiion, Dr. Aneel Kashi Murarka has organized and lauded several heroes who have had the courage to do what is necessary while exhibiting extraordinary feats! In Awards Zindagi Ke, brave martyrs and true unsung heroes of the Indian Armed Forces were felicitated. With ‘Bharat Prerna Awards, those have risen above their condition, whether it be a physical disability, a mental illness or sensory deprivation, and shown extraordinary feats of courage were lauded. With Shoorveer Awards, common people who have done uncommon things were honoured for the same.  All in all, a lot has been done by the Ample Missiion to recognize our national heroes.

      
This man, as his book’s apt title, has lived the uncommon dreams of a common man. “Philanthropy can be our greatest asset, if we let it!” signs off Dr. Aneel Kashi Murarka.

——–Naarad PR & Image Strategists

Mrs Sarita Sunil Pal Donated Her Hair For Father’s Condolence and Cancer Patients Help

कुछ दिनों पहले 20 फरवरी 2021 को मेरे पिताजी का स्वर्गवास हो गया जो उम्र के उस दहलीज पर थे जहां उनका शरीर और स्वास्थ्य दोनों ही कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने में असमर्थ साबित हुआ | अपने पिताजी को कैंसर की लड़ाई में खो देने के बाद कहीं ना कहीं दिल में एक भावना जागी कि क्यों ना अपनी ओर से एक छोटा सा योगदान किया जाए और किसी कैंसर से लड़ते हुए / लड़ती हुई महिला के आत्मसम्मान को उनके खोए हुए बालों को लौटा कर  बढ़ाया जाए I

अपने पिता की सेवा का मौका मुझे नहीं मिला पर पिताजी की तरह कैंसर से लड़ते हुए किसी एक इंसान की यदि मैं किसी भी रूप में मदद कर सकूं तो,अपनी आत्मा को कहीं ना सुकून की अनुभूति करा सकूंगी||

कैंसर जैसी बीमारी से हम सभी भलीभांति परिचित हैं और हम यह भी जानते हैं कि जब कैंसर जैसी बीमारी हो जाती है,  तब कीमोथेरेपी में और बाकी कई इलाज के , दवाइयों के दौरान ..मरीज को अपने बाल खोने पढ़ते हैं और धीरे-धीरे उनके सारे बाल गिर जाते हैं ||जो वापस नहीं आ सकते I

पिताजी के चले जाने के बाद उनके दाह संस्कार और 13 वी पूजन में  परिवार के बेटे को अपने बालों का योगदान करना होता है , यह हमारे हिंदू धर्म की प्रथा रही है |

पर कहीं ना कहीं मेरे मन में यह इच्छा जागी कि मैं भी अपने बालों का योगदान करूं पर उस दिन नहीं जिस दिन यह संस्कार के रूप में होता है,  परंतु एक अच्छे कारण के साथ उसे योगदान भी कर लूं और किसी एक कैंसर पीड़ित महिला की शक्ति के रूप में यदि मैं अपने बालों से बनाई हुई बिग उसके सिर पर (बाल )लगा सकूं तो शायद इसके फलस्वरूप पिताजी की आत्मा को शांति प्राप्त करा सकूं और साथ ही खुद के अंदर जागी हुई इस भावना को सही रूप में बाहर ला सकूं||  इसी इच्छा को प्रबल रूप से पूरी करने  की मंशा लेकर मैंने अपने घर में अपने पति श्री सुनील पाल (हास्य कलाकार/ स्टैंड अप कॉमेडियन/ एक्टर )को जताई और साथ-साथ अपने इस संकल्प को अपने बच्चों के सामने जाहिर किया जो कि मुश्किल तो था पर नामुमकिन नहीं था और मुझे यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि सबसे पहले इस पर अपनी सहमति और साथ दोनों देने के लिए मेरे पति ने भी और मेरे बच्चों ने भी मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया और उन्हें इस बात का गर्व है यह भी मुझे महसूस कराया |

मेरी इस प्रबल इच्छा को सरल रूप देने के लिए मैंने फेसबुक के जरिए और अपने कुछ मित्र रिश्तेदारों के जरिए एक संस्था के बारे में जानकारी ली जो कि हैदराबाद में शिवा यादव नामक युवक द्वारा चलाई जा रही है |

शिवा खुद भी एक हेयर स्टाइलिस्ट है और उनका खुद ऐसा मानना है कि मैं यदि डॉक्टर होता , तो कैंसर की दवा बनाता ….क्योंकि हेयर स्टाइलिश हू… तो कहीं ना कहीं डोनेशन द्वारा प्राप्त हुए बालों को बिग बनाकर मैं कैंसर पीड़ितों की मदद करता हूं, और उनका खोया हुआ सम्मान और आत्मविश्वास वापस लाने के लिए कोशिश करता हूं I औरत का असली गहना उसके  केश होते हैं || किसी बीमारी वर्ष जब वह अपने बालों को खो देती है तो उनका मनोबल पूरी तरह टूट जाता है, इसी मनोबल को फिर से एक बार हौसला देने के लिए मैंने एक छोटा सा संकल्प किया और शिवा और शिवा यादव की जरिए इस संकल्प को पूरा किया जिसमें मेरे पति और मेरे बच्चों ने दिल खोलकर के साथ दिया और इस संकल्प का स्वागत किया I

मेरा जन्म मेरी माता जी के लिए बहुत ज्यादा खुशी का कारण न बन सका तो उनका हमेशा से यही कहना था कि तुम्हारा जन्म इस घर में अतिरिक्त है वह अतिरिक्त शब्द मेरे लिए आशीर्वाद बन गया और आज हर रूप में , हर कार्य में , शिक्षा में , संपन्नता में… मुझे ईश्वर ने पूरी तरह से अतिरिक्त समृद्धि दी है I

मेरी इस इच्छा को पूरा करते हुए मैंने लोगों तक अपनी बात पहुंचाई और यही कोशिश रहेगी कि इसे समाज के उन दायरों में ना बांधे जहां हम रूढ़ीवादी परंपराओं के जरिए औरतों को बाल निकालने से मना करते हैं I

  

मेरे इस कार्य को कई लोगों ने सराहा कुछ लोगों ने इसकी प्रशंसा की और कुछ लोगों के उल्टे सीधे विचार भी सुनने को मिले | पर मेरी यही इच्छा है कि ऐसे कार्य को देखकर कुछ और लोग मोटिवेट हो और इस दिशा में अपने कदम बढ़ाए और कम से कम किसी एक चेहरे पर मुस्कुराहट खिलाए…

8th March 2021 , अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मैं एक महिला होने के नाते किसी और महिला के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए यह प्रयत्न कर रही हूं |आशा करती हूं कि मेरा यह प्रयत्न सिद्ध होगा और इसकी सफलता कहीं ना कहीं और लोगों के लिए प्रेरणा की जोत जगायगी |

इसके अलावा लोगों की मानसिकता बदलेगी और हम समाज में मानवता ही परमो धर्म है ऐसी धारणा को हम आगे बढ़ा सकेंगे I

Tanatan – Kitchen & Bar Grand Unveiling In Lucknow an elevated, dining experience of Ramee Group of Hotels

Post the stupendous success of Tanatan Restaurant (Kitchen & Bar) in Mumbai (Juhu, Shivaji Park), Dubai/ Bahrain, Udaipur and Kolhapur,  Lucknow unveiled  an elevated and fun dining experience with the launch of TANATAN)
Ramee Group of Hotels Pvt. Ltd. Is an International hospitality brand with 48 owned Hotels & Resorts and further expanding Hotels/ Resorts / Clubs, Restro-Bars across India & Middle East and now Globally.
Address-  Ramee Group of Hotels Ltd, Durga Bhawan, 94, Mahatma Gandhi Marg, Opp Raj Bhawan, Lucknow- 226001
Launch saw the presence of- Mr.Rajit V Shetty (MD- Ramee Grp), Mr. Sanjay Prasad , Ms.  Aradhana & Mr. Pradeep Shukla, Ms. Zohra Chaterjee, Mr.  Mahesh Kumar Gupta, Mr.Bhuvnesh Kumar, Mr.Vikram Chaudhary, Ms.Bulbul Godiyal,  Mr.V K Shrivastava & Ms.Rashmi Shrivastava, Mr.Shabahat Hussain , Mr.Amit Alva, Asif Merchant, Mr. Nischith Shetty, Advocate Chandraprakash Pandey (Legal advisor of Ramee), Mr. Arshad Siddique, Mr.Insram Ali Khan, Mr.Vijay Yadav and many more
Nihit Srivastava, CEO Ramee Group (India) says “We are overwhelmed with the response of Tanatan Juhu, Tanatan Dubai ,Tanatan Kholapur Tanatan Shivaji Park.& Tanatan Udaipur . After being to different city , Lucknow being my hometown I personally wanted and wished to present Lucknow with the best food concept which I curated 4 years back in Mumbai, which is why we decided to launch another outlet. ‘Tanatan Kitchen & Bar’ promises to treat every patron like Royalty. Our vision is to continue to take every guest through an extraordinarily memorable affair & to continually innovate & evolve to set exceedingly remarkable benchmarks for ourselves & the F&B industry”
Amit Pal, Bussiness  Partner at Tanatan says “We have received an outstanding response for Tanatan Juhu, Tanatan Dubai, Tanatan Kholapur Tanatan Shivaji Park, Tanatan Udaipur which prompted us to launch another outlet in Lucknow.  We look forward to taking all of you through this awesome food and fun adventure.”
Sunaeyaa & Shweta of “S&S Table” who are the food consultants say, “Along with a progressive take on Indian Cuisine,  cross cuisine cooking techniques have been adapted to bring out the best. The menu conceptualised is a good mix of traditional and contemporary,  keeping core flavours and authentic nuances intact. At Tanatan Lucknow, we have spent a lot of time researching & unearthing classical, unrevealed age old recipes to re-create an invigorating avant-garde menu for our patrons.”
The rawness & refinement defining the luxurious imperial Indian Awadhi decor & interiors coupled with micro detailing add to the ultimate experience at , “Tanatan Lucknow” blossomed in heart of City Hazratganj opposite Governor House  ..Copper-craft interiors make comprehensive use of design innovation combined with the principles of flawless service circulation, state-of-the-art technology, strategic location placement and detailed planning.
An awe-inspiring aristocratic Awadhi regal welcome by the staff of “Tanatan Kitchen & Bar, Lucknow” wearing Indi-Western sartorial style Jodhpuris adds to the welcome experience for guests on their advent to the royal kitchen & bar.
Kick start your meal with a ‘Naram Garam’ Crispy Jheenga Curry leaf Broth or a Kaffir Lime Roasted Tomato Rasam..
For the people with ‘Choti  Bhook’, there is Majlisi Kebab, Galawat Kebab, Raunake Seekh,  Bhuna Chaap, Mutton Pepper Fry, Quinoa Seekh Kebab, Sarson Broccoli, Kumbh Ke Galawat, Palak Dahi Ke Seekh, Mewa Aur Maawe Ke Seekh and lots more
‘Chef Ki Marzi’ offers pre plated delicious combos like Nukkad ‘e’ Lucknow, Gosht Ka Khichda, Tanatan Dum Biryani, Butter Chicken With Dal Bukhara & Lacchha Paratha, Sunny Side Up Appam With Chicken Sukha, Curryleaf Pomfret, Asli Pindi Chole With Stuffed Kulcha, Neer Dosa With Mushroom Green Peas Gassi, Sub Potli Biryani..And the list goes on…
For The Fish Lovers  ‘Tanatan Coastal Street’ is a delight with Tandoori Pomfret, Aamchi Tanatan Prawns, Peeli Mirch Ki Salmon and a ‘sea’ of more such items.

           
The Cocktails & Mocktails beautifully compliment the food and the ambiance with concoctions like Sharaabi Kava, Cocktail Tanatan, Paan Ki Shaan, Anar Ka Pyaar, Tarbooz Without Booze, Jaljeera Mojito…so drink on
“Tanatan – Kitchen & Bar, Lucknow” aims to give a delightful and fun dining experience to its guests so hop on and enjoy the ride.

Tanatan – Kitchen & Bar Grand Unveiling In Lucknow an elevated, dining experience of Ramee Group of Hotels

Post the stupendous success of Tanatan Restaurant (Kitchen & Bar) in Mumbai (Juhu, Shivaji Park), Dubai/ Bahrain, Udaipur and Kolhapur,  Lucknow unveiled  an elevated and fun dining experience with the launch of TANATAN)
Ramee Group of Hotels Pvt. Ltd. Is an International hospitality brand with 48 owned Hotels & Resorts and further expanding Hotels/ Resorts / Clubs, Restro-Bars across India & Middle East and now Globally.
Address-  Ramee Group of Hotels Ltd, Durga Bhawan, 94, Mahatma Gandhi Marg, Opp Raj Bhawan, Lucknow- 226001
Launch saw the presence of- Mr.Rajit V Shetty (MD- Ramee Grp), Mr. Sanjay Prasad , Ms.  Aradhana & Mr. Pradeep Shukla, Ms. Zohra Chaterjee, Mr.  Mahesh Kumar Gupta, Mr.Bhuvnesh Kumar, Mr.Vikram Chaudhary, Ms.Bulbul Godiyal,  Mr.V K Shrivastava & Ms.Rashmi Shrivastava, Mr.Shabahat Hussain , Mr.Amit Alva, Asif Merchant, Mr. Nischith Shetty, Advocate Chandraprakash Pandey (Legal advisor of Ramee), Mr. Arshad Siddique, Mr.Insram Ali Khan, Mr.Vijay Yadav and many more
Nihit Srivastava, CEO Ramee Group (India) says “We are overwhelmed with the response of Tanatan Juhu, Tanatan Dubai ,Tanatan Kholapur Tanatan Shivaji Park.& Tanatan Udaipur . After being to different city , Lucknow being my hometown I personally wanted and wished to present Lucknow with the best food concept which I curated 4 years back in Mumbai, which is why we decided to launch another outlet. ‘Tanatan Kitchen & Bar’ promises to treat every patron like Royalty. Our vision is to continue to take every guest through an extraordinarily memorable affair & to continually innovate & evolve to set exceedingly remarkable benchmarks for ourselves & the F&B industry”
Amit Pal, Bussiness  Partner at Tanatan says “We have received an outstanding response for Tanatan Juhu, Tanatan Dubai, Tanatan Kholapur Tanatan Shivaji Park, Tanatan Udaipur which prompted us to launch another outlet in Lucknow.  We look forward to taking all of you through this awesome food and fun adventure.”
Sunaeyaa & Shweta of “S&S Table” who are the food consultants say, “Along with a progressive take on Indian Cuisine,  cross cuisine cooking techniques have been adapted to bring out the best. The menu conceptualised is a good mix of traditional and contemporary,  keeping core flavours and authentic nuances intact. At Tanatan Lucknow, we have spent a lot of time researching & unearthing classical, unrevealed age old recipes to re-create an invigorating avant-garde menu for our patrons.”
The rawness & refinement defining the luxurious imperial Indian Awadhi decor & interiors coupled with micro detailing add to the ultimate experience at , “Tanatan Lucknow” blossomed in heart of City Hazratganj opposite Governor House  ..Copper-craft interiors make comprehensive use of design innovation combined with the principles of flawless service circulation, state-of-the-art technology, strategic location placement and detailed planning.
An awe-inspiring aristocratic Awadhi regal welcome by the staff of “Tanatan Kitchen & Bar, Lucknow” wearing Indi-Western sartorial style Jodhpuris adds to the welcome experience for guests on their advent to the royal kitchen & bar.
Kick start your meal with a ‘Naram Garam’ Crispy Jheenga Curry leaf Broth or a Kaffir Lime Roasted Tomato Rasam..
For the people with ‘Choti  Bhook’, there is Majlisi Kebab, Galawat Kebab, Raunake Seekh,  Bhuna Chaap, Mutton Pepper Fry, Quinoa Seekh Kebab, Sarson Broccoli, Kumbh Ke Galawat, Palak Dahi Ke Seekh, Mewa Aur Maawe Ke Seekh and lots more
‘Chef Ki Marzi’ offers pre plated delicious combos like Nukkad ‘e’ Lucknow, Gosht Ka Khichda, Tanatan Dum Biryani, Butter Chicken With Dal Bukhara & Lacchha Paratha, Sunny Side Up Appam With Chicken Sukha, Curryleaf Pomfret, Asli Pindi Chole With Stuffed Kulcha, Neer Dosa With Mushroom Green Peas Gassi, Sub Potli Biryani..And the list goes on…
For The Fish Lovers  ‘Tanatan Coastal Street’ is a delight with Tandoori Pomfret, Aamchi Tanatan Prawns, Peeli Mirch Ki Salmon and a ‘sea’ of more such items.

           
The Cocktails & Mocktails beautifully compliment the food and the ambiance with concoctions like Sharaabi Kava, Cocktail Tanatan, Paan Ki Shaan, Anar Ka Pyaar, Tarbooz Without Booze, Jaljeera Mojito…so drink on
“Tanatan – Kitchen & Bar, Lucknow” aims to give a delightful and fun dining experience to its guests so hop on and enjoy the ride.

WEE Awards 20-21 and Celebrations of Women Entrepreneurship

“WEE Awards 20-21 and Celebrations of Women Entrepreneurship” which was organized by “WEE – Women Entrepreneurs Enclave” was managed fabulously by “ShreOM Communications and Solutions” on 10th March at Mumbai.

The star-studded Event started with welcome speech by Chairperson of WEE – Women Entrepreneurs Enclave, Ms. Chaitali Chatterjee. The Event was inaugurated by Ms. Shweta Shalini, BJP Spokesperson & Executive director of

Maharashtra Village Social Transformation Foundation (MVSTF) who delivered Keynote speech on “Women Entrepreneurship”. The amazing Panel discussion on “Life Post-Covid” was moderated by Bollywood Actress & Miss India 2012 Simran Ahuja. The Expert Panel Speakers were Ms. Nandita Puri (Chairperson – OM Puri Foundation), Music Director Merlin D’Souza, Namrata Thakker, Riddhi Doshi Patel and International Motivational Speaker Dr. Anil Kumar Garg.

Later, awards were distributed to Women Entrepreneurs from different fields by Celebrity Singer Abhijeet Bhattacharya who was the Chief Guest for the Event.

Other Guest of Honors were Mr. Manoj Chawla – Vice President of “Bright Outdoor Media Pvt. Ltd.” and Mr. Naveen Kumar from Insurance Industry.

WEE also launched “WEE Weavers India Project” which has vision to promote rural women entrepreneurs and connect them to urban women entrepreneurs. This Project will further support “WEE Clean Project” which donates hygiene products to less privileged girls and women. WEE is also associating to “Royal Femme group” which will promote women from cultural & social backgrounds. WEE-Founder Chaitali Chatterjee and WEE’s core team Member Meenu Verma is also coming up with Event “Iconic Fashionista Top Model” in association with “Global Chaska” with “Bright Outdoor Media Pvt. Ltd.” as OOH Partner.

The Event also had exclusive stalls by WEE Members & various performances. WEE – Women Entrepreneurs Enclave thanks to it’s core team members Mrs. India 2018 & Fashion Model Meenu Verma, Sushmita Srivastava (Littoo), Seema Suman (Truly Mithila) and Ruchi Srivastav (Vedi) and it’s gift sponsors Floral designer Shaoli Mukherji and Gauhar Kaazi (Naaz Beauty Products).

About WEE:

WEE – Women Entrepreneurs Enclave which is brain-child of the Founder Mrs. Chaitali Chatterjee which helps and supports Women Entrepreneurs to grow their business together by offering interacting and Networking opportunities, affordable promotional opportunities, marketing and media services.

Presently WEE has 8200+ members in 8 locations – Mumbai, Delhi, Kolkata, Nagpur, Pune and Bangalore, Assam & Singapore.

         

To know more about upcoming Events & To join WEE: email at weenclave@gmail.com

Visit our FB page: https://www.facebook.com/Weenclave/

Follow us on insta: https://www.instagram.com/womenentrepreneurs

Visit WEE’s online store at: www.wee-online.com

30 Years Of Marwah Studios

New Delhi: “It seems only yesterday when we were all waiting for the history to be written created on the grand opening of the first professional film studios of North India under the title Marwah Films And Video Studios. Huge crowd inside and outside the premises was proof of the excitement which was prevailing among the people of the country,” remembered DR. Sandeep Marwah founder of Noida Film City while talking about 10thMarch 1991.

The presence of legends like Krishna Raj Kapoor, Shammi Kapoor, Surinder Kapoor, Boney Kapoor, Anil Kapoor, Yash Chopra, F.C. Mehra, Prem Chopra, Sanjay Kapoor, Vinod Pandey, Indra Kumar, Ashok Thakaria, Gulshan Kumar, Rakesh Roshan, Tutu Sharma, Rakesh Nath, added a lot to the opening of function at Marwah Studios.

The glamour in tons thrown by Madhuri Dixit, Shilpa Shirodhkar, Padmini Kolapur, Poonam Dhillon, Beena  was unmanageable even by the educated and sophisticated crowd of Delhi.

The launching of Door Dardarshan’s commissioned serial Khali hath was another big attraction for the 2000 people busy clicking pictures and having autographs from their most loveable stars.

“Marwah Studios has come a long way, our parents’ blessings. Thirty years we have proved to the World that honesty and hard work can bring you much needed results even from a barren land,” expressed Marwah.

Seven World records, formation of hundred organizations, two Million People in film tourism, delegates from 145 countries, 700 Awards from all over the World, degree and diploma to 20,000 Media Experts, Cultural Ambassadorships from  Government of 60 countries  and titles like Global Cultural Minister, Global Peace Ambassador, Global Media Guru,  Man of Asia,  from the most reputed art and cultural organizations have induced Marwah Studios to constitute their own national and international awards.

The contribution of Marwah Studios cannot be ignored at any stage. The first in many segments and departments brought the name of Sandeep Marwah in the list of Living Legends. His cooperation in many other sections of society is par excellence be it education, environment, large social issues, government campaigns etc.

     

Sandeep Marwah, Icon of India, renowned International media personality, chair for many international organizations is still the man of masses, just a call away.

Akshat Anand’s First Music Video Aadatan Released by Zee Music Company

अक्षत आनंद का पहला म्युजिक विडियो आदतन रिलीज

रश्मी देसाईने दी अक्षत और हिंडोला को शुभकामना

सिंगर और एक्टर अक्षत आनंद  म्युजिक विडियो आदतन से डेब्यूकर  चुके हैं। इस म्युजिक विडियो को एक शानदार पार्टी का आयोजन कर मुंबई में लांच किया गया। याशी फिल्म्स और जी म्युजिक के इस नये म्युजिक विडियो को पापुलर एक्ट्रेस  रश्मी देसाई ने लांच किया। म्युजिक विडियो में अक्षत आनंद और हिंडोला चक्रवर्ती की जोड़ी नजर आरही है। यह म्युजिक विडियो लंदन के शानदार लोकेशनों पर शूट किया गया है।

जिसका निर्माण जा ने माने निर्माता अभय सिंन्हा ने किया है।  डांस ट्रैक की कंपोजिशन, लिरिक्स को सीपी झा ने लिखा है। अक्षत आन ंद  ने म्यूजिक वीडियो के बारे में कहा, जब मैंने पहली बार ट्रैक सुना तो मैं काफी आकर्षित हुआ। भारतीय और पश्चिमी संगीत के संयोजन ने मुझे जकड़ लिया, मुझे डांसिंग बहुत पसंद है और यह गाना हर किसी को नाचने को मजबूर कर देगा। वीडियो लंदन में शूट किया गया है और रमेश नौटियाल द्वारा निर्देशित किया गया है। गाने को संजय कोरबे ने कोरियोग्राफ किया है। आदतन के म्युजिक लांच के बाद मीडिया से रुबरू होते हुए रश्मी देसाई ने कहा कि मैंं अभय सिन्हा जी को थैंक्स बोलती हूं कि मुझे इस खाश अवसर के लिए  उन्होने आमंत्रित किया।

मैं उन्हे तब से जानती हूं जब मैं इंडस्ट्रीज में आई थी। अक्षत आ नंद का गाना और उनका लुक मुझे काफी अच्छा लगा। अक्षत आनंद और हिन्डोला चक्रवर्ती दोनों की खूबसूरत स्माइल और बॉन्डिंग दर्शकों को काफी पसंद  आयेगी। हैशटैग की दुनिया है और आदतन काफी क्यूट एलबम है। मैं अक्षत आनंद को उनके सपनों को पूरा करते हुए देखना चाहूंगी। संगीत ही हमारी दुनिया है। हम संगीत से काफी कनेक्ट होते हैं। यह दर्शकों को जल्द ही कनेक्ट कर देती है। वे कमिंग टाईम के स्टार हैं। अक्षत आनंद की आवाज काफी अच्छी लगी। इस म्युजिक विडियो में अक्षत आनंद और हिन्डोला चक्रवर्ती की जोड़ी काफी शानदार लगी है।अक्षत आनंद मीडिया के सामने आये तो उन्होने कहा कि मेरी मां का सपना था कि मेरा बेटा सिंगर बने और मेरा भी सपना था कि मै एक सिंगर बनूं। आदतन के रुप में अब आपके सामने हूं।

अक्षत ने बताया कि इस म्युजिक विडियो की शुटिंग के दौरान हमनेखुब आंनद उठाया। मुझे मेरी मां ने ही मुझे संगीत सिखाया और फिर तीन साल मैने क्लासिकल सिंगिंग सीखा। इस अवसर पर हिंडोला चक्रवर्ती ने कहा कि मुझे ग्रेट अ नुभव रहा इस एलबम की शुटिंग के दौरान इसके लिए मै जी म्युजिक, याशी फिल्म्स , अभय सिन्हा जी और संजय जी को थैन्कस कहूंगी।

याशी फिल्म्स मेरी फैमिली की तरह है और अक्षत मेरेफ्रेंड है  हमने लंदन में आदतन की शुटिंग के दौरान खुब मेहनत की। मैंअक्षत के साथ बार बार काम करना चाहूंगी। निर्माता  अभय सिन्हा ने कहा कि हमने तय किया कि फिल्मों के साथ म्युजिक विििडयो पर भी काम करना चाहिए और हमारी कंपनी का पहलाम्युजिक विडियो आदतन आपके सामने है। हम आगे भी याशी फिल्म्स के तहत म्युजिक विडियो करने जारहे हैं।

 

हमने जब अक्षत आनंद की आवाज सु ना तो हमने तुरंत कहा कि हां हमें अक्षत आनंद के लिए एलबम करना है। आगे कुछ और भी हमारी योजना है अक्षत को लेकर।

————शशिकांत सिंह

FWICE Warns Producers And Channels After Sawdhan India Show Accident

सावधान इंडिया  शो के  हादसे के बाद  एफडब्लूआइसीई ने निर्माताओं और चैनलों को दी चेतावनी

दोबारा  इस तरह की घटना वर्करों के साथ हुई तो प्रोड्यूसर और चैनल के खिलाफ दर्ज कराएंगे एफआईआर

मुम्बई, ‘सावधान इंडिया ‘शो के असिस्टेंट आर्ट डायरेक्टर प्रमोद कालेकर   की दुर्घटना में हुई मौत के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआइसीई)  ने तय किया है कि दोबारा इस तरह की घटना वर्करों के साथ हुई तो कंपनसेशन के अलावा

प्रोड्यूसर और चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। और जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होती हमारे वर्कर  उस प्रोड्यूसर और चैनल के साथ असहयोग करेंगे। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज की पहल पर “सावधान इंडिया ” शो के मृत असिस्टेंट आर्ट डायरेक्टर प्रमोद कालेकर के परिजन को  20 लाख रुपये की आर्थिक मदद  प्रोड्यूसर ने की थी और चैनल ने फेडरेशन के पत्र  को गंभीरता से लेते हुए इस शो की शूटिंग 15 दिन के लिए बंद कराते हुए साफ कह दिया था कि जब तक इस मुद्दे को क्लियर नहीं कराया जाता इस शो की शूटिंग नहीं होगी।और निर्माता का पेमेंट रोक दिया था। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआइसीई) के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी  बुधवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उक्त जानकारी दी।बुधवार को फेडरेशन के कार्यालय में आयोजित इस प्रेस कांफ्रेंस में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआइसीई) के  जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे,ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ,मुख्य सलाहकार शरद शेलार,अशोक पंडित और गजेंद्र चौहान  तथा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

इस अवसर पर श्री तिवारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि  फ़िल्म और टीवी शो की शूटिंग से जुड़े मंथली वर्करों के लिए एक महीने में चार अवकाश होना जरूरी है अगर किसी चैनल या प्रोड्यूसर ने ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ शख्त एक्शन लिया जाएगा। साथ ही कोरोना को ध्यान में रखते हुए वर्करों का कोविड इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंश होना जरूरी है। प्रोड्यूसर और चैनल को इस बात को ध्यान देना होगा। साथ ही देखा जाता है कि कई प्रोडक्शन हाउस वर्करों को शूटिंग के दौरान पौष्टिक आहार और शुध्द पानी तक नहीं देते। सेनिटाइजर  और शोसल डिस्टेंस भी कई सेटों पर नहीं रखा जाता। प्रेस कांफ्रेंस में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआइसीई) के जनरल सेक्रेटरी  अशोक दुबे ने कहा कि हमारे पांच लाख वर्कर हैं जिनका परिवार मिलाकर 20 से 25 लाख लोग हैं। उनको कोरोना काल में केंद्र या राज्य सरकार ने कोई मदद नहीं की बल्कि राज्य सरकार के कुछ माननीय मंत्रियों और नेताओं ने हमारी जॉच शुरू कर दी।हमारी संस्था गैर राजनीतिक संस्था है इसलिए हमने रजिस्ट्रार के पास संस्था का पूरा हिसाब- किताब देकर उन्हें संतुष्ट किया।

इस प्रेस कांफ्रेंस में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआइसीई)के ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ‘संजू भाई ‘ ने कहा कि आये दिन देखा जाता है कि प्रोड्यूसर या चैनल  टाइम से वर्करों को पेमेन्ट नहीं देते  हैं अब ऐसा नहीं होगा। इस प्रेस कांफ्रेंस में एफडब्लूआइसीई के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने  घोषणा की कि फ़िल्म और टेलीविजन  से जुड़े वर्करों के लिए केंद्र और राज्य सरकार की अनुमति के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महाराष्ट्र के कर्जत के समीप शेलू में दादा साहेब फाल्के गृह निर्माण योजना की शुरुआत हो रही है जिसमे फस्ट फेज में  दस हजार अस्सी घरों का निर्माण होने जा रहा है।इसका भूमि पूजन शिवरात्रि पर होगा। इस टाउनशिप में अस्पताल,स्कूल तथा अन्य सुविधा भी होगी। इस टाउनशिप में फ़िल्म और टीवी वर्करों के लिए काफी सस्ते दर पर 465 स्क्वायर फिट के फ्लैट बनाये जा रहे हैं।

इस प्रेस कांफ्रेंस में फेडरेशन के मुख्य सलाहकार शरद शेलार ने कहा कि फ़िल्म इंडस्ट्रीज के इतिहास में पहली बार सिने वर्करों के लिए इस तरह के फ्लैट बनाये जा रहे हैं  जो बहुत अच्छी बात है।फेडरेशन इसी तरह काम करे में फेडरेशन  के पदाधिकारियों के साथ हूँ। एफडब्लूआइसीई के मुख्य सलाहकार अशोक पंडित ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ऐसा नहीं है कि सब प्रोड्यूसर शिफ्ट से ऊपर काम नहीं करते ।कुछ प्रोड्यूसर ऐसे हैं जिनकी वजह से ये दिक्कत आरही है।मैं प्रोड्यूसर बॉडी से भी कहूंगा कि जो ऐसे प्रोड्यूसर हैं जो नियम का उलंघन  करते हैं  उन्हें पत्र देकर समझाने की कोशिश करें।

अगर वे नहीं समझते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें। इस अवसर पर एफडब्लूआइसीई के मुख्य सलाहकार गजेंद्र चौहान ने दादा साहेब फाल्के गृह निर्माण योजना की सराहना की।

——शशिकान्त

Actor VINOD YADAV’s Movie KARAM PUTRA First Look Released

अभिनेता विनोद यादव की भोजपुरी फ़िल्म ‘कर्म पुत्र’ का हुआ फ़र्स्ट लुक जारी

गुंडा फिल्म अभिनेता विनोद यादव ने हाल ही में अपनी नई भोजपुरी फिल्म कर्म पुत्र का टीजर और फास्ट लुक अपने जन्मदिन पर रिलीज किया है। इस फ़िल्म में विनोद का लुक काफी खूंखार नजर आ रहा है और फिल्म की स्टोरी भी काफी जबरदस्त दिखाई दे रही है अभी तो फ़िल्म का सिर्फ फर्स्ट लुक ही सामने आया है, जिसमें विनोद ने अपनी अभिनय का जौहर दिखा दिया है।

फिल्म में विनोद के अपोजिट माही खान नजर आ रही है, जो कि फिल्म के टीजर में कहीं पर भी नजर नहीं आए लेकिन कहा ये जा रहा है कि फ़िल्म में माही का किरदार काफी जबरदस्त होने वाला है।

माही ने कई फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम किया है। वे इस समय काफी व्यस्त नजर आ रही है। इस टीज़र लांच पर फ़िल्म से जुड़े सभी सदस्य नजर आए। इस फिल्म का निर्माण अन्नी फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है।

फिल्म के निर्देशक इकबाल बख्श है, जो कि पहले भी विनोद के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने विनोद को गुंडा फिल्म में बतौर अभिनेता डायरेक्ट किया था। फ़िल्म के निर्माता वी कुमार एवं सह निर्माता साक्षी विनोद यादव हैं। फ़िल्म का लेखन विकाश विश्वकर्मा, छायांकन संतोष सिंह, नृत्य निर्देशन रिक्की गुप्ता, एक्शन जावेद आर. शेख, संकलन मोहम्मद अख्तर, प्रोडक्शन मैनेजर आलोकप्रि गुप्ता हैं।

Little Known Facts About Tushita Choudhary

Tushita choudhary a finance graduate who worked with loads of corporate is all set with her debut song Kaali Gaadi ft Eshan masih Christ the fame of kamagraphy from India’s got talent.karan Johar’s favourite contestant who were called twice on India’s got talent.

As on call conversation with Tushita Choudhary

Where did you guys shot the video ?

Mussoorie

How was your experience?

It was spine chilling cold and I have to step out of the car and on road.but my production team was so amazing they took care of me like a baby.

The little birdie had told us that tushita is set to fir e another Banger in next week with viral singer from kolkata Saemy who had created history with his first song Papa rap another gully boy from khidirpur.

So guys don’t forget to watch Kaali gaddi ft Tushita Choudhary and Eshan Masih on Zee music channel

The song is sung by Aniket Sambyal

Music by San J

Directed by Sikandar Terms

Produced by Film Junkies and Photofit Entertainment.

      

Don’t forget to shower the love on cutie Tushita Choudhary

Director Pramod Shastri’s Pyar Toh Hona Hi Tha Witnessed Huge Audience At Anand Mandir Theatre in Varanasi for the second day as well

प्रमोद शास्त्री निर्देशित प्यार तो होना ही था देखने वाराणसी के आनन्द मंदिर में दूसरे दिन भी उमड़ा दर्शकों का हुजूम

अरविन्द अकेला कल्लू, यामिनी सिंह व कनक यादव जलवा मुंबई के बाद उत्तर प्रदेश में भी

भोजपुरी सिनेमा के डायनामिक डायरेक्टर प्रमोद शास्त्री निर्देशित भोजपुरी फ़िल्म प्यार तो होना ही था को मुम्बई के बाद उत्तर प्रदेश के आनन्द  मंदिर सिनेमा हॉल, वाराणसी में दूसरे दिन भी फ़िल्म देखने वाले दर्शकों भारी हुजूम देखने को मिला। यानि कि उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में भी मुंबई, गुजरात के बाद इस फ़िल्म को बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और बिहार में भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। निर्देशक प्रमोद शास्त्री की फ़िल्म प्यार तो होना ही था में अरविन्द अकेला कल्लू, यामिनी सिंह व कनक यादव का जलवा दिख रहा है। फ़िल्म को यूपी बिहार में भी बम्पर ओपनिंग मिली है। फ़िल्म प्यार तो होना ही था देखने वालों में गजब का उत्साह और जोश दिख रहा है। आपको बता दें कि यह फ़िल्म यूपी में 11 मार्च को ही रिलीज की गई है, पहले दिन भी फ़िल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला और लगातार दूसरे दिन भी यहां बनारस के आनंद मंदिर थिएटर में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। यह फ़िल्म आज से बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में भी रिलीज की गई है।

इस फ़िल्म का भव्य प्रीमियर वाराणसी के आनंद मंदिर थिएटर में किया गया। यह प्रीमियर बड़े पैमाने पर किया गया। जहां ढोल बाजे का इंतेजाम भी था।

इस प्रीमियर शो में निर्माता अमित हिंडोचा, निर्देशक प्रमोद शास्त्री, अभिनेता देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, संतोष पहलवान भी मौजूद थे। साथ ही फ़िल्म की टीम को प्रोत्साहित करने के लिए जाने माने फिल्म निर्माता निर्देशक महेश पांडेय भी आनन्द मंदिर में फ़िल्म देखने आए और जमकर तारीफ की।

आपको बता दें कि यह फ़िल्म 5 मार्च को मुम्बई और गुजरात में रिलीज की गई थी जहां इसे जबरदस्त उत्साह के साथ देखा गया था और अब 11 मार्च को यूपी में एवं 12 मार्च से बिहार झारखंड में रिलीज की गई है। इस फ़िल्म को सेंसर से यू सर्टीफिकेट मिला हुआ है।

हमेशा कुछ नया लेकर आने वाले डायरेक्टर प्रमोद शास्त्री इस बार भी भोजपुरिया दर्शकों के लिए एक अनूठी और पारिवारिक फ़िल्म लेकर आए हैं। सुपर स्टार अरविन्द अकेला कल्लू स्टारर फ़िल्म प्यार तो होना ही था को लोग खूब देख रहे हैं। युवा सुपरस्टार ‘अरविन्द अकेला कल्लू’ और निर्देशक ‘प्रमोद शास्त्री’ की दिल को छू लेने वाली भोजपुरी फिल्म “प्यार तो होना ही था” सभी को बहुत अच्छी लग रही है। लॉक डाउन के बाद कोरोना काल मे सिनेमाघर में इस तरह की भीड़ नजर आ रही है। इससे फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक का हौसला बुलंद है।

उल्लेखनीय है कि ए.सी.एच. एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के बैनर तले निर्मित की गई युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू और निर्देशक प्रमोद शास्त्री की हैट्रिक भोजपुरी फिल्म प्यार तो होना ही था की शूटिंग लखनऊ के रमणीय स्थलों पर की गई है। इस फिल्म का निर्माण निर्माता अमित हिंडोचा ने भव्य पैमाने पर किया है। काफी मंझे हुए फिल्म निर्देशक प्रमोद शास्त्री काफी सुलझे हुए फिल्म डायरेक्टर हैं। उन्होंने यह एक स्वस्थ मनोरंजक व संपूर्ण पारिवारिक फिल्म का निर्देशन किया है। हर वर्ग के दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर इस फिल्म की मेकिंग की है। भोजपुरिया दर्शकों के बीच एक बार फिर निर्देशक प्रमोद शास्त्री, नायक अरविन्द अकेला कल्लू की सुरपहिट जोड़ी खूब धमाल मचा रही है।

फ़िल्म के गाने और सीन बहुत ही शानदार हैं। कल्लू का एक से बढ़कर एक एक्शन भी देखने लायक है। बेहतरीन गानो से भरपूर यह फ़िल्म कल्लू के फैन्स के लिए यह एक तोहफा है।

   

फिल्म प्यार तो होना ही था के लेखक एस. के. चौहान, संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, एस. के. चौहान, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, प्रकाश बारूद हैं। छायांकन जगमिंदर सिंह जग्गी, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ दिनेश यादव, कला महेंद्र सिंह का है। कार्यकारी निर्माता दीपक सिंह, लाइन प्रोड्यूसर शाहनवाज हुसैन हैं। निर्माण सलाहकार कुमार विशाल वर्मा हैं। फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा व रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार अरविन्द अकेला कल्लू, यामिनी सिंह, कनक यादव, सुशील सिंह, देव सिंह, अनूप अरोरा, समर्थ चतुर्वेदी, बालेश्वर सिंह, रोहित सिंह मटरू, पुष्पा वर्मा, सुधा झा, अशोक शुक्ला, बबलू खान, चंदन कश्यप, आशीष हरपाल सिंह, दीपक सिंह, प्रकाश शर्मा, अजितेश पंडित आदि हैं।

TV actor Paras Madaan and Soumita Das who heads a production house got engaged on March 7th in a lavish ceremony in Siliguri

The couple hosted the ceremony at Mayfair Tea Resort in Siliguri. Surrounded by friends and family, the ceremony was a dazzling affair.According to Source, The celebrations commenced with the afternoon Ashirwad where the dress code was ‘Indian Bengali Traditional dhoti kurta & Benarasi Saree’. The Roka started at 8 pm and Paras & Soumita made a grand entry.

Paras says, “Since the roka is the first official ceremony in the wedding ethos, it was hard to select the right outfits as we did not want to go overboard and yet, look stunning at the same time. From the very beginning, we were both sure that we wanted something classy and an indo western fusion concept. We wanted to meander away from the regular colour palette. So, we did an extensive search and finally selected our outfits.” they both wore coordinated outfit,Paras is seen in a waist-length deep blue bandhgala kurta with golden embellishments, matched with stark-white pants and beige shoes designed  by Snehazz studio Neha Bansal & Soumita looked elegant in a peach and cream off-shoulder gown with shimmer embroidery by Roopvatika Raj Arora. The look was completed with a diamond necklace, matching bracelet, and earrings by Gangor Jewellers, make up done by 12x7salons Sangita Agarwal & the whole event managed by Purple Ideas Wedding Planner by Aman Gupta.

Paras was quoted by TOI as saying, “Seeing Soumita walking towards me decked up like a princess was a surreal experience. I felt like I was in a different world altogether. Of course, there were so many emotions going through us – love, anxiety, stress, overwhelming joy and happiness – because it was a life-changing moment and such a blissful feeling.”

The actor said that he cannot forget the look on their faces when they exchanged glances for the first time on their special day. He added that Soumita’s charming smile and glittering eyes won his heart over a million times.

   

Soumita shared two stunning pictures with her fiance Paras along with the caption, “The beginning of forever.”

We wish Paras and Soumita all the very best and hearty congratulations for the new journey.

Arunachal CM Inaugurates Don Bosco College Stadium

12 March 2021, Kolkata/ Itanagar (Arunachal Pradesh): Arunachal Pradesh Chief Minister, Pema Khandu, on Saturday inaugurated a sports stadium at the Don Bosco College at Jollang near Itanagar. The stadium, built at a cost of Rs 1.80 crores, is named in memory of chief minister’s late father and former chief minister, Dorjee Khandu, and would be used for hosting various state-level events and sports.

Chief Minister Pema Khandu lauded the efforts of Fr C C Jose, Director, of Don Bosco Colleges and other authorities of the institute for the successful completion of the stadium despite fund constraints. He said it is an example for others to follow across the state and urged the students to learn and adopt their indigenous culture and speak one’s mother language as much as possible.

“We are very thankful to Chief Minister Pema Khandu’s support in constructing the stadium. He had visited Don Bosco College in 2017 and had felt the need for a stadium in the college premises for the overall and harmonious growth of students. This stadium will now, not only be an asset of the college, but also of the entire state,” said Fr C C Jose.

The chief minister welcomed the gesture of the college authorities to allow the use of the stadium by the state government and other organizations for conducting various state and national level events. The Chief Minister has also called for a “feasibility study” for further expansion of the stadium so that it can host state, regional and national level events in the future.

Commenting on the recent 2021-22 state budget, Khandu said 2021 has been declared as the ‘Year of Education’. He said the government’s top priority this year would be overhauling the education sector. “We have kept budget provisions of about Rs 1,000 crore for education. We will develop and create infrastructure wherever needed, especially in rural and interior places,” he said.

The Chief Minister of Arunachal Pradesh, Sri Pema Khandu, felicitating Fr C C Jose of Don Bosco College at the inauguration of Don Bosco Stadium.

The Chief Minister of Arunachal Pradesh, Sri Pema Khandu, inaugurated the Don Bosco Stadium at Jullang, Itanagar, along with Father C C Jose and other officials and staff of Don Bosco.


The chief minister expressed his gratitude to the Don Bosco College and organizations like the Rama Krishna Mission, Vivekananda Kendra and others for producing many thinkers, doctors, engineers, civil servants, scholars and entrepreneurs. He appealed to the students to come back to the state after completing their professional and university courses and serve the people of the state.

अरुणाचल के मुख्यमंत्री ने डॉन बॉस्को कॉलेज के स्पोर्ट्स स्टेडियम का किया उद्घाटन

12 मार्च 2021, कोलकाता/ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश): अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शनिवार को ईटानगर के निकट जोलांग में डॉन बॉस्को कॉलेज में स्पोर्ट्स स्टेडियम का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री के दिवंगत पिता और पूर्व मुख्यमंत्री, दोरजी खांडू की स्मृति में इस स्टेडियम का नामकरण किया गया है। 1.80 करोड़ रुपये की लागत से इस स्टेडियम का निर्माण किया गया है, इसका उपयोग विभिन्न राज्य स्तरीय खेलों की मेजबानी करने के लिए किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने फंड की कमी के बावजूद स्टेडियम के सफल निर्माण के लिए डॉन बॉस्को कॉलेज के निदेशक फ्रा. सीसी जोस एवं अन्य अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कठिन प्रयास को सफल बनाने के कारण यह राज्य दूसरे राज्यों के लिए एक नया रोल मॉडल बन गया है। इस मौके पर उन्होंने कॉलेज के छात्रों से अपनी स्वदेशी संस्कृति को सीखने और अपनाने के साथ यथासंभव जितना ज्यादा हो सके, मातृभाषा में एक दूसरे के साथ वार्तालाप करने का आग्रह किया।

इस मौके पर डॉन बॉस्को कॉलेज के निदेशक फ्रा. सीसी जोस ने कहा, स्टेडियम को बनाने में मुख्यमंत्री पेमा खांडू के सहयोग के लिए हम उनका तहे दिल से आभार प्रकट करते हैं। जिन्होंने 2017 में डॉन बॉस्को कॉलेज का दौरा किया था और उस समय छात्रों के समग्र और सामंजस्यपूर्ण विकास के लिए कॉलेज परिसर में एक भव्य स्टेडियम की आवश्यकता महसूस की थी। यह स्टेडियम न केवल इस कॉलेज की संपत्ति होगी, बल्कि पूरे राज्य के विभिन्न जगहों में होनेवाले खेलकूद का आयोजन भी इस स्टेडियम में होगा।

इधर मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार और अन्य संगठनों द्वारा विभिन्न राज्य और राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए इस स्टेडियम के उपयोग की अनुमति देने के लिए कॉलेज अधिकारियों से मिली सहमति का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने इस स्टेडियम को और वृहद आकार देने के लिए विस्तृत अध्ययन करने का भी आह्वान किया है, जिससे भविष्य में यह राज्य बड़े स्तर पर क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाले खेलकूद की मेजबानी कर सके।

वर्ष 2021-22 के राज्य के बजट पर टिप्पणी करते हुए श्री खांडू ने कहा, वर्ष 2021 को ‘शिक्षा का वर्ष’ घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता शिक्षा के क्षेत्र में विशेष जोर देने को लेकर है। हमने शिक्षा के लिए लगभग 1,000 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान रखा गया हैं। सरकार की तरफ से हम आश्वस्त करते हैं कि जहां भी जरूरत होगी, खासतौर पर ग्रामीण और अति ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के प्रसार के लिए उन इलाकों के बुनियादी ढांचे का विकास और निर्माण करेंगे।

मुख्यमंत्री ने इस संस्थान के जरिये कई हितैषियों, डॉक्टरों, इंजीनियरों, सिविल सेवकों, विद्वानों और उद्यमियों को समाज को प्रदान कर समाज का उपकार करने के लिए डॉन बॉस्को कॉलेज, राम कृष्ण मिशन, विवेकानंद केंद्र और संगठनों जैसे संगठनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने संस्थान के छात्रों से विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों से अपनी शिक्षा को पूरा करने के बाद राज्य में वापस आकर राज्य के लोगों की सेवा करने की अपील की, जिससे समाज के लोगों की और ज्यादा भलाई हो सके।

Cassette An Ashar Anis Khan Musical is a cinematic experience in itself

Independent Music and Independent Artists are putting their heart and soul to give the best of content. Indian music composer and producer Ashar Anis Khan’s upcoming music album Cassette is not just a song but a whole film of 4 mins 30 second.

Speaking to our correspondent Khan Said, ‘I believe in content and story telling. Visual medium is the strongest asset we have in todays world, its not just limited to dance numbers or regular stuff i want to tell stories and give cinematic experience to the audience. Ashar is glad that he could do that and hopefully it will be out soon.

Ashar is now shooting the second schedule and then in few weeks it will be out and he hope their team will be able to make you all happy and give you wonderful content’

—Fame Media

The Beautiful Rendition Of Love With Gorgeous Sona Sharma On Zee Music

Age is just a number it’s proved by Indian women now a days.

The beautiful sona sharma who won many heart from the reality show of zee tv’ dilli darling had proved this.

Being a Cancer Survivor she had done great job in the latest music video of zee music which is sung by HIMANSHU JAIN and penned by SAYAM & MOHIT the duo composer and music director.

Sona who is fighting her battle with cancer and a true example of womanhood being an Entrepreneur Model Actor as well as a Household Mother she is the true example of women empowerment who won loads of women’s achiver award and walked ramp for numerous designer and also the brand ambassador of apparel and lifestyle brands.

We salute her for being a sport and an example to the Indian women.

Video is made by Team Film Junkies who are doing really great in the field of music and doing Tremendous work.this will be Sona’s third project with the team.

The birdie had informed us they are cooking up some really big project with Atif Aslam’s new rendition.

  

If you had not seen the video yet so go and check her video link and share your valuable comments.